आगामी कुछ महीनों में विधानसभा चुनाव (Assembly Election) से गुजरने वाले हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के ऊना और चंबा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने लोगों को संबोधित किया। इस दौरान प्रधानमंत्री ने वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन, हाइड्रोपावर प्रोजेक्ट, बल्क ड्रग पार्क, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना आदि की सौगात दी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऊना के इंदिरा स्टेडियम में आयोजित रैली में दिल्ली की पूर्व की सरकारों पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि पूर्व की इन्हीं सरकारों के कारण हिमाचल प्रदेश विकास के मामले में अब तक पीछे रहा।
In Una, launching projects related to pharma, education & railways. These will have positive impact on the region's progress. https://t.co/NafVwqSLJt
— Narendra Modi (@narendramodi) October 13, 2022
उन्होंने कहा कि पहले की सरकारों ने पहाड़ के लोगों की पीड़ा नहीं समझी। देश में कुछ सरकारें ऐसी रहीं, जिन्होंने आम लोगों के लिए सब सुविधाओं को मुश्किल बना दिया। हिमाचल की माताओं और बहनों को इसे बहुत करीब से देखा है। सड़क के अभाव में अस्पताल जाना मुश्किल होता था। बुजुर्ग अस्पताल नहीं पहुँच पाते थे।
पीएम मोदी ने कहा, “पहले हिमाचल की संसद में कितनी सीटें हैं, इसको देखकर यहाँ के विकास को आँका जाता था। राजनीतिक लाभ देखकर सुविधाएँ दी जाती थीं। अब यह धारणा पूरी तरह से बदल दी गई है। हम आदिवासी क्षेत्रों और पहाड़ी इलाकों के विकास पर ज्यादा जोर दे रहे हैं।”
कॉन्ग्रेस (Congress) पार्टी के हाईकमान कल्चर पर वार करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “मेरा हाईकमान जनता है। जनता के आशीर्वाद से ही मैं यहाँ पर हूँ और उनके लिए काम कर रहा हूँ। इस बार हिमाचल में रिवाज बदलेगा और इतिहास बनेगा।”
Delighted to be in Chamba. Numerous initiatives are being launched here which will further Himachal Pradesh's growth. https://t.co/PLixerpOtU
— Narendra Modi (@narendramodi) October 13, 2022
चंबा में बोलते हुए उन्होंने भाजपा की सरकार को अन्य सरकारों से अलग बताया। पीएम मोदी ने कहा कि भाजपा की सरकार डबल इंजन की सरकार है। यह एक ऐसी सरकार है, जो अपनी संस्कृति, विरासत और आस्था का सम्मान करती है। उन्होंने कहा कि चंबा सहित पूरा हिमाचल आस्था और विरासत की भूमि है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन शुरू होने से शक्तिपीठों और अन्य धार्मिक स्थलों के साथ देश के साथ कनेक्टिविटी सुगम हो जाएगी। चिंतापूर्णी माता, नयना देवी, ज्वालाजी देवी, कांगड़ा देवी और आनंदपुर साहिब आना-जाना आसान हो जाएगा।
प्रधानमंत्री ने चंबा में दो हाइड्रोपावर परियोजनाओं की आधारशिला भी रखी। इसमें एक 48 मेगावाट की चंजू-III हाइड्रो-इलेक्ट्रिक प्रोजेक्ट और 30 मेगावाट की देवथल चंजू हाइड्रो-इलेक्ट्रिक प्रोजेक्ट शामिल है। अधिकारियों के अनुसार, इन दोनों परियोजनाओं से सालाना 27 करोड़ यूनिट बिजली का उत्पादन होगा। हिमाचल प्रदेश को इन परियोजनाओं से सालाना करीब 110 करोड़ रुपए का राजस्व मिलने की संभावना है।