प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) से कहा है कि वह अपनी तैयारी करके रखें क्योंकि उनके तीसरी बार पीएम बनने के बाद RBI के पास काफी काम आने वाला है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने यह बात रिजर्व बैंक के 90 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में मुंबई में आयोजित कार्यक्रम में कही।
पीएम मोदी ने रिजर्व बैंक के कर्मचारियों से कहा, “अभी मैं 100 दिन चुनाव में व्यस्त हूँ, आपको समय है, आपलोग सोच कर रखिए, क्योंकि शपथ लेने के अगले दिन ही धमाधम काम आने वाला है।” पीएम मोदी ने इस दौरान अपने तीसरी बार चुने जाने को लेकर विश्वास दिखाया।
#WATCH | Mumbai: At the commemoration ceremony of 90 years of the Reserve Bank of India, PM Modi says, "I am busy with the elections for these 100 days, so you have a lot of time to think about (new policies). Because just a day after the swearing-in ceremony, you will have a lot… pic.twitter.com/vTm0BFuHiz
— ANI (@ANI) April 1, 2024
प्रधानमंत्री ने इस दौरान भारतीय रिजर्व बैंक की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि रिजर्व बैंक की पहचान आज विश्व में उसके पेशेवर रवैये और काम के प्रति समर्पण को लेकर होती है। उन्होंने कहा 90 साल पर पहुँचना एक महत्वपूर्ण पड़ाव है।
रिजर्व बैंक द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में पीएम मोदी ने देश की आर्थिक स्थिति और देश के बैंकों में बीते वर्षों में आए बदलाव को लेकर भी बात की। उन्होंने कहा कि जब वह 2014 में रिजर्व बैंक की 80वीं वर्षगाँठ में शामिल हुए थे तब स्थिति पूरी तरह से अलग थी। उन्होंने कहा कि तब हर व्यक्ति भारत के बैंकिंग क्षेत्र को लेकर आशंकाओं से भरा हुआ था।
उन्होंने कहा कि बीते 10 वर्षों में काफी कुछ बदल गया है और देश का बैंकिंग मॉडल भी काफी मजबूत हो गया है। उन्होंने कहा कि अब बैंकिंग क्षेत्र मुनाफे में है और कर्ज की भी गति काफी तेज है। पीएम मोदी ने आँकड़े पेश करते हुए कहा कि 2014 में देश के बैंकों का नोंन परफोर्मिंग एसेट (NPA) लगभग 11% के आसपास था जबकि यह घट कर अब 3% हो गया है।
पीएम ने इस दौरान सरकारी बैकों को मजबूत करने के लिए उठाए गए क़दमों को भी बताया। उन्होंने कहा कि देश के सरकारी बैंकों को मजबूत करने के लिए उन्हें ₹3 लाख करोड़ की पूँजी उपलब्ध करवाई गई। बैंकिंग में प्रशासन को मजबूत किया गया।
रिज़र्व बैंक के इस कार्यक्रम में पीएम मोदी नें कहा कि पिच्च्ले 10 वर्षों में जितना विकास हुआ है वह केवल एक ट्रेलर है। देश को आगे ले जाने के लिए काफी कुछ करना अभी बाकी है। भारतीय रिजर्व बैंक के 90 वर्ष पूरे होने पर पीएम मोदी ने एक सिक्का भी जारी किया।