कन्याकुमारी में पीएम मोदी कई प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन और शिलान्यास करने पहुँचे हैं, जहाँ वो एक जनसभा को संबोधित कर रहे हैं। इस दौरान पीएम मोदी ने आतंकवाद पर बोलते हुए कहा कि साल 2004 से साल 2014 तक देश पर बहुत सारे आतंकी हमले हुए। देश को उम्मीद थी कि आतंकवाद के जिम्मेदार लोगों को सजा मिलेगी लेकिन कुछ भी नहीं हुआ।
PM Modi lays foundation stone & inaugurates various development projects in Kanyakumari. #TNTrustsModi https://t.co/cOWnw7qEN3
— BJP (@BJP4India) March 1, 2019
कन्याकुमारी में एक जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने उरी और पुलवामा हमले के बदले का जिक्र किया जबकि नाम लिए बिना कॉन्ग्रेस पर भी निशाना साधा।
पीएम मोदी ने नाम न लेते हुए कॉन्ग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि साल 2008 में हुए 26/11 हमले के बाद भी कुछ नहीं हुआ, लेकिन उरी के बाद हमने देखा कि जवान क्या कर सकते हैं, पुलवामा के बाद हमने देखा कि जवानों की ताकत क्या है। उन्होंने आगे कहा कि रिपोर्ट्स की मानें तो साल 2008 में 26/11 हमले के बाद सेना सर्जिकल स्ट्राइक करना चाहती थी, लेकिन तत्काल सरकार ने रोक दिया। और अब कहते हैं कि सेना ने एयर स्ट्राइक कर दिया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने भाषण में कहा, “मुझे अफसोस है कि कुछ राजनीतिक दल जो कि मोदी से घृणा करते हैं, अब वो मोदी विरोध में अपने देश से ही घृणा करने लगे हैं। वो आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई पर भी सेना और सरकार पर शक कर रहे हैं। ये वही लोग हैं जो अपने बयानों से पाकिस्तान की मदद कर रहे हैं और अपने देश का नुकसान कर रहे हैं। मैं देश के इन राजनीतिक दलों से पूछना चाहता हूँ कि उन्हें हमारे जवानों पर विश्वास है या फिर आतंकवाद फैलानी वाली ताकतों पर भरोसा है। हम पहले भारतीय हैं और केवल भारतीय हैं। आपकी राजनीति देश की सुरक्षा के लिए थोड़ा इंतजार भी कर सकती है।”
पाकिस्तानी सैनिकों द्वारा पायलट अभिनंदन की गिरफ्तारी पर भी नरेंद्र मोदी ने कहा, “देश को अभिनंदन पर गर्व है। आज पाकिस्तानी सेना अभिनंदन को भारत वापस भेजेगी। मुझे गर्व है कि देश की रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण और विंग कमांडर अभिनंदन दोनों ही तमिलनाडु से हैं।”
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कन्याकुमारी की रैली में कहा, “मैंने मदुरै से चेन्नई तक चलने वाली सबसे तेज ट्रेन तेजस को हरी झंडी दिखाई है। यह ट्रेन मेक इन इंडिया उदाहरण है। यह ट्रेन चेन्नई की कोच फैक्ट्री में बनाई गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि लोग ईमानदारी चाहते थे, वंशवाद नहीं। लोग विकास चाहते थे, लोग प्रगति चाहते थे, पॉलिसी पैरालिसिस नहीं।”