प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपने 2 दिवसीय दक्षिण भारत दौरे के पहले दिन 2 जनवरी, 2024 को तमिलनाडु के तिरुचिरापल्ली पहुँचे हैं। यहाँ उनका स्वागत तमिलनाडु के मुख्यमंत्री MK स्टालिन ने किया। इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी भारतीदशन विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में शामिल हुए हैं।
प्रधानमंत्री मोदी के साथ इस विश्वविद्यालय के कार्यक्रम में तमिलनाडु के राज्यपाल RN रवि भी शामिल हुए हैं। यहाँ प्रधानमंत्री ने युवाओं को संबोधित भी किया है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “यह 2024 में मेरा जनता से पहला संवाद है। मैं यहाँ तमिलनाडु जैसे सुन्दर राज्य में युवाओं के बीच आकर काफी खुश हूँ।”
#WATCH | Tamil Nadu: PM Narendra Modi says "Being here at 38th Convocation Ceremony of Bharathidasan University is special for me. This is my first public interaction in 2024. I am happy to be in the beautiful state of Tamil Nadu and among young people. I am the first Prime… pic.twitter.com/6oZtgqV7Dy
— ANI (@ANI) January 2, 2024
आगे उन्होंने छात्रों से कहा, “आपने जो विज्ञान पढ़ा है वह आपके गाँव में किसान को मदद कर सकता है, आपने जो तकनीक के बारे में पढ़ा है वह मुश्किल समस्याओं को हल करने में काम आ सकती है, आपने जो व्यापार प्रबन्धन पढ़ा है वह कारोबारियों के काम आ सकता है। आपने जो अर्थशास्त्र पढ़ा है वह ग़रीबी कम करने के काम आ सकता है। ऐसे में हर व्यक्ति जो यहाँ से स्नातक हुआ है, भारत को 2047 तक विकसित राष्ट्र बनाने में मदद कर सकता है।
#WATCH | Tamil Nadu: At the 38th Convocation Ceremony of Bharathidasan University, PM Narendra Modi says, "The science you learn can help a farmer in your village, the technology you learn can help solve complex problems. The business management you learn can help run businesses… pic.twitter.com/CFpeC0iWRR
— ANI (@ANI) January 2, 2024
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 2-3 जनवरी 2023 को तमिलनाडु, लक्षद्वीप और केरल के दौरे पर रहेंगे। यह चुनावी वर्ष 2024 में प्रधानमंत्री का पहला दौरा है। इसकी शुरुआत उन्होंने तमिलनाडु से की है। तमिलनाडु में वह 2 जनवरी को तिरुचिरापल्ली में ₹19,800 करोड़ के कई प्रोजेक्ट्स का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे।
इनमें से अधिकांश प्रोजेक्ट रोड, रेल और हवाई सेवाओं से जुड़े हुए हैं। प्रधानमंत्री भारतीदशन विश्वविद्यालय के बाद तिरुचिरापल्ली एयरपोर्ट के नए टर्मिनल का लोकार्पण करेंगे। इसे 1100 करोड़ रुपए की लागत से बनाया गया है। यह एक वर्ष में 44 लाख यात्रियों को सँभालने की क्षमता रखता है। इसने नई तकनीक से डिजाइन किया गया है और इसमें तमिलनाडु की संस्कृति को भी प्रदर्शित किया गया है। इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी यहाँ कई रेल लाइनों के दोहरीकरण और उनके बिजलीकरण के प्रोजेक्ट देश को समर्पित करेंगे।
The New Terminal Building at Tiruchirappalli International Airport to be inaugurated by Prime Minister Narendra Modi today. Developed at a cost of more than Rs 1,100 crores, the two-level new international terminal building has the capacity to serve more than 44 lakh passengers… pic.twitter.com/cDVqpBSJ1k
— ANI (@ANI) January 2, 2024
प्रधानमंत्री तिरुचिरापल्ली में त्रिची-कल्लागम के 39 किलोमीटर के चार लेन रोड समेत अन्य कई नई सड़कें भी जनता को समर्पित करेंगे। प्रधानमंत्री तिरुचिरापल्ली में ही मुगैयुर से मरक्क्म के आधारशिला रखेंगे। यहाँ वह एक लगभग 500 किलोमीटर लम्बी गैस पाईपलाइन और एक नए समुद्री तट टर्मिनल का भी उद्घाटन करेंगे।
प्रधानमंत्री मोदी इसके बाद लक्षद्वीप जाएँगे जहाँ वह अपने पुराने वादे को निभाएँगे। यहाँ वह लक्षद्वीप के सुदूर द्वीपों को केरल के कोच्चि से ऑप्टिकल फाइबर केबल के जरिए इंटरनेट का शुभारम्भ करेंगे। उन्होंने इसका ऐलान वर्ष 2020 में 15 अगस्त के भाषण में किया था। इसके अलावा प्रधानमंत्री लक्षद्वीप से जुड़े अन्य कई महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट भी जनता को समर्पित करेंगे।