Saturday, May 4, 2024
Homeराजनीतिहिमाचल को वंदे भारत और दो हाइड्रोपावर प्रोजेक्ट की सौगात: PM मोदी ने कहा-...

हिमाचल को वंदे भारत और दो हाइड्रोपावर प्रोजेक्ट की सौगात: PM मोदी ने कहा- पहले की सरकारें राजनीतिक लाभ देख विकास का फैसला लेती थी, BJP सबसे अलग

प्रधानमंत्री ने चंबा में 48 मेगावाट की चंजू-III हाइड्रो-इलेक्ट्रिक प्रोजेक्ट और 30 मेगावाट की देवथल चंजू हाइड्रो-इलेक्ट्रिक प्रोजेक्ट की आधारशिला रखी। इन दोनों परियोजनाओं से सालाना 27 करोड़ यूनिट बिजली का उत्पादन होगा। हिमाचल प्रदेश को इन परियोजनाओं से सालाना करीब 110 करोड़ रुपए का राजस्व मिलने की संभावना है।

आगामी कुछ महीनों में विधानसभा चुनाव (Assembly Election) से गुजरने वाले हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के ऊना और चंबा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने लोगों को संबोधित किया। इस दौरान प्रधानमंत्री ने वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन, हाइड्रोपावर प्रोजेक्ट, बल्क ड्रग पार्क, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना आदि की सौगात दी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऊना के इंदिरा स्टेडियम में आयोजित रैली में दिल्ली की पूर्व की सरकारों पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि पूर्व की इन्हीं सरकारों के कारण हिमाचल प्रदेश विकास के मामले में अब तक पीछे रहा।

उन्‍होंने कहा कि पहले की सरकारों ने पहाड़ के लोगों की पीड़ा नहीं समझी। देश में कुछ सरकारें ऐसी रहीं, जिन्होंने आम लोगों के लिए सब सुविधाओं को मुश्किल बना दिया। हिमाचल की माताओं और बहनों को इसे बहुत करीब से देखा है। सड़क के अभाव में अस्पताल जाना मुश्किल होता था। बुजुर्ग अस्‍पताल नहीं पहुँच पाते थे।

पीएम मोदी ने कहा, “पहले हिमाचल की संसद में कितनी सीटें हैं, इसको देखकर यहाँ के विकास को आँका जाता था। राजनीतिक लाभ देखकर सुविधाएँ दी जाती थीं। अब यह धारणा पूरी तरह से बदल दी गई है। हम आदिवासी क्षेत्रों और पहाड़ी इलाकों के विकास पर ज्यादा जोर दे रहे हैं।”

कॉन्ग्रेस (Congress) पार्टी के हाईकमान कल्चर पर वार करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “मेरा हाईकमान जनता है। जनता के आशीर्वाद से ही मैं यहाँ पर हूँ और उनके लिए काम कर रहा हूँ। इस बार हिमाचल में रिवाज बदलेगा और इतिहास बनेगा।”

चंबा में बोलते हुए उन्होंने भाजपा की सरकार को अन्य सरकारों से अलग बताया। पीएम मोदी ने कहा कि भाजपा की सरकार डबल इंजन की सरकार है। यह एक ऐसी सरकार है, जो अपनी संस्कृति, विरासत और आस्था का सम्मान करती है। उन्होंने कहा कि चंबा सहित पूरा हिमाचल आस्था और विरासत की भूमि है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि वंदे भारत एक्‍सप्रेस ट्रेन शुरू होने से शक्‍त‍िपीठों और अन्‍य धार्मिक स्‍थलों के साथ देश के साथ कनेक्टिविटी सुगम हो जाएगी। चिंतापूर्णी माता, नयना देवी, ज्वालाजी देवी, कांगड़ा देवी और आनंदपुर साहिब आना-जाना आसान हो जाएगा।

प्रधानमंत्री ने चंबा में दो हाइड्रोपावर परियोजनाओं की आधारशिला भी रखी। इसमें एक 48 मेगावाट की चंजू-III हाइड्रो-इलेक्ट्रिक प्रोजेक्ट और 30 मेगावाट की देवथल चंजू हाइड्रो-इलेक्ट्रिक प्रोजेक्ट शामिल है। अधिकारियों के अनुसार, इन दोनों परियोजनाओं से सालाना 27 करोड़ यूनिट बिजली का उत्पादन होगा। हिमाचल प्रदेश को इन परियोजनाओं से सालाना करीब 110 करोड़ रुपए का राजस्व मिलने की संभावना है।

Special coverage by OpIndia on Ram Mandir in Ayodhya

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

राहुल गाँधी की इंटरनेशनल बेइज्जती: जिस Garry Kasparov को बताया अपना फेवरिट चेस प्लेयर, उन्हीं ने कहा – पहले रायबरेली जीत के दिखाओ

“चेस की परंपरा के अनुसार शीर्ष (राजा) को चुनौती देने से पहले आपको रायबरेली सीट जीतना चाहिए!” - राहुल गाँधी को गैरी कास्परोव ने कहा।

खालिस्तानी गुटों की आपसी लड़ाई का परिणाम है हरदीप निज्जर हत्याकांड! कनाडा पुलिस ने 3 संदिग्धों को किया गिरफ्तार, गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई से लिंक...

खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के मामले में कनाडा की पुलिस ने लॉरेस बिश्नोई से जुड़े तीन संदिग्धों को गिरफ्तार किया है।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -