प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने न्यूयॉर्क में ग्लोबल बिजनस फोरम-2019 को संबोधित किया। प्रधानमंत्री ने कहा कि आज भारत में फिर वही सरकार है जो अपने पिछले पाँच साल के कार्यकाल में किए गए कामों को लेकर जनता के बीच गई और फिर पहले से ज्यादा सीटों पर जीतकर सत्ता में आई है। अमेरिका में वैश्विक कारोबारियों को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि अगर आप निवेश करना चाहते हैं तो आपको भारत आना चाहिए। मोदी ने कहा कि हमने इन्सोल्वेंम्सी और बैंकरप्सी से निपटने के लिए सख्त कानून बनाया है। हमने टैक्स रिफॉर्म किए, साथ ही पिछले करीब 370 मिलियन लोगों को बीते चार-पाँच सालों में बैंकिंग से पहली बार जोड़ा गया है।
PM Modi at Bloomberg Global Business Forum in New York: Today, there is a government in India that is working towards improving the business environment in the country. India’s decision to cut corporate tax has sent a positive message. pic.twitter.com/7dJP4hitMm
— ANI (@ANI) September 25, 2019
प्रधानंमत्री मोदी ने कहा कि आज भारत के हर नागरिक के पास यूनीक आईडी और मोबाइल है। इससे योजनाओं का फायदा बिना किसी भ्रष्टाचार के सीधे लोगों तक पहुँच पाया। पीएम ने कहा कि लॉजिस्टिक्स परफॉर्म इंडेक्स में 10 नंबर का उछाल आया है। वर्ल्ड बैंक ईज ऑफ़ डूइंग इंडेक्स में 63 रैकिंग का सुधार हुआ है।
#WATCH Prime Minister Narendra Modi delivers keynote address at Bloomberg Global Business Forum in New York https://t.co/mGhhgqpk5N
— ANI (@ANI) September 25, 2019
पीएम मोदी ने कहा कि भारत में एक ऐसी सरकार है जो बिजनस वर्ल्ड का और वेल्थ क्रिएशन का सम्मान करती है। पीएम मोदी ने वैश्विक कारोबारियों को भारत में आमंत्रित करते हुए कहा कि यदि आप एक ऐसे बाजार में निवेश करना चाहते हैं जहाँ विकास पैमाना है, तो आप भारत आइए। यदि आप सबसे बड़े इंफ्रास्ट्रक्चर, इकोसिस्टम और शहरीकरण में से एक में निवेश करना चाहते हैं, तो आप भारत आइए।
Prime Minister Narendra Modi in New York: If you want to invest in a market where there is scale, come to India. If you want to invest in one of the largest infrastructure ecosystem and urbanisation, then come to India. pic.twitter.com/k8EJtDrHBs
— ANI (@ANI) September 25, 2019
ब्लूमबर्ग ग्लोबल बिजनेस फोरम में मोदी ने कहा कि भारत ने देश में सिंगल यूज प्लास्टिक पर प्रतिबंध लगा दिया है। इसके उपयोग को बंद करने के लिए एक बड़ा आंदोलन चलाया गया है। 2 अक्टूबर को महात्मा गाँधी की जयंती पर सिंगल यूज प्लास्टिक के खिलाफ एक राष्ट्रव्यापी अभियान चलाया जाएगा।
PM Modi at Bloomberg Global Business Forum in New York: India has banned single-use plastic in the country. A big movement has been started to discourage its usage. A nationwide campaign against single-use plastic will be held on Mahatma Gandhi’s birth anniversary on 2 October. pic.twitter.com/MerllvaQyL
— ANI (@ANI) September 25, 2019
पीएम मोदी ने बिजनेस फोरम में बताया कि भारत में दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा कोयला भंडार है। हम दुनिया को भारत में कोयला गैसीकरण के लिए अपनी तकनीक लाने के लिए आमंत्रित करते हैं, जो स्वच्छ ऊर्जा का उत्पादन करेगा। जिसे बाद में गैस ऊर्जा के स्रोत के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है।
PM at Bloomberg Global Business Forum in New York: India has the 3rd biggest coal reserve in the world. We invite the world to bring their technology for coal gasification in India that will produce clean energy. The gas can then be used for mobility as well as a source of energy pic.twitter.com/06PM4JYAvP
— ANI (@ANI) September 25, 2019
पीएम मोदी ने कहा कि बीते 5 सालों में भारत में 286 बिलियन FDI हुआ है। ये बीते 20 साल में भारत के कुल FDI Inflow का आधा है। अमेरिका ने भी जितना FDI बीते दशकों में भारत में किया है, उसका 50% सिर्फ पिछले 4 वर्षों में हुआ है। करीब 90 फीसदी एफडीआई ऑटोमेटिक रूट से हुआ है और 40 फीसदी ग्रीनफील्ड इनवेस्टमेंट है यानी आज इनवेस्टर का भारत पर भरोसा बढ़ा है और वो लंबे समय के लिए आ रहा है।
फोरम में कारोबारियों को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि हमने कॉरपोरेट सेक्टर में भारी टैक्स कटौती करने का क्रांतिकारी फैसला लिया है। हमने नई सरकार बनने के बाद 50 से ज्यादा उन कानूनों को खत्म कर दिया है, जो कारोबार के मार्ग में बाधा पैदा कर रही थी।
इस दौरान निवेश बढ़ाने के लिए एक के बाद एक कई फैसलों का ऐलान सरकार द्वारा किया गया है। हमने 50 से ज्यादा ऐसे पुराने कानूनों को भी समाप्त कर दिया है, जो विकास के कार्यों में बाधा उत्पन्न कर रहे थे।: PM
— PMO India (@PMOIndia) September 25, 2019
आपकी जानकारी में होगा कि अभी कुछ दिन पहले ही हमने कॉरपोरेट टैक्स में भारी कमी करने का फैसला लिया है। ये निवेश के स्तर से बहुत क्रांतिकारी कदम है और इस फैसले के बाद मेरी बिजनेस वर्ल्ड के जितने भी लोगों से बात हुई, मुलाकात हुई, वो इसे बहुत ऐतिहासिक मान रहे हैं।: PM
— PMO India (@PMOIndia) September 25, 2019
फोरम में बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा कि भारत लगातार देश में बिजनेस का सही माहौल तैयार करने की कोशिश कर रहा है। सड़क, रेल और हवाई सुविधाएँ बढ़ाने पर जोर दिया जा रहा है। मॉडर्न इंफ्रास्ट्रक्चर पर हम 1.3 ट्रिलियन डॉलर खर्च करने वाले हैं। सोशल पर 100 लाख करोड़ रुपए होंगे खर्च।
PM Narendra Modi in #NewYork: In the coming years, we are going to spend around 1.3 Trillion dollars on modern infrastructure in India. pic.twitter.com/yEQAeUC9p0
— ANI (@ANI) September 25, 2019
5 ट्रिलियन डॉलर इकॉनमी पर बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा कि भारत ने 5 ट्रिलियन डॉलर इकॉनमी बनाने का बड़ा लक्ष्य रखा है। हमने जब सत्ता संभाली तो देश की इकॉनमी 2 ट्रिलियन डॉलर की थी, हमने पिछले 5 सालों में इसमें 1 ट्रिलियन डॉलर और जोड़ा है।
PM Modi at Bloomberg Global Business Forum in New York: India has now set the goal to make the country a 5 trillion dollar economy. To achieve this big target, we have capability, courage as well as the conditions. https://t.co/bRQw4uz1k2
— ANI (@ANI) September 25, 2019
प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत में ऐसा मौका, ऐसी स्थिति कई दशकों के बाद आई है। जब डेमोक्रेसी हो, राजनीतिक स्थिरता हो, पॉलिसी प्रीडिक्टेबल हो, न्यायिक स्वतंत्रता हो, तो इनवेस्टमेंट की सेफ्टी, सिक्युरिटी और ग्रोथ का भरोसा अपने आप मिलता है।
पीएम मोदी ने यह भी कहा कि आज 4 कारक हैं जो भारत को निवेशकों के लिए विश्वसनीय बनाते हैं और भारत को सबसे अलग बनाते हैं- जनतंत्र (Democracy), जनसांख्यिकी (Demography), माँग (Demand) और निर्णायकता (Decisiveness)।
PM Modi delivers keynote address at Bloomberg Global Business Forum in New York: The 4 factors that makes India reliable for investors and makes India unique are-Democracy, Demography, Demand and Decisiveness. pic.twitter.com/s6nL5KEMpl
— ANI (@ANI) September 25, 2019