छत्तीसगढ़ में रविवार (मार्च 1, 2020) को प्रधानमंत्री का पुतला फूँकने से रोके जाने पर NSUI कार्यकर्ताओं ने पुलिकर्मियों को पीटा। सूचना मिली कि आयकर विभाग की छापेमारी का विरोध कर रहे NSUI कार्यकर्ता पहले बेटी-बचाओ चौक पर पहुँचे, और फिर वहाँ उन्होंने पुतले में आग लगाई। जब पुलिसकर्मियों ने ऐसा करते कार्यकर्ताओं को देखा तो वो पुतला छीनकर आग बुझाने लगे। बस इसके बाद क्या? कॉन्ग्रेस का छात्र संगठन भड़क गया।
नतीजतन वहाँ मौजूद NSUI के प्रदेश उपाध्यक्ष राकेश पांडेय ने पहले पुलिस कर्मी को धक्का मारकर गिरा दिया। फिर उसके साथियों ने पुलिस कर्मियों से हाथापाई शुरू कर दी। देखते ही देखते घटना की वीडियो वायरल हो गई। बाद में पुलिस ने शिकायत के आधार पर राकेश समेत अन्य लोगों के ख़िलाफ़ मामले को दर्ज किया। साथ ही
उच्चाधिकारियों ने तत्काल इन कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी कर इन पर कड़ी कार्रवाई किए जाने के निर्देश दिए।
वीडियो में कार्यकर्ता, सुरक्षा की दृष्टि से तैनात पुलिस कर्मियों को एक के बाद एक लात घूँसों से पीटते देखे गए। इतना ही नहीं वीडियो में प्रदेश उपाध्यक्ष पुलिस कर्मी द्वारा NSUI कार्यकर्ताओं की पिटाई की बात कहते भी दिखे।
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री और कांग्रेस की सरकार को परेशान व बदनाम करने के उद्देश्य से केंद्र की मोदी सरकार के द्वारा लगातार आयकर का छापा मारा जा रहा है ये एक षडयंत्र है,जिसके खिलाफ रायगढ़ NSUI द्वारा प्रधानमंत्री का पुतला दहन किया गया।@nsui@NSUICG@Neerajkundan@Devendra_1925 pic.twitter.com/Hc4mjqaYC5
— Abhishek Chouhan (@_Abhishek_CG) March 2, 2020
एक मीडिया पोर्टल के अनुसार, पत्रकारों से हुई बातचीच में राकेश पांडे ने अपने किए अपराध पर कोई अफसोस व्यक्त नहीं किया, बल्कि उल्टा पुलिस पर ही इल्जाम लगाने लगे। उन्होंने कहा, “हमारे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अच्छा काम कर रहे हैं एवं केंद्र की सरकार उन पर लांछन लगाने के लिए जगह-जगह आयकर विभाग के छापे डलवा रही है। आज के हुए पुतला दहन में पुलिस वालों ने मेरे साथ धक्का-मुक्की की, जिसमें मेरे बाल जल गए हैं एवं उंगली में हल्की सी चोट आई है। हम शांतिपूर्ण तरीके से अपना प्रदर्शन कर रहे थे लेकिन पुलिस प्रशासन का यह रवैया हमें पसंद नहीं आया।”
छत्तीसगढ़ में कांग्रेस से जुड़े लोगों को पुलिस बल पर हमले की छूट
— Abhishek Singh Rajput?? (@_Real_Abhishek) March 2, 2020
रायगढ़ में उन्मादी हो चुके @nsui वालों को जब प्रधानमंत्री @narendramodi का पुतला जलाने से पुलिस ने रोका तो उन्होंने जवानों को गालियां देते जमीन में पटक दिया@bhupeshbaghel @INCChhattisgarh pic.twitter.com/vO1Bp18RXG
यहाँ बता दें कि पूर्व सीएस, आईएएस अफसर, कारोबारी और मुख्यमंत्री की उप सचिव के घर आयकर के छापों का कॉन्ग्रेस विरोध कर रही है। इसी विरोध के मद्देनजर उन्होंने प्रधानमंत्री का पुतला फूँका। मगर, आग लगते ही पास मौजूद पुलिस कर्मियों ने पुतला छीन कर पानी डाल आग बुझा दी। इसी बात से नाराज प्रदेश उपाध्यक्ष ने आरक्षक विजय ध्रुव, फैड्रिक कुजूर की लात घूँसों से पिटाई कर दी।
प्रदेश उपाध्यक्ष को पुलिस पर हाथ छोड़ता देख, अन्य कार्यकर्ताओं ने भी पुलिसवालों पर हाथ उठााए। बाद में कोतवाली पुलिस ने आरक्षक विजय ध्रुव की लिखित शिकायत पर एनएसयूआई के प्रदेश उपाध्यक्ष राकेश पांडेय एवं अन्य पर आईपीसी की धारा 186, 353, 332 एवं 34 के तहत अपराध दर्ज किया। अब पुलिस के साथ मारपीट करने वालों की गिरफ्तारी के लिए दबिशें दी जा रही है।