बंगाल के बशीरहाट से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा/BJP) की प्रत्याशी संदेशखाली की एक पीड़िता को बनाया गया है। प्रत्याशी का नाम रेखा पात्रा है जिन्हें आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुद कॉल करके हिम्मत दी। इस दौरान पीएम ने रेखा की चुनावी प्रचार की तैयारियों के बारे में जाना। साथ ही अन्य मुद्दों पर बात करते हुए पीएम ने उन्हें ‘शक्ति स्वरूपा’ बताया।
कॉल पर हुई बातचीत अब मीडिया प्लेटफॉर्मों पर है। इसमें सुनाई पड़ता है कि पीएम रेखा से कहते हैं- “आप बहुत बड़ा काम करने जा रही हैं, आपको कैसा लग रहा है।” इस पर रेखा कहती है- “बहुत अच्छा लग रहा है। आपका हाथ हम पर है। हमें लग रहा है श्रीराम भगवान का हाथ हम पर है।”
🔴#NewsAlert | "Shakti Swaroopa": PM Modi dials #Sandeshkhali victim Rekha Patra who is also BJP's candidate from Bengal's Basirhat.
— NDTV (@ndtv) March 26, 2024
Listen in to the conversation ⤵️ #LokSabhaElection2024 #ElectionsWithNDTV #RekhaPatra pic.twitter.com/1lTelJBhBb
पीएम उन्हें कहते हैं कि उनका हाथ किसी पर नहीं, बल्कि माताओं और बहनों का हाथ पीएम मोदी पर है। आगे प्रधानमंत्री पूछते हैं कि बंगाल की विपरीत राजनीति में बीजेपी द्वारा प्रत्याशी बनाए जाने पर उन्हें कैसा लगा और कैसा माहौल है।
इस पर रेखा ने जवाब दिया कि वो बहुत खुश हैं। शुरू में कुछ टीएमसी की महिलाएँ दुखी थीं, लेकिन अब सब ठीक है। वह कहती हैं, “जिन्होंने हमारा विरोध किया वो भी हमारी माता-बहनें है।” इस पर पीएम ने उन्हें कहा कि उनके विचार बहुत ऊँचे हैं। लोगों को उनकी बात सुनकर बहुत अच्छा लगेगा। उन्होंने रेखा को हिम्मत दी कि वो जरूर चुनाव जीतेंगी, जरूर चुनकर दिल्ली आएँगी।
#BREAKING | PM Modi dials Basirhat candidate Rekha Patra. He calls her 'Shakti Swaroopa', inquires about poll preparedness
— Republic (@republic) March 26, 2024
Tune in here for all the latest updates – https://t.co/JU7FOwLVG8#RekhaPatra #Sandeshkhali #PMModi #TMC #Shahjahan #LatestNews pic.twitter.com/DhFSGnhiXR
आगे पीएम मोदी ने रेखा पात्रा से कहा, “संदेशखाली में आपने इतनी बड़ी लड़ाई लड़ी है। आप एक प्रकार से शक्ति स्वरूपा हैं। आपने इतने ताकतवर लोगों को जेल भेज दिया। आपको अंदाजा है कि आपने कितने बड़े साहस का काम किया है?”
इस पर रेखा ने कहा कि उन्हें संदेशखाली की महिलाओं का साथ था इसलिए वो ये सब कर पाईं। उन्होंने पीएम को पिता-भाई के रूप में बताया और उम्मीद की कि टीएमसी के खिलाफ लड़ाई में पीएम उनका साथ देंगे। इस पर पीएम ने उनकी हिम्मत बढ़ाई और कहा कि ये लड़ाई बंगाल के सम्मान की है। उन्होंने रेखा पात्रा को आश्वासन दिया कि वो हर तरह से साथ रहेंगे। व्यक्तिगत रूप से भी उनकी चिंता करेंगे।
उन्होंने रेखा पात्रा का उत्साह देखते हुए कहा, “बंगाल शक्ति पूजा, दुर्गा पूजा की भूमि है। आप उसी शक्ति का पर्याय हैं। आपका काम बहुत बड़ा है। संदेशखाली की महिलाओं की आवाज को दुनिया के सामने उठाना वो कोई सामान्य बात नहीं है। आपका उत्साह देखकर लग रहा है कि इस बार बंगाल में नारी शक्ति हमें जरूर आशीर्वाद देगी।” उन्होंने रेखा पात्रा से कहा कि वो भाजपा की योजनाओं के बारे में लोगों को बताएँ क्योंकि टीएमसी ने वहाँ तक वो योजनाएँ जाने ही नहीं दी हैं। जो योजनाएँ पहुँचीं है उनका नाम बदल दिया जाता है।
गौरतलब है कि कल बीजेपी ने लोकसभा चुनाव 2024 के लिए अपने उम्मीदवारों की पाँचवीं लिस्ट जारी की थी। इस लिस्ट में 19 उम्मीदवारों के नाम हैं। इसमें ही बशीरघाट लोकसभा सीट से रेखा पात्रा को उम्मीदवार बनाया गया था। बशीरघाट में ही वो संदेशखाली इलाका में है, जो पिछले दिनों टीएमसी के गुंडों की वजह से चर्चा में रहा था और जहाँ से टीएमसी के शाहजहाँ शेख और उसके साथियों के खिलाफ अभियान शुरू हुआ था।