नेशनल हेराल्ड (National Herald) मनी लॉन्ड्रिंग (Money Laundering) मामले में पूछताछ के लिए कॉन्ग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गाँधी (Soniya Gandhi) आज (21 जुलाई) प्रवर्तन निदेशालय (ED) के सामने पेश होना है। वह ED कार्यालय पहुँच गई हैं। उनके साथ प्रियंका गाँधी (Priyanka Gandhi) भी हैं।
Delhi | Congress interim president Sonia Gandhi, accompanied by her daughter Priyanka Gandhi Vadra, leaves her residence for the ED office #NationalHeraldCase pic.twitter.com/n2KqP2ZqTm
— ANI (@ANI) July 21, 2022
इंडिया टुडे के मुताबिक, ED अधिकारियों ने बताया है कि अगर पूछताछ के दौरान सोनिया गाँधी की तबीयत खराब होती है तो उन्हें वापस जाने दिया जाएगा। वहीं, उनके स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए दूसरे कमरे में एक मेडिकल ऑफिसर को बैठाया जाएगा। वहाँ प्रियंका गाँधी भी मौजूद रहेंगी। पूछताछ के दौरान सोनिया गाँधी के साथ उनके वकील को मौजूद रहने की अनुमति नहीं है।
इधर ED से पूछताछ को लेकर कॉन्ग्रेस नेताओं ने संसद से लेकर सड़क तक बवाल किया है। लोकसभा में भारी हंगामे के बाद सदन की कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी है। वहीं, देश भर में कॉन्ग्रेस के कार्यकर्ता ED द्वारा सोनिया गाँधी से पूछताछ का विरोध करते हुए सड़कों पर उतर आए हैं। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पुलिस ने विरोध के कारण हिरासत में ले लिया है।
#WATCH Patna, Bihar | As part of nationwide protest, Congress workers, NSUI hold protest in support of Sonia Gandhi who has been summoned by ED in National Herald case pic.twitter.com/t2hKAE5fB9
— ANI (@ANI) July 21, 2022
विपक्ष की ओर से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार यशवंत सिन्हा ने कहा है कि ED नेताओं को परेशान कर रही है। उन्होंने कहा कि ED के अधिकारियों को सोनिया गाँधी से पूछताछ के लिए उनके घर जाना चाहिए था। उधर लोकसभा में केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने विरोध प्रदर्शन पर सवाल उठाते हुए कहा, “कानून के समक्ष सब बराबर है। क्या कॉन्ग्रेस अध्यक्ष कोई महामानव हैं?” कॉन्ग्रेसियों ने संसद परिसर में भी पूछताछ का विरोध किया।
#WATCH Delhi | Congress workers detained in the wake of protest over ED probe against Sonia Gandhi in National Herald case pic.twitter.com/4XbRQuhCZA
— ANI (@ANI) July 21, 2022
सोनिया गाँधी से पूछताछ के विरोध में कॉन्ग्रेस नेता मनिकम टैगोर (Manickam Tagore) ने 20 जुलाई की रात ट्वीट किया, “अकबर रोड स्थित कॉन्ग्रेस मुख्यालय को शाह पुलिस ने बंद कर दिया है। ऐसा इसलिए किया गया, क्योंकि वे कॉन्ग्रेस कार्यकर्ताओं की ताकत और उनकी प्रतिबद्धता से वाकिफ हैं।”
Congress office HQ in Akbar Road but now closed by shah police…. They know the strength of Congress workers and their commitment. 💪🏻🇮🇳 pic.twitter.com/ftUmLxFP5M
— Manickam Tagore .B🇮🇳✋மாணிக்கம் தாகூர்.ப (@manickamtagore) July 20, 2022
पुलिस ने अकबर रोड पर बैरिकेडिंग कर दी है। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेता और सांसद पहले से ही दिल्ली में मौजूद हैं। कॉन्ग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने बुधवार (20 जुलाई 2022) शाम को राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के आवास पर बैठक की।
अशोक गहलोत ने ट्वीट किया, “सीनियर कॉन्ग्रेस लीडर, राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे जी के निवास पर मीटिंग हुई, जिसमें किस तरह विपक्ष की आवाज को कुचला जा रहा है, ईडी निशाना बना रही है उसके खिलाफ सभी ने रोष प्रकट किया और गुरुवार को कॉन्ग्रेस अध्यक्ष सोनिया गाँधी जी के साथ पूरी कॉन्ग्रेस एकजुट होकर खड़ी रहेगी।”
सीनियर कांग्रेस लीडर,राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे जी के निवास पर मीटिंग हुई जिसमें किस तरह विपक्ष की आवाज को कुचला जा रहा है,ED टार्गेट बना रही है उसके खिलाफ सभी ने रोष प्रकट किया और कल कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी जी के साथ पूरी कांग्रेस एकजुट होकर खड़ी रहेगी। pic.twitter.com/VYcviFimSO
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) July 20, 2022
कॉन्ग्रेस महासचिव जयराम रमेश बुधवार को ट्वीट किया था, “मोदी-शाह की जोड़ी द्वारा हमारे शीर्ष नेतृत्व के खिलाफ जिस प्रकार से राजनीतिक प्रतिशोध जारी है, उसके विरुद्ध कॉन्ग्रेस पार्टी अपनी नेता श्रीमती सोनिया गाँधी के साथ सामूहिक एकजुटता व्यक्त करते हुए कल देश भर में प्रदर्शन करेगी।”
मोदी-शाह की जोड़ी द्वारा हमारे शीर्ष नेतृत्व के खिलाफ जिस प्रकार से राजनीतिक प्रतिशोध जारी है, उसके विरुद्ध कांग्रेस पार्टी अपनी नेता श्रीमती सोनिया गांधी के साथ सामूहिक एकजुटता व्यक्त करते हुए कल देश भर में प्रदर्शन करेगी।
— Jairam Ramesh (@Jairam_Ramesh) July 20, 2022
जयराम रमेश ने गुरुवार को कहा, “हम समझते हैं कि सरकार कॉन्ग्रेस को महँगाई, बेरोजगारी जैसे जरूरी मुद्दों पर जनता की आवाज उठाने से रोकने के लिए ED का इस्तेमाल कर रही है, पर हम बिना डरे और झुके देश की जनता द्वारा सरकार से कड़े सवाल पूछने के कर्तव्य को निभाते रहेंगे।”
उन्होंने कहा, “मीडिया को कॉन्ग्रेस कार्यालय में आने से रोका जा रहा है। किसी भी अन्याय के खिलाफ अहिंसात्मक गाँधीवादी ‘सत्याग्रह’ हर भारतीय का संवैधानिक अधिकार है, लेकिन सत्ता के अहंकार में मोदी सरकार यह हक़ भी हमसे छीनने की कोशिश कर रही है। यह कॉन्ग्रेस पर नहीं भारत के महान लोकतंत्र पर हमला है।”
गौरतलब है कि इससे पहले राहुल गाँधी से ईडी की पूछताछ के वक्त कॉन्ग्रेस पार्टी ने दिल्ली की सड़कों पर विरोध प्रदर्शन किया था। दिल्ली की सड़कों को बंद करके कॉन्ग्रेसियों ने राहुल के समर्थन में नारेबाजी की थी और सड़क पर खूब हल्ला किया था। इसके बाद दिल्ली पुलिस द्वारा उन्हें हिरासत में ले लिया गया था।