उत्तर प्रदेश के लखनऊ में अगले महीने ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट होने जा रहा है। इसके पहले योगी आदित्यनाथ मुंबई के दौरे पर हैं। योगी आदित्यनाथ समिट के लिए स्थानीय निवेशकों को आमंत्रित करने के साथ-साथ नोएडा में बनने वाले फिल्म सिटी को लेकर फिल्मी दुनिया के हस्तियों से मुलाकात कर रहे हैं। इस बीच महाराष्ट्र कॉन्ग्रेस के नेता और पूर्व सांसद हुसैन दलवई ने यूपी के सीएम योगी पर विवादास्पद टिप्पणी की है। उन्होंने योगी आदित्यनाथ को भगवा कपड़ों का त्याग कर मॉडर्न बनने की सलाह दी है।
कॉन्ग्रेस नेता हुसैन दलवई ने पत्रकारों से मराठी में बातचीत करते हुए योगी आदित्यनाथ के भगवा वस्त्र पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि इंडस्ट्री आधुनिकता का प्रतीक है इसलिए उन्हें (योगी आदित्यनाथ) को भगवा कपड़े छोड़कर आधुनिक कपड़े पहनने चाहिए। दलवई ने कहा कि उन्हें हर दिन धर्म की बात नहीं करनी चाहिए। भगवा कपड़े नहीं पहनने चाहिए और थोड़ा मॉडर्न हो जाना चाहिए।
भाजपा नेता राम कदम ने हुसैन दलवई के बयान पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने दलवई के बयान को देश के साधु-संतो का अपमान करार दिया। उन्होंने ट्विटर पर लिखा कि कॉन्ग्रेस का हिंदू विरोधी चेहरा एक बार फिर सामने आ गया है।
#काँग्रेस नेताने @myogiadityanath योगीजीं को कहा भगवे वस्त्र नही मॉडरन कपडे पेहने..
— Ram Kadam (@ramkadam) January 5, 2023
काँग्रेस ने किया साधू संतो के वस्त्र का अपमान…
काँग्रेस का असली हिंदू विरोधी चेहरा आया फिर एक बार सामने.
एक अन्य ट्वीट में राम कदम ने कॉन्ग्रेस नेता दलवई के वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, “कॉन्ग्रेस पार्टी और उनके नेताओं को हिंदू धर्म के सनातनी पवित्र भगवे रंग से इतनी नफरत क्यों ?” उन्होंने लिखा कि भगवा रंग साधु-संतो का पहनावा मात्र नहीं है बल्कि त्याग, बलिदान, सेवा, ज्ञान, शुद्धता एवं आध्यात्म का परिचायक भी है।
राम कदम ने लिखा कि कन्ग्रेस को सिर्फ चुनाव के समय हिंदू धर्म तथा हिंदू लोगों की याद आती है।
काँग्रेस नेता और उनके दल को हिंदू धर्म के सनातनी पवित्र भगवे रंग से इतनी नफरत क्यों ?
— Ram Kadam (@ramkadam) January 5, 2023
हमारी ध्वजा का रंग तथा हमारे साधू संतो का केवल वह पेहराव नही , बल्की त्याग बलिदान सेवा ज्ञान शुद्धता ऐव अध्यात्म का परिचायक है
चुनाव के समय हिंदू धर्म तथा हिंदू लोग कोंग्रेस को स्मरण आते pic.twitter.com/uBH1ZNAvJz
ताजा जानकारी मिलने तक योगी आदित्यनाथ की उद्योगपतियों के साथ बैठक चल रही है। मुंबई में उनका रोड शो होने वाला है। जानकारी के मुताबिक उनके कैबिनेट के दूसरे मंत्री भी निवेशकों को आकर्षित करने के लिए देश के बड़े-बड़े महानगरों में रोड शो निकालने वाले हैं।