महाराष्ट्र में जारी लाउडस्पीकर विवाद में अब महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) ने शिवसेना भवन के बाहर लाऊडस्पीकर पर हनुमान चालीसा बजाया। यह कार्यक्रम रामनवमी के मौके पर किया गया था। इस मौके पर MNS द्वारा लगाए गए पोस्टरों में राज ठाकरे को बाल ठाकरे की विरासत सँभालने वाला बताया गया है। इस मौके पर हनुमान चालीसा बजा रहे वाहन को भी पुलिस ने जब्त कर लिया।
मनसेचं भोंगा आणि हनुमान चालीसा पॅटर्न सुरूच आहे. आज श्रीराम नवमीच्या दिवशी मनसेने थेट दादर येथील शिवसेना भवनसमोर भोंगा लावून हनुमान चालीसा लावली. मनसे नेते यशवंत किल्लेदार आणि मनसे कार्यकर्त्यांना पोलिसांनी ताब्यात घेतलं आहे.#Lokmat #MaharashtraNews #RajThackeray #ShivsenaBhavan pic.twitter.com/wUQl73PVPc
— Lokmat (@lokmat) April 10, 2022
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शिवसेना भवन के आगे भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। वो गाड़ी भी पुलिस द्वारा ज़ब्त कर ली गई है जिस पर लाउडस्पीकर में हनुमान चालीसा बजाया जा रहा था। इस कार्यक्रम के आयोजक मनसे नेता यशवंत किल्लेकार को भी हिरासत में ले लिया गया है। उन्हें शिवाजी पार्क थाने में रखा गया है।
श्रीराम नवमीच्या दिवशी महाराष्ट्र नवनिर्माण सेनेच्या 'श्रीराम रथा'ला पोलिसांनी रोखलं. दादरमध्ये महाराष्ट्र सैनिकांना पोलिसांनी अटक केली.#रामनवमी #RamNavami #MNSAdhikrut pic.twitter.com/gg4QSAwK2d
— MNS Adhikrut – मनसे अधिकृत (@mnsadhikrut) April 10, 2022
इस अवसर पर मनसे ने श्रीराम रथ यात्रा भी निकाली थी। इस यात्रा को भी पुलिस ने दादर इलाके में रोक दिया है। हिरासत में लिए गए कार्यकर्ताओं ने महाराष्ट्र सरकार के इस कदम को सत्ता का दुरूपयोग बताया है। MNS के मुताबिक, यह रामराज्य का अपमान है।
आदित्य ठाकरे नेइसे बताया मनसे का स्टंट
शिवसेना भवन पर हनुमान चालीसा बजाने के मनसे के कार्यक्रम को आदित्य ठाकरे ने स्टंट बताया है। उन्होंने कहा, “जो पार्टी खत्म हो चुकी है उसके ऐसे स्टंट को हम भाव नहीं देते।”
गौरतलब है कि महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के प्रमुख राज ठाकरे ने गुड़ी पाड़वा (हिन्दु नववर्ष) के मौके पर शिवाजी पार्क में आयोजित एक रैली में कहा था कि मस्जिदों में लाउडस्पीकर इतनी तेज आवाज में क्यों बजाए जाते हैं ? अगर इसे नहीं रोका गया तो मस्जिदों के बाहर स्पीकर पर अधिक तेज आवाज में हनुमान चालीसा बजाया जाएगा।”