प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार (28 फरवरी 2024) को महाराष्ट्र का दौरा किया। प्रधानमंत्री पीएम मोदी यवतमाल में 9 करोड़ से अधिक किसानों को 21 हजार करोड़ से अधिक की सम्मान राशि सीधे उनके बैंक खाते में ट्रांसफर की। इस दौरान उन्होंने महाराष्ट्र में रेल, सड़क और सिंचाई से संबंधित बुनियादी ढाँचा परियोजनाओं का उद्घाटन किया। मंच से बोलते हुए पीएम मोदी ने कॉन्ग्रेस के भ्रष्टाचार पर जमकर हमला बोला। पीएम मोदी ने कहा कि आज जो 21 हजार करोड़ एक क्लिक में किसानों के खाते में सीधे पहुँच गए, कॉन्ग्रेस का राज होता तो इसमें से 18 हजार करोड़ रुपए बीच में ही लूट लिए जाते।
प्रधानमंत्री ने यवतमाल से जुड़े अतीत को किया याद
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाराष्ट्र के यवतमाल से जुड़े अतीत को याद किया। पीएम मोदी ने कहा, “मैं 10 साल पहले जब ‘चाय पर चर्चा’ करने यवतमाल आया था, तो आपने बहुत आशीर्वाद दिया और देश की जनता ने एनडीए को 300 पार पहुँचा दिया। फिर मैं 2019 में फरवरी के महीने में ही यवतमाल आया था। तब भी आपने हम पर खूब प्रेम बरसाया। देश ने तब एनडीए को 350 पार पहुँचा दिया। आज जब 2024 के चुनाव से पहले मैं विकास के उत्सव में शामिल होने आया हूँ, तब पूरे देश में एक ही आवाज गूँज रही है। अबकी बार… 400 पार! हम देश बनाने के लिए, देशवासियों का जीवन बदलने के लिए एक मिशन लेकर निकले हुए लोग हैं। इसलिए बीते 10 वर्ष में जो कुछ किया, वो आने वाले 25 वर्ष की नींव है।”
देश के कोने-कोने को विकसित बनाने का संकल्प
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंच से कहा, “मैंने भारत के कोने-कोने को विकसित बनाने का संकल्प लिया है। इस संकल्प की सिद्धि के लिए शरीर का कण-कण, जीवन का क्षण-क्षण समर्पित है। भारत को विकसित बनाने के लिए चार सबसे बड़ी प्राथमिकता है- गरीब, किसान, नौजवान और नारीशक्ति। ये चारों सशक्त हो गए, तो हर समाज, हर वर्ग, देश का हर परिवार सशक्त हो जाएगा।
पीएम मोदी ने कहा, “आप याद कीजिए, ये जो इंडी गठबंधन है, इसकी जब केंद्र में सरकार थी तब क्या स्थिति थी? तब तो कृषि मंत्री भी यहीं महाराष्ट्र से ही थे। उस समय दिल्ली से विदर्भ के किसानों के नाम पर पैकेज घोषित होता था और उसे बीच में ही लूट लिया जाता था। गाँव, गरीब, किसान, आदिवासी को कुछ नहीं मिलता था।”
कॉन्ग्रेस वाले 18 हजार करोड़ लूट लेते
पीएम मोदी ने कॉन्ग्रेस के भ्रष्टाचार पर अलग ही अंदाज में निशाना साधा। पीएम मोदी ने कहा, “आज देखिए, मैंने एक बटन दबाया और देखते ही देखते, पीएम किसान सम्मान निधि के 21 हजार करोड़ रुपये देश के करोड़ों किसानों के खाते में पहुँच गए। यही तो मोदी की गारंटी है। जब कॉन्ग्रेस की सरकार थी, तब दिल्ली से 1 रुपया निकलता था, 15 पैसा पहुँचता था। अगर कॉन्ग्रेस की सरकार होती, तो आज जो आपको 21 हजार करोड़ रुपये मिले हैं, उसमें से 18 हजार करोड़ रुपये बीच में ही लूट लिए जाते। लेकिन अब भाजपा सरकार में गरीब का पूरा पैसा, गरीब को मिल रहा है। मोदी की गारंटी है- हर लाभार्थी को पूरा हक, पाई-पाई बैंक खाते में। विकसित भारत के लिए गाँव की अर्थव्यवस्था का सशक्त होना बहुत जरूरी है।
#WATCH | Yavatmal, Maharashtra: PM Modi says, "When there was the Congress government in the center, One rupee was released from Delhi and 15 paise reached the destination. If it had been the Congress government right now, the Rs. 21,000 crores which you have received today, Rs.… pic.twitter.com/aeEyMrRI7f
— ANI (@ANI) February 28, 2024
पीएम मोदी ने कहा कि जिनको कभी किसी ने नहीं पूछा, उनको मोदी ने पूछा है, उनको पूजा है। विश्वकर्मा साथियों के लिए, बलुतेदार समुदायों के कारीगरों के लिए, कभी कोई बड़ी योजना नहीं बनी। मोदी ने पहली बार 13 हजार करोड़ रुपये की पीएम विश्वकर्मा योजना शुरु की है। कॉन्ग्रेस के समय में आदिवासी समाज को हमेशा सबसे पीछे रखा गया, उन्हें सुविधाएँ नहीं दीं, लेकिन मोदी ने जनजातीय समाज में भी सबसे पिछड़ी जनजातियों तक की चिंता की। पहली बार उनके विकास के लिए 23 हजार करोड़ रुपये की पीएम-जनमन योजना शुरु हो चुकी है।