Wednesday, May 1, 2024
Homeराजनीतिएयरपोर्ट, रेल लाइनों का बिजलीकरण, 4 लेन रोड, समुद्री टर्मिनल… तमिलनाडु को ₹19800 करोड़...

एयरपोर्ट, रेल लाइनों का बिजलीकरण, 4 लेन रोड, समुद्री टर्मिनल… तमिलनाडु को ₹19800 करोड़ की सौगात देने पहुँचे PM मोदी, लक्षद्वीप से भी निभाएँगे वादा

प्रधानमंत्री मोदी के साथ इस विश्वविद्यालय के कार्यक्रम में तमिलनाडु के राज्यपाल RN रवि भी शामिल हुए हैं। यहाँ प्रधानमंत्री ने युवाओं को संबोधित भी किया है।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपने 2 दिवसीय दक्षिण भारत दौरे के पहले दिन 2 जनवरी, 2024 को तमिलनाडु के तिरुचिरापल्ली पहुँचे हैं। यहाँ उनका स्वागत तमिलनाडु के मुख्यमंत्री MK स्टालिन ने किया। इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी भारतीदशन विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में शामिल हुए हैं।

प्रधानमंत्री मोदी के साथ इस विश्वविद्यालय के कार्यक्रम में तमिलनाडु के राज्यपाल RN रवि भी शामिल हुए हैं। यहाँ प्रधानमंत्री ने युवाओं को संबोधित भी किया है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “यह 2024 में मेरा जनता से पहला संवाद है। मैं यहाँ तमिलनाडु जैसे सुन्दर राज्य में युवाओं के बीच आकर काफी खुश हूँ।”

आगे उन्होंने छात्रों से कहा, “आपने जो विज्ञान पढ़ा है वह आपके गाँव में किसान को मदद कर सकता है, आपने जो तकनीक के बारे में पढ़ा है वह मुश्किल समस्याओं को हल करने में काम आ सकती है, आपने जो व्यापार प्रबन्धन पढ़ा है वह कारोबारियों के काम आ सकता है। आपने जो अर्थशास्त्र पढ़ा है वह ग़रीबी कम करने के काम आ सकता है। ऐसे में हर व्यक्ति जो यहाँ से स्नातक हुआ है, भारत को 2047 तक विकसित राष्ट्र बनाने में मदद कर सकता है।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 2-3 जनवरी 2023 को तमिलनाडु, लक्षद्वीप और केरल के दौरे पर रहेंगे। यह चुनावी वर्ष 2024 में प्रधानमंत्री का पहला दौरा है। इसकी शुरुआत उन्होंने तमिलनाडु से की है। तमिलनाडु में वह 2 जनवरी को तिरुचिरापल्ली में ₹19,800 करोड़ के कई प्रोजेक्ट्स का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे।

इनमें से अधिकांश प्रोजेक्ट रोड, रेल और हवाई सेवाओं से जुड़े हुए हैं। प्रधानमंत्री भारतीदशन विश्वविद्यालय के बाद तिरुचिरापल्ली एयरपोर्ट के नए टर्मिनल का लोकार्पण करेंगे। इसे 1100 करोड़ रुपए की लागत से बनाया गया है। यह एक वर्ष में 44 लाख यात्रियों को सँभालने की क्षमता रखता है। इसने नई तकनीक से डिजाइन किया गया है और इसमें तमिलनाडु की संस्कृति को भी प्रदर्शित किया गया है। इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी यहाँ कई रेल लाइनों के दोहरीकरण और उनके बिजलीकरण के प्रोजेक्ट देश को समर्पित करेंगे।

प्रधानमंत्री तिरुचिरापल्ली में त्रिची-कल्लागम के 39 किलोमीटर के चार लेन रोड समेत अन्य कई नई सड़कें भी जनता को समर्पित करेंगे। प्रधानमंत्री तिरुचिरापल्ली में ही मुगैयुर से मरक्क्म के आधारशिला रखेंगे। यहाँ वह एक लगभग 500 किलोमीटर लम्बी गैस पाईपलाइन और एक नए समुद्री तट टर्मिनल का भी उद्घाटन करेंगे।

प्रधानमंत्री मोदी इसके बाद लक्षद्वीप जाएँगे जहाँ वह अपने पुराने वादे को निभाएँगे। यहाँ वह लक्षद्वीप के सुदूर द्वीपों को केरल के कोच्चि से ऑप्टिकल फाइबर केबल के जरिए इंटरनेट का शुभारम्भ करेंगे। उन्होंने इसका ऐलान वर्ष 2020 में 15 अगस्त के भाषण में किया था। इसके अलावा प्रधानमंत्री लक्षद्वीप से जुड़े अन्य कई महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट भी जनता को समर्पित करेंगे।

Special coverage by OpIndia on Ram Mandir in Ayodhya

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

बंगाल, आंध्र प्रदेश, केरल, तमिलनाडु…. हर जगह OBC का हक मार रहे मुस्लिम, यूँ ही PM मोदी को नहीं कहना पड़ा- मेरे जीते जी...

पीएम मोदी ने कहा कि वे जब तक जिंदा हैं, तब तक देश में धर्म के आधार पर आरक्षण लागू नहीं होने देंगे। हालाँकि, कुछ राज्यों में मुस्लिम आरक्षण है।

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने अयोध्या में रामलला के किए दर्शन: हनुमानगढ़ी में आशीर्वाद लेने के बाद सरयू घाट पर सांध्य आरती में भी हुईं...

देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू अयोध्या पहुँची। राष्ट्रपति ने सबसे पहले हनुमानगढ़ी में दर्शन किए। वहाँ पूजा-अर्चना के बाद राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू रामलला के दर्शन करने पहुंचीं।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -