केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने रविवार को महाराष्ट्र के औरंगाबाद (Aurangabad) में ₹5,569 करोड़ की कीमत के 7 राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा, “नई राजमार्ग परियोजनाओं से ज़िले का विकास होगा। शहर में यातायात की स्थिति बेहतर होगी और प्रदूषण भी घटेगा। शहर से ग्रामीण इलाकों में आना भी आसान हो जाएगा।”
इसके साथ ही 24 अप्रैल 2022 को उन्होंने घोषणा की है कि औरंगाबाद और पुणे के बीच यात्रा में लगने वाले समय को कम करने के लिए इन दोनों शहरों के बीच 10,000 करोड़ रुपए की लागत से एक्सप्रेसवे का निर्माण किया जाएगा। इससे औरंगाबाद से पुणे का सफर सुखद होगा।
Union Minister @nitin_gadkari inaugurates 7 National Highway Projects worth Rs.5569 crores in Aurangabad, #Maharashtra
— PIB India (@PIB_India) April 24, 2022
Read here: https://t.co/B62qbdlEX9 pic.twitter.com/QgXkALwr26
इस अवसर पर नितिन गडकरी के साथ, वित्त राज्य मंत्री भागवत कराड और रेल राज्य मंत्री रावसाहेब दानवे भी मौजूद थे। फिलहाल औरंगाबाद और पुणे के बीच का सफर तय करने में चार से पाँच घंटे लगते हैं। गडकरी ने औरंगाबाद से पुणे एक्सप्रेस हाईवे को लेकर अहम ऐलान करते हुए कहा:
“औरंगाबाद और पुणे के बीच की दूरी करीब 225 किलोमीटर है। हम इन दोनों शहरों के बीच एक्सप्रेसवे बनाएँगे, जिस पर कोई मोड़ नहीं होगा और वाहन 140 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से चल सकेंगे। इससे दोनों शहरों के बीच यात्रा में लगने वाला समय घट कर सवा घंटा रह जाएगा।”
बता दें कि गडकरी ने आज राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-52 पर 3,216 करोड़ रुपए की लागत से बनाई गई 86 किलोमीटर लंबी सड़कें देश को समर्पित की। इस दौरान उन्होंने 2,253 करोड़ रुपए की लागत वाली चार अन्य सड़क परियोजनाओं की आधारशिला भी रखी।