भाजपा के नेतृत्व वाली एनडीए छोड़ने के बाद से ही बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) 2024 आम चुनावों से पहले विपक्ष को एकजुट करने की बात कह रहे हैं। उधर तेलंगाना में बीजेपी के बढ़ते प्रभाव को देख मुख्यमंत्री केसीआर भी पिछले कुछ समय से विपक्षी एकजुटता का राग अलाप रहे हैं। ऐसे में महागठबंधन के नेता माहौल बना रहे थे कि KCR बिहार यात्रा के दौरान नीतीश के विपक्ष का चेहरा होने की बात कह सकते हैं।
लेकिन ऐसा नहीं हुआ। अब 31 अगस्त 2022 को पटना में नीतीश और केसीआर के संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें नीतीश कुमार पत्रकारों के सवालों को नजरंदाज करने का केसीआर को संकेत देते दिख रहे हैं। दूसरी तरफ केसीआर कभी कुर्ता खींच तो कभी हाथ पकड़ उन्हें बैठने को कह रहे हैं। यह सब विपक्ष का चेहरा को लेकर पूछे गए सवाल के बाद हुआ है। दिलचस्प है कि इतने ड्रामे के बाद भी केसीआर ने नीतीश के मन की बात नहीं कही।
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान एक पत्रकार ने सवाल पूछा कि 2024 के लोकसभा चुनाव में कॉन्ग्रेस की क्या भूमिका रहेगी और क्या राहुल गाँधी विपक्ष के उम्मीदवार रहेंगे? इस पर नीतीश कुमार बोले कि ये सब सवाल क्यों पूछ रहे हैं? वहीं, केसीआर जैसे ही इस सवाल का जवाब देने लगे नीतीश कुमार उठकर खड़े हो गए और तेलंगाना के सीएम से कहने लगे, “उठिए, चलिए ना। इनके चक्कर में काहे पड़े हैं।”
बीजेपी नेता तेजिंदर पाल सिंह बग्गा ने भी यह वीडियो शेयर करते हुए लिखा है, “मैंने अपने जीवन में कभी किसी सीएम का ऐसा अपमान होते नहीं देखा। KCR के लिए बहुत बुरा लग रहा है।”
Never ever in my life i saw such an insult of any CM like this. Feeling sad for KCR pic.twitter.com/bdQc478hIt
— Tajinder Pal Singh Bagga (@TajinderBagga) August 31, 2022
आज तक ने इस घटना का पूरा वीडियो अपने यूट्यूब चैनल पर शेयर किया है। इसमें आप देख सकते हैं कि जब पत्रकारों ने विपक्ष के पीएम कैंडिडेट के बारे में सवाल किए तो नीतीश कुमार जवाब देने से बचते नजर आए। इस सवाल पर नीतीश अपनी कुर्सी से उठ गए और कहने लगे ये सवाल छोड़ दीजिए।
हालाँकि, केसीआर बोलते रहे और नीतीश को बैठने के लिए कहते रहे। केसीआर ने बिहार के सीएम का हाथ पकड़ कर बोला, ‘भैया-भैया सुनिए न प्लीज, बैठ जाइए’, लेकिन नीतीश अपनी सीट पर नहीं बैठे और KCR से भी चलने को कहने लगे। नीतीश कुमार ने कहा, “अरे इनके चक्कर में मत पड़िए। 50 मिनट तो दे दिए। इस बात पर वहाँ मौजूद सब लोग हँसने लगे। बाद में बिहार के CM भी हँसने लगे और कुर्सी से खड़े हो गए।”
इस बीच केसीआर ने मीडियाकर्मियों से कहा, “आप होशियार हैं, मैं आपसे भी ज्यादा होशियार हूँ। भाजपा के जितने भी विरोधी दल हैं, हम उनको एकजुट करने का प्रयास करेंगे। इसके बाद सर्वसम्मति से जो फैसला लिया जाएगा, उसके बारे में हम आपको विस्तार से बताएँगे। क्योंकि बिना ब्राह्मण के कोई शादी होती ही नहीं है।” यह बात उन्होंने मीडिया के संदर्भ में कही। उन्होंने आगे कहा कि आपके बिना कुछ हो नहीं सकता।