Saturday, July 27, 2024
Homeराजनीतिक्या 'नवाब प्रेम' में डूबेगी उद्धव सरकार: हिरासत में लिए गए पूर्व CM फडणवीस,...

क्या ‘नवाब प्रेम’ में डूबेगी उद्धव सरकार: हिरासत में लिए गए पूर्व CM फडणवीस, दिखाई थी 125 घंटे की रिकॉर्डिंग वाली पेन ड्राइव

एनसीपी नेता नवाब मलिक के इस्तीफे की माँग करने वाले भाजपा नेताओं को राज्य पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। इन नेताओं में राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस समेत कई पार्टी नेता और राज्य मंत्री शामिल हैं। 

महाराष्ट्र में एनसीपी नेता नवाब मलिक के इस्तीफे की माँग करने वाले भाजपा नेताओं को राज्य पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। इन नेताओं में राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस समेत कई पार्टी नेता और राज्य मंत्री शामिल हैं। ये सभी नेता ‘अंडरवर्ल्ड से नवाब मलिक के कनेक्शन’ को लेकर इस्तीफे की माँग कर रहे थे। इसी बाबत इन्होंने आज विरोध प्रदर्शन में एक मार्च भी किया जो कि भायखला के जीजामाता चौक से शुरू होकर और मुंबई के आजाद मैदान में समाप्त हुआ। इसी बीच खबर आई कि महाराष्ट्र पुलिस ने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को हिरासत में ले लिया।

भाजपा नेताओं को फँसाने की साजिश रच रही उद्धव सरकार: पूर्व CM का दावा

बता दें कि राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री फडणवीस इस मार्च को करने से पहले संसद में भी नवाब मलिक के इस्तीफे की माँग रख चुके हैं। उन्होंने तीन मार्च से शुरू हुए बजट सत्र के दौरान हर दिन विधानसभा के अंदर नवाब मलिक के इस्तीफे की माँग की। इतना ही नहीं उन्होंने विधानसभा में एक पेन ड्राइव दिखाते हुए दावा किया था कि इस पेन ड्राइव में 125 घंटे की रिकॉर्डिंग है। जिसे देख पता चलता है कि कैसे राज्य सरकार उन्हें और अन्य भाजपा नेताओं (गिरीश महाजन, सुधीर मुनगंटीवार, चंद्रकांत पाटिल, जयकुमार रावल और चंद्रशेखर बावनकुले) को फँसाने के लिए साजिश रच रही है। फडणवीस ने इस दौरान आरोप लगाया कि इस साजिश में राज्य के कुछ पुलिस वाले भी शामिल हैं, इसलिए वह चाहते हैं कि पूरे मामले में सीबीआई अपनी जाँच करे।

संजय राउत ने केंद्रीय एजेंसियों पर लगाया आरोप

विधानसभा में भाजपा नेता के सनसनीखेज आरोपों पर शिवसेना नेता संजय राउत की प्रतिक्रिया आई। उन्होंने फडणवीस के सभी आरोपों को बेबुनियाद बताते हुए खारिज किया और अपने राज्य की पुलिस की तारीफ करते हुए कहा कि महाराष्ट्र में किसी के भी खिलाफ झूठे आरोपों के तहत मामले दर्ज नहीं किए जाते। इसके बाद उन्होंने केंद्रीय एजेंसियों पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा, एनसीबी, सीबीआई और ईडी जैसी राष्ट्रीय एजेंसियाँ ​​बीजेपी से झूठ बोलने की ट्रेनिंग लेती हैं।

उल्लेखनीय है कि कुछ दिन पहले दाऊद इब्राहिम कनेक्शन और मनी लांड्रिंग मामले में ईडी ने नवाब मलिक को हिरासत में लिया था। इसके बाद से ही भाजपा नेता, मलिक के इस्तीफे की माँग कर रहे थे और उद्धव सरकार पर इसके लिए दबाव बनाया जा रहा था। वहीं, एनसीपी ने अपने बयान में कहा था कि वो चाहे जो हो नवाब मलिक से इस्तीफा नहीं लेगी।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

प्राइवेट सेक्टर में भी दलितों एवं पिछड़ों को मिले आरक्षण: लोकसभा में MP चंद्रशेखर रावण ने उठाई माँग, जानिए आगे क्या होंगे इसके परिणाम

नगीना से निर्दलीय सांसद चंद्रशेखर आजाद ने निजी क्षेत्रों में दलितों एवं पिछड़े वर्गों के लिए आरक्षण लागू करने के लिए एक निजी बिल पेश किया।

‘तुम कोटा के हो ब#$द… कोटा में रहना है या नहीं तुम्हें?’: राजस्थान विधानसभा में कॉन्ग्रेस विधायक ने सभापति और अधिकारियों को दी गाली,...

राजस्थान कॉन्ग्रेस के नेता शांति धारीवाल ने विधानसभा में गालियों की बौछार कर दी। इतना ही नहीं, उन्होंने सदन में सभापति को भी धमकी दे दी।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -