Monday, December 23, 2024
Homeराजनीतिबापू के 150वीं जयंती पर उनके सपनों को साकार करने, एक बेहतर देश बनाने...

बापू के 150वीं जयंती पर उनके सपनों को साकार करने, एक बेहतर देश बनाने की प्रतिज्ञा लेते हैं: PM मोदी

"राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी को उनकी 150वीं जन्म-जयंती पर शत-शत नमन। हम मानवता पर उनके योगदान के लिए आभार व्यक्त करते हैं। साथ ही लिखा की हम उनके सपनों को साकार करने और एक बेहतर देश बनाने के लिए कड़ी मेहनत करते रहने की प्रतिज्ञा लेते हैं।"

राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी की 150वीं जयन्ती पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें राजघाट पहुँचकर श्रद्धांजलि दी। प्रधानमंत्री इसके बाद सीधे विजयघाट गए और देश के दूसरे प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को उनकी 116वीं जयन्ती पर पुष्पांजलि अर्पित की।

प्रधानमंत्री के अलावा कॉन्ग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गाँधी भी आज राजघाट पहुँचीं और बापू को याद किया। उनके साथ इस दौरान पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह भी उपस्थित रहे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्विटर के जरिए भी दोनों हस्तियों को याद किया। उन्होंने वीडियो शेयर करते हुए बापू के लिए लिखा कि राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी को उनकी 150वीं जन्म-जयंती पर शत-शत नमन। हम मानवता पर उनके योगदान के लिए आभार व्यक्त करते हैं। साथ ही लिखा की हम उनके सपनों को साकार करने और एक बेहतर देश बनाने के लिए कड़ी मेहनत करते रहने की प्रतिज्ञा लेते हैं। 

वहीं, प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को याद करते हुए उन्होंने लिखा, “जय जवान जय किसान के उद्घोष से देश में नव-ऊर्जा का संचार करने वाले पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी को उनकी जयंती पर शत-शत नमन।”

बता दें प्रधानमंत्री मोदी के अलावा राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और उपराष्ट्रपति वैंकया नायडू ने भी ट्विटर के जरिए महात्मा गाँधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को याद किया।

राष्ट्रपति कोविंद ने महात्मा गाँधी को याद करते हुए लिखा, “गाँधी जयन्ती के दिन बापू को श्रद्धांजलि। राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी की 150वीं जयंती का दिन हम सबके लिए सत्य, अहिंसा, सौहार्द, नैतिकता और सादगी के आदर्शों के प्रति स्वयं को समर्पित करने का अवसर है। उनकी शिक्षाएँ पूरी मानवता के लिए आज भी प्रासंगिक है। वह सदैव हमारे पथ-प्रदर्शक रहेंगे।”

वहीं पूर्व प्रधानमंत्री के लिए उन्होंने लिखा, “पूर्व प्रधानमंत्री श्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जयन्ती पर उनकी स्मृति को नमन। वे भारत के एक महान पुत्र थे, जिन्होंने हमारे देश की पूरी लगन और समर्पण के साथ सेवा की। उनकी सादगी, सत्यनिष्ठा और साहसिक नेतृत्व आज भी पूरे देश के लिए एक प्रेरणा का स्रोत है। ”

उपराष्ट्रपति वैंकया नायडू ने भी इस मौक़े पर ट्वीट करते हुए बापू की स्मृति में लिखा कि अहिंसा मनुष्य के हाथों में सबसे प्रभावी शक्ति है। यह मानव मेधा द्वारा बनाए गए सबसे विनाशकारी हथियार से भी अधिक शक्तिशाली है। भारतीयों  के रूप में यह हम सबके लिए गर्व की बात है कि संयुक्त राष्ट्र ने 02 अक्तूबर को अंतरराष्ट्रीय अहिंसा दिवस के रूप में स्वीकार किया है।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

किसी का पूरा शरीर खाक, किसी की हड्डियों से हुई पहचान: जयपुर LPG टैंकर ब्लास्ट देख चश्मदीदों की रूह काँपी, जली चमड़ी के साथ...

संजेश यादव के अंतिम संस्कार के लिए उनके भाई को पोटली में बँधी कुछ हड्डियाँ मिल पाईं। उनके शरीर की चमड़ी पूरी तरह जलकर खाक हो गई थी।

PM मोदी को मिला कुवैत का सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर’ : जानें अब तक और कितने देश प्रधानमंत्री को...

'ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' कुवैत का प्रतिष्ठित नाइटहुड पुरस्कार है, जो राष्ट्राध्यक्षों और विदेशी शाही परिवारों के सदस्यों को दिया जाता है।
- विज्ञापन -