उत्तर प्रदेश में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के लाभार्थियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए चर्चा करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 05 अगस्त को ऐतिहासिक बताया। उन्होंने कहा कि जहाँ इस बार भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने ओलंपिक में पदक जीता, वहीं पिछले दो सालों में 05 अगस्त को भारत के लिए दो ऐसे महत्वपूर्ण क्षण आए जिनकी प्रतीक्षा कई सालों से की जा रही थी। एक तो 05 अगस्त 2019 को जम्मू-कश्मीर के कलंक अनुच्छेद 370 को हटाया गया, वहीं साल 2020 में इसी दिन बहुप्रतीक्षित भव्य राम मंदिर का भूमिपूजन हुआ।
पीएम मोदी ने ओलंपिक में लगभग 4 दशकों बाद हॉकी में पदक जीतने पर खिलाड़ियों को बधाई दी और कहा कि खिलाड़ियों द्वारा इस प्रदर्शन के कारण आज देश में उल्लास का माहौल है और लोग हॉकी टीम द्वारा किए गए गोल का जश्न मना रहे हैं। पीएम मोदी ने इस ऐतिहासिक घटना से वर्तमान राजनीति को जोड़ा और कहा कि जहाँ एक ओर हॉकी टीम के गोल का उत्साह है, वहीं यहाँ देश के कुछ लोग सेल्फ-गोल में व्यस्त हैं और संसद की कार्रवाई रोककर देश के विकास को अवरुद्ध करना चाहते हैं। लेकिन जनता इसे सहन नहीं करेगी।
आज 5 अगस्त की तारीख, फिर एक बार हम सभी के लिए, उत्साह और उमंग लेकर आई है।
— PMO India (@PMOIndia) August 5, 2021
आज ही, ओलंपिक के मैदान पर देश के युवाओं ने हॉकी के अपने गौरव को फिर स्थापित करने की तरफ बड़ी छलांग लगाई है: PM @narendramodi
“On one hand our athletes are achieving newer heights at Olympics, hitting the goals of victory, on the other, some people are busy in achieving ‘self-goals’ for political gains”: PM Modi
— IndiaToday (@IndiaToday) August 5, 2021
Watch #LIVE now#India #PMModi #Tokyo2020 #ParliamentSession pic.twitter.com/trpNaNycoc
पीएम मोदी ने अनुच्छेद 370 के उन्मूलन का जिक्र करते हुए कहा कि आज से दो साल पहले (05 अगस्त 2019) देश ने ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ की भावना को और भी सशक्त किया था। उन्होंने कहा कि 05 अगस्त को ही अनुच्छेद-370 हटाकर जम्मू और कश्मीर के हर नागरिक को सभी सुविधाओं और सभी अधिकारों का भागीदार बनाया गया था।
आज की ये 5 अगस्त की तारीख बहुत विशेष बन गई है।
— PMO India (@PMOIndia) August 5, 2021
ये 5 अगस्त ही है, जब 2 साल पहले देश ने एक भारत, श्रेष्ठ भारत की भावना को और सशक्त किया था।
5 अगस्त को ही, आर्टिकल-370 को हटाकर जम्मू कश्मीर के हर नागरिक को हर अधिकार, हर सुविधा का पूरा भागीदार बनाया गया था: PM @narendramodi
पीएम मोदी ने अयोध्या में राम मंदिर के भूमि पूजन कार्यक्रम को याद किया और कहा कि पिछले साल यह 05 अगस्त का ही दिन था जब कोटि-कोटि भारतीयों ने सैकड़ों वर्षों के बाद भव्य राम मंदिर के निर्माण की ओर पहला कदम बढ़ाया था। उन्होंने यह भी बताया कि राम मंदिर का निर्माण तेजी से हो रहा है। ज्ञात हो कि 05 अगस्त 2020 को पीएम मोदी ने ही अयोध्या में श्री रामजन्मभूमि में राम मंदिर का भूमि पूजन किया था।
यही 5 अगस्त है जब कोटि-कोटि भारतीयों ने सैकड़ों साल बाद भव्य राम मंदिर के निर्माण की तरफ पहला कदम रखा।
— PMO India (@PMOIndia) August 5, 2021
आज अयोध्या में तेजी से राम मंदिर का निर्माण हो रहा है: PM @narendramodi
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अंतर्गत यूपी के अलग-अलग जिलों के लाभार्थियों से चर्चा की और उनसे योजना के अंतर्गत मिले लाभ के बारे में पूछा और यह संतुष्टि जताई कि अन्न का एक-एक दाना लाभार्थियों तक पहुँच रहा है जो बताता है कि भ्रष्टाचार अब अपनी अंतिम साँसे गिन रहा है। साथ ही पीएम मोदी ने यह भी की कि सभी लाभार्थी बिना अफवाहों पर ध्यान दिए Covid-19 वैक्सीन अवश्य लें।