Saturday, April 27, 2024
Homeराजनीतिनेशनल हेराल्ड केस में ED के सामने हाजिर हुईं सोनिया गाँधी, सदन से सड़क...

नेशनल हेराल्ड केस में ED के सामने हाजिर हुईं सोनिया गाँधी, सदन से सड़क तक हुड़दंग पर उतरे कॉन्ग्रेसी

लोकसभा में केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने विरोध प्रदर्शन पर सवाल उठाते हुए कहा, "कानून के समक्ष सब बराबर है। क्या कॉन्ग्रेस अध्यक्ष कोई महामानव हैं?" कॉन्ग्रेसियों ने संसद परिसर में भी पूछताछ का विरोध किया।

नेशनल हेराल्ड (National Herald) मनी लॉन्ड्रिंग (Money Laundering) मामले में पूछताछ के लिए कॉन्ग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गाँधी (Soniya Gandhi) आज (21 जुलाई) प्रवर्तन निदेशालय (ED) के सामने पेश होना है। वह ED कार्यालय पहुँच गई हैं। उनके साथ प्रियंका गाँधी (Priyanka Gandhi) भी हैं।

इंडिया टुडे के मुताबिक, ED अधिकारियों ने बताया है कि अगर पूछताछ के दौरान सोनिया गाँधी की तबीयत खराब होती है तो उन्हें वापस जाने दिया जाएगा। वहीं, उनके स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए दूसरे कमरे में एक मेडिकल ऑफिसर को बैठाया जाएगा। वहाँ प्रियंका गाँधी भी मौजूद रहेंगी। पूछताछ के दौरान सोनिया गाँधी के साथ उनके वकील को मौजूद रहने की अनुमति नहीं है।

इधर ED से पूछताछ को लेकर कॉन्ग्रेस नेताओं ने संसद से लेकर सड़क तक बवाल किया है। लोकसभा में भारी हंगामे के बाद सदन की कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी है। वहीं, देश भर में कॉन्ग्रेस के कार्यकर्ता ED द्वारा सोनिया गाँधी से पूछताछ का विरोध करते हुए सड़कों पर उतर आए हैं। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पुलिस ने विरोध के कारण हिरासत में ले लिया है।

विपक्ष की ओर से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार यशवंत सिन्हा ने कहा है कि ED नेताओं को परेशान कर रही है। उन्होंने कहा कि ED के अधिकारियों को सोनिया गाँधी से पूछताछ के लिए उनके घर जाना चाहिए था। उधर लोकसभा में केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने विरोध प्रदर्शन पर सवाल उठाते हुए कहा, “कानून के समक्ष सब बराबर है। क्या कॉन्ग्रेस अध्यक्ष कोई महामानव हैं?” कॉन्ग्रेसियों ने संसद परिसर में भी पूछताछ का विरोध किया।

सोनिया गाँधी से पूछताछ के विरोध में कॉन्ग्रेस नेता मनिकम टैगोर (Manickam Tagore) ने 20 जुलाई की रात ट्वीट किया, “अकबर रोड स्थित कॉन्ग्रेस मुख्यालय को शाह पुलिस ने बंद कर दिया है। ऐसा इसलिए किया गया, क्योंकि वे कॉन्ग्रेस कार्यकर्ताओं की ताकत और उनकी प्रतिबद्धता से वाकिफ हैं।”

पुलिस ने अकबर रोड पर बैरिकेडिंग कर दी है। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेता और सांसद पहले से ही दिल्ली में मौजूद हैं। कॉन्ग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने बुधवार (20 जुलाई 2022) शाम को राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के आवास पर बैठक की।

अशोक गहलोत ने ट्वीट किया, “सीनियर कॉन्ग्रेस लीडर, राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे जी के निवास पर मीटिंग हुई, जिसमें किस तरह विपक्ष की आवाज को कुचला जा रहा है, ईडी निशाना बना रही है उसके खिलाफ सभी ने रोष प्रकट किया और गुरुवार को कॉन्ग्रेस अध्यक्ष सोनिया गाँधी जी के साथ पूरी कॉन्ग्रेस एकजुट होकर खड़ी रहेगी।”

कॉन्ग्रेस महासचिव जयराम रमेश बुधवार को ट्वीट किया था, “मोदी-शाह की जोड़ी द्वारा हमारे शीर्ष नेतृत्व के खिलाफ जिस प्रकार से राजनीतिक प्रतिशोध जारी है, उसके विरुद्ध कॉन्ग्रेस पार्टी अपनी नेता श्रीमती सोनिया गाँधी के साथ सामूहिक एकजुटता व्यक्त करते हुए कल देश भर में प्रदर्शन करेगी।”

जयराम रमेश ने गुरुवार को कहा, “हम समझते हैं कि सरकार कॉन्ग्रेस को महँगाई, बेरोजगारी जैसे जरूरी मुद्दों पर जनता की आवाज उठाने से रोकने के लिए ED का इस्तेमाल कर रही है, पर हम बिना डरे और झुके देश की जनता द्वारा सरकार से कड़े सवाल पूछने के कर्तव्य को निभाते रहेंगे।”

उन्होंने कहा, “मीडिया को कॉन्ग्रेस कार्यालय में आने से रोका जा रहा है। किसी भी अन्याय के खिलाफ अहिंसात्मक गाँधीवादी ‘सत्याग्रह’ हर भारतीय का संवैधानिक अधिकार है, लेकिन सत्ता के अहंकार में मोदी सरकार यह हक़ भी हमसे छीनने की कोशिश कर रही है। यह कॉन्ग्रेस पर नहीं भारत के महान लोकतंत्र पर हमला है।”

फोटो साभार: जयराम रमेश का ट्विटर हैंडल

गौरतलब है कि इससे पहले राहुल गाँधी से ईडी की पूछताछ के वक्त कॉन्ग्रेस पार्टी ने दिल्ली की सड़कों पर विरोध प्रदर्शन किया था। दिल्ली की सड़कों को बंद करके कॉन्ग्रेसियों ने राहुल के समर्थन में नारेबाजी की थी और सड़क पर खूब हल्ला किया था। इसके बाद दिल्ली पुलिस द्वारा उन्हें हिरासत में ले लिया गया था।

Special coverage by OpIndia on Ram Mandir in Ayodhya

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

लोकसभा चुनाव 2024: बंगाल में हिंसा के बीच देश भर में दूसरे चरण का मतदान संपन्न, 61%+ वोटिंग, नॉर्थ ईस्ट में सर्वाधिक डाले गए...

छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बस्तर संभाग के 102 गाँवों में पहली बार लोकसभा के लिए मतदान हुआ।

‘इस्लाम में दूसरे का अंग लेना जायज, लेकिन अंगदान हराम’: पाकिस्तानी लड़की के भारत में दिल प्रत्यारोपण पर उठ रहे सवाल, ‘काफिर किडनी’ पर...

पाकिस्तानी लड़की को इतनी जल्दी प्रत्यारोपित करने के लिए दिल मिल जाने पर सोशल मीडिया यूजर ने हैरानी जताते हुए सवाल उठाया है।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -

हमसे जुड़ें

295,307FansLike
282,677FollowersFollow
417,000SubscribersSubscribe