महाराष्ट्र विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और राष्ट्रवादी कॉन्ग्रेस पार्टी (NCP) विधायक अजित पवार ने EVM मामले में अपनी पार्टी के सहयोगी दलों से अलग राय रख दी है। EVM से छेड़छाड़ के तमाम आरोपों को उन्होंने निराधार बताते हुए कहा कि ऐसा करना सम्भव ही नहीं है। अजित पवार ने यह भी कहा कि EVM पर सवाल वही उठाते हैं जो इलेक्शन हार जाते हैं। साथ ही पवार ने कॉन्ग्रेस, तृणमूल और JMM पार्टी की सरकारों के गठन में भी EVM से हुए चुनाव को याद रखने की नसीहत दी। अजित पवार ने यह बयान शनिवार (8 अप्रैल, 2023) को दिया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, EVM पर अजित पवार की राय पूछने पर उन्होंने EVM से चुनाव प्रणाली को ‘चेक और बैलेंस’ व्यवस्था बताया। उनका कहना था कि EVM से छेड़छाड़ संभव ही नहीं है। चुनाव परिणामों को जनता का सच्चा आदेश बताते हुए अजित पवार ने कहा कि उन्हें व्यक्तिगत तौर पर EVM पर इसलिए भरोसा है क्योंकि अगर इसमें कोई खराबी होती तो छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल, राजस्थान, पंजाब, केरल, तमिलनाडु, तेलंगाना और आंध्र प्रदेश जैसे राज्यों में विपक्षी दलों की सरकारें न बनी होतीं।
If somehow it is proven that EVMs were manipulated, then there will be big chaos in the country. I don’t think anyone would dare to do such things. Sometimes some people lose elections but they think that they can’t lose it, then they start putting allegations about EVMs but in… pic.twitter.com/gbQ7yiz6El
— ANI (@ANI) April 8, 2023
अजित पवार के मुताबिक अगर कोई EVM में हेरफेर साबित कर दे तो यह देश की सबसे बड़ी गड़बड़ी मानी जाएगी। हालाँकि, उन्होंने आगे कहा कि शायद ही कोई ऐसा कर पाए। अजित के मुताबिक, चुनाव हारने के बाद कुछ लोग यह नहीं समझ पाते कि उनकी हार की वजह क्या है तो ऐसे में वो तमाम लोग EVM पर ही सवाल खड़े करने लगते हैं।
गौरतलब है कि अजित पवार NCP चीफ शरद पवार के भतीजे है। उन्होंने उन मीडिया संस्थानों पर नाराजगी जताई जो कुछ समय पहले उनके महाविकास अघाड़ी से दूरी बनाने की खबर चला रहे थे। अपनी ही पार्टी के कार्यक्रमों दूरी की वजह अजित पवार ने लगातार दौरों के चलते हुई थकान में आराम को बताया। अजित पवार ने मीडिया से अपने बारे में भ्रामक खबरें न चलाने की भी अपील की है।