राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी की 150वीं जयन्ती पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें राजघाट पहुँचकर श्रद्धांजलि दी। प्रधानमंत्री इसके बाद सीधे विजयघाट गए और देश के दूसरे प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को उनकी 116वीं जयन्ती पर पुष्पांजलि अर्पित की।
प्रधानमंत्री के अलावा कॉन्ग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गाँधी भी आज राजघाट पहुँचीं और बापू को याद किया। उनके साथ इस दौरान पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह भी उपस्थित रहे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्विटर के जरिए भी दोनों हस्तियों को याद किया। उन्होंने वीडियो शेयर करते हुए बापू के लिए लिखा कि राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी को उनकी 150वीं जन्म-जयंती पर शत-शत नमन। हम मानवता पर उनके योगदान के लिए आभार व्यक्त करते हैं। साथ ही लिखा की हम उनके सपनों को साकार करने और एक बेहतर देश बनाने के लिए कड़ी मेहनत करते रहने की प्रतिज्ञा लेते हैं।
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को उनकी 150वीं जन्म-जयंती पर शत-शत नमन।
— Narendra Modi (@narendramodi) October 2, 2019
Tributes to beloved Bapu! On #Gandhi150, we express gratitude to Mahatma Gandhi for his everlasting contribution to humanity. We pledge to continue working hard to realise his dreams and create a better planet. pic.twitter.com/4y0HqBO762
वहीं, प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को याद करते हुए उन्होंने लिखा, “जय जवान जय किसान के उद्घोष से देश में नव-ऊर्जा का संचार करने वाले पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी को उनकी जयंती पर शत-शत नमन।”
‘जय जवान जय किसान’ के उद्घोष से देश में नव-ऊर्जा का संचार करने वाले पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी को उनकी जयंती पर शत-शत नमन। pic.twitter.com/Vr9KddOUf5
— Narendra Modi (@narendramodi) October 2, 2019
बता दें प्रधानमंत्री मोदी के अलावा राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और उपराष्ट्रपति वैंकया नायडू ने भी ट्विटर के जरिए महात्मा गाँधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को याद किया।
राष्ट्रपति कोविंद ने महात्मा गाँधी को याद करते हुए लिखा, “गाँधी जयन्ती के दिन बापू को श्रद्धांजलि। राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी की 150वीं जयंती का दिन हम सबके लिए सत्य, अहिंसा, सौहार्द, नैतिकता और सादगी के आदर्शों के प्रति स्वयं को समर्पित करने का अवसर है। उनकी शिक्षाएँ पूरी मानवता के लिए आज भी प्रासंगिक है। वह सदैव हमारे पथ-प्रदर्शक रहेंगे।”
गांधी जयंती के दिन बापू को श्रद्धांजलि। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती का दिन हम सबके लिए सत्य, अहिंसा, सौहार्द, नैतिकता और सादगी के आदर्शों के प्रति स्वयं को समर्पित करने का अवसर है। उनकी शिक्षाएं पूरी मानवता के लिए आज भी प्रासंगिक है।वह सदैव हमारे पथ-प्रदर्शक रहेंगे।
— President of India (@rashtrapatibhvn) October 2, 2019
वहीं पूर्व प्रधानमंत्री के लिए उन्होंने लिखा, “पूर्व प्रधानमंत्री श्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जयन्ती पर उनकी स्मृति को नमन। वे भारत के एक महान पुत्र थे, जिन्होंने हमारे देश की पूरी लगन और समर्पण के साथ सेवा की। उनकी सादगी, सत्यनिष्ठा और साहसिक नेतृत्व आज भी पूरे देश के लिए एक प्रेरणा का स्रोत है। ”
उपराष्ट्रपति वैंकया नायडू ने भी इस मौक़े पर ट्वीट करते हुए बापू की स्मृति में लिखा कि अहिंसा मनुष्य के हाथों में सबसे प्रभावी शक्ति है। यह मानव मेधा द्वारा बनाए गए सबसे विनाशकारी हथियार से भी अधिक शक्तिशाली है। भारतीयों के रूप में यह हम सबके लिए गर्व की बात है कि संयुक्त राष्ट्र ने 02 अक्तूबर को अंतरराष्ट्रीय अहिंसा दिवस के रूप में स्वीकार किया है।