महाराष्ट्र में एनसीपी नेता नवाब मलिक के इस्तीफे की माँग करने वाले भाजपा नेताओं को राज्य पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। इन नेताओं में राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस समेत कई पार्टी नेता और राज्य मंत्री शामिल हैं। ये सभी नेता ‘अंडरवर्ल्ड से नवाब मलिक के कनेक्शन’ को लेकर इस्तीफे की माँग कर रहे थे। इसी बाबत इन्होंने आज विरोध प्रदर्शन में एक मार्च भी किया जो कि भायखला के जीजामाता चौक से शुरू होकर और मुंबई के आजाद मैदान में समाप्त हुआ। इसी बीच खबर आई कि महाराष्ट्र पुलिस ने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को हिरासत में ले लिया।
LIVE Speaking at @BJP4Mumbai’s massive protest #NawabHataoDeshBachao at Azad Maidan, Mumbai !#Mumbai #Maharashtra #AzadMaidan https://t.co/ZU4diU8EJt
— Devendra Fadnavis (@Dev_Fadnavis) March 9, 2022
भाजपा नेताओं को फँसाने की साजिश रच रही उद्धव सरकार: पूर्व CM का दावा
बता दें कि राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री फडणवीस इस मार्च को करने से पहले संसद में भी नवाब मलिक के इस्तीफे की माँग रख चुके हैं। उन्होंने तीन मार्च से शुरू हुए बजट सत्र के दौरान हर दिन विधानसभा के अंदर नवाब मलिक के इस्तीफे की माँग की। इतना ही नहीं उन्होंने विधानसभा में एक पेन ड्राइव दिखाते हुए दावा किया था कि इस पेन ड्राइव में 125 घंटे की रिकॉर्डिंग है। जिसे देख पता चलता है कि कैसे राज्य सरकार उन्हें और अन्य भाजपा नेताओं (गिरीश महाजन, सुधीर मुनगंटीवार, चंद्रकांत पाटिल, जयकुमार रावल और चंद्रशेखर बावनकुले) को फँसाने के लिए साजिश रच रही है। फडणवीस ने इस दौरान आरोप लगाया कि इस साजिश में राज्य के कुछ पुलिस वाले भी शामिल हैं, इसलिए वह चाहते हैं कि पूरे मामले में सीबीआई अपनी जाँच करे।
Devendra Fadnavis accuses the MVA government of framing BJP leaders in fake cases, hands over 125 hours of video ‘proof’ to Maha speakerhttps://t.co/SeZjsCnqTG
— OpIndia.com (@OpIndia_com) March 9, 2022
संजय राउत ने केंद्रीय एजेंसियों पर लगाया आरोप
विधानसभा में भाजपा नेता के सनसनीखेज आरोपों पर शिवसेना नेता संजय राउत की प्रतिक्रिया आई। उन्होंने फडणवीस के सभी आरोपों को बेबुनियाद बताते हुए खारिज किया और अपने राज्य की पुलिस की तारीफ करते हुए कहा कि महाराष्ट्र में किसी के भी खिलाफ झूठे आरोपों के तहत मामले दर्ज नहीं किए जाते। इसके बाद उन्होंने केंद्रीय एजेंसियों पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा, एनसीबी, सीबीआई और ईडी जैसी राष्ट्रीय एजेंसियाँ बीजेपी से झूठ बोलने की ट्रेनिंग लेती हैं।
Instead of taking resignation of Minister Nawab Malik,
— @OfficeOfDevendra (@Devendra_Office) March 9, 2022
MVA Government detained Former CM @Dev_Fadnavis and BJP leaders who was demanding action against killers of Mumbaikars..#NawabHataoDeshBachao pic.twitter.com/S3jkUKkozM
उल्लेखनीय है कि कुछ दिन पहले दाऊद इब्राहिम कनेक्शन और मनी लांड्रिंग मामले में ईडी ने नवाब मलिक को हिरासत में लिया था। इसके बाद से ही भाजपा नेता, मलिक के इस्तीफे की माँग कर रहे थे और उद्धव सरकार पर इसके लिए दबाव बनाया जा रहा था। वहीं, एनसीपी ने अपने बयान में कहा था कि वो चाहे जो हो नवाब मलिक से इस्तीफा नहीं लेगी।