केरल के मुख्यमंत्री पिनरई विजयन की बेटी की शादी में बतौर वीआईपी गेस्ट बनकर आने वाला मोहम्मद हाशिम RSS कार्यकर्ता सुरेश बाबू की हत्या का दोषी है। कुछ दिन पहले ही हाशिम परोल पर रिहा हुआ और 15 जून को उसने सीएम की बेटी वीणा और सीपीएम नेता मो रियास की शादी अटेंड की।
गौरतलब है कि 15 जून को हुई वीणा और सीपीएम नेता मोहम्मद रियाज की शादी में कुछ खास लोग शामिल हुए थे। ऐसे में मोहम्मद हाशिम उन्हीं खास 50 लोगों की सूची में था, जिन्हें शादी के लिए आमंत्रित किया गया।
मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि हाशिल मोहम्मद रियाज का कजन है। मोहम्मद हाशिम को सुप्रीम कोर्ट ने त्रिशूर में आरएसएस कार्यकर्ता की हत्या के आरोप में 7 साल की सजा सुनाई है और फिलहाल वह कोरोना महामारी के कारण जेल से बाहर है।
अब इसी मामले के संबंध में भाजपा ने सीएम पिनरई विजयन से जवाब माँगा है। एक फेसबुक पोस्ट में भाजपा नेता संदीप जी वरियर ने लिखा, “क्या एक हत्या का दोषी मोहम्मद हाशिम शादी में शामिल हुआ था? सीएम को जवाब देना चाहिए। क्या एक हत्या का दोषी, जो परोल पर बाहर है, वो शादी में शामिल हुआ?”
उन्होंने लिखा, “सुप्रीम कोर्ट ने 2017 में इसे 7 साल जेल की सजा सुनाई थी। वह कोरोना महामारी के कारण परोल पर बाहर है। कोई अपराधी आधिकारिक सरकारी आवास पर कैसे आ सकता है और सीएम के साथ कंधे से कंधा मिलाकर कैसे चल सकता है। यह एक बड़ी सुरक्षा चूक है। वो भी तब जब सीएम के पास गृह विभाग भी है। मोहम्मद हाशिम ने त्रिसूर में आरएसएस कार्यकर्ता सुरेश बाबू की हत्या की थी।”
इसके अलावा, केरल भारतीय जनता पार्टी की नेता शोभा सुरेंद्रन ने भी एक हत्यारे की अपने आधिकारिक निवास पर मेहमान नवाजी करने पर CM पिनरई विजयन की आलोचना की।
Mohammed Hashim, murderer of RSS Karyakarta Shri. Suresh Babu, & convicted by Supreme Court for the same, attended the marriage of @CMOKerala Pinarayi Vijayan’s daughter at Chief Minister’s official residence. He was one among the 50 special invitees. Shocking! pic.twitter.com/DPAovrF13I
— Sobha Surendran (@SobhaBJP) June 15, 2020
यहाँ बता दें कि लॉकडाउन के समय में हुई वीणा और रियाज की शादी, दोनों की दूसरी शादी है। वीणा ने इससे पहले तिरुवनंतपुरम के एक वकील सुनीश से शादी की थी। इस दौरान दोनों को एक बेटा भी हुआ। लेकिन 2015 में किसी कारणवश उनका तलाक हो गया।
इसी प्रकार रियास ने पहली शादी कालिकट विश्वविद्यालय की सिंडिकेट सदस्य डॉ समीहा सैथलवी से की थी। इसके बाद दोनों के दो पुत्र हुए लेकिन साल 2015 में इनका तलाक हो गया। रियास की पहली पत्नी ने उनके ऊपर घरेलू हिंसा के आरोप लगाए थे।
उल्लेखनीय है कि लगभग एक दशक तक आईटी सेक्टर में काम करने वाली मुख्यमंत्री पिनरई विजयन की बेटी वीणा एक उद्यमी है। जिन्होंने हाल में EXALOGIC SOLUTION नाम की फर्म की शुरुआत की थी। लेकिन पिछले दिनों वह यूएस कंपनी Sprinklr के कारण चर्चा में रहीं।
कॉन्ग्रेस ने उन पर आरोप लगाया था कि उनके उस स्प्रिंकलर नाम की कंपनी के मैनेजमेंट के साथ करीबी संबंध थे, जिसे सीपीएम ने कोरोना रोगियों का डेटा रिकॉर्ड करने का काम सौंपा था।
कॉन्ग्रेस नेता पीटी थॉमस ने वीणा पर आरोप लगाते हुए कहा था कि Exalogic solution का एकदम से गायब हो जाना दर्शाता है कि केरल सरकार की स्प्रिंकलर के साथ क्या डील थी।
वहीं, रियास के बारे में बता दें कि वह आईपीएस अधिकारी पीएम अब्दुल खादर का बेटा है। उन्हें साल 2017 में DYFI ने बतौर अध्यक्ष नियुक्त किया था। उन्होंने साल 2009 में सीपीएम की ओर से कोझिकोड लोकसभा सीट के लिए चुनाव लड़ा था। मगर, यूडीएफ के एमके राघवन ने उन्हें 800 वोटों से हरा दिया था। इसके बाद वह बीफ कुकिंग प्रोटेस्ट के मामले में बढ़ चढ़कर एनडीए सरकार द्वारा लाए मसौदे का विरोध करते नजर आए थे।