प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार (30 दिसंबर 2021) को उत्तराखंड में 17,500 करोड़ रुपए से अधिक की 23 विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया। इस दौरान जनता को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि उत्तराखंड ने बहुत अभाव झेला है। उत्तराखंड के जाे युवा अपना रोजगार करना चाहते हैं उनके साथ हमारी डबल इंजन की सरकार खड़ी है। बिना गारंटी आसानी से लोन मिल रहा है।
देवभूमि को प्रगति के पथ पर आगे ले जाने के लिए प्रधानमंत्री श्री @narendramodi ने उत्तराखंड को 17,500 करोड़ रुपये से अधिक की 23 विकास परियोजनाओं की दी सौगात।#ModiInKumaon pic.twitter.com/JebNtdUfuv
— BJP (@BJP4India) December 30, 2021
उन्होंने कहा कि विपक्षी पार्टियाँ हमारी सेना और हमारे वीरों का अपमान करने से भी नहीं चूके हैं। आपके सपने हमारे संकल्प हैं, आपकी इच्छा हमारी प्रेरणा है और आपकी हर जरूरत को पूरा करना हमारी जिम्मेदारी है।
उत्तराखंड को सशक्त करेंगे ये प्रोजेक्ट
कहा कि जो पहले सरकार में थे उन्होंने कभी उत्तराखंड के सामर्थ्य की परवाह नहीं की, इसका परिणाम ये हुआ कि हमें न तो कभी पर्याप्त बिजली मिली, न ही किसानों के खेतों को सिंचाई मिली और देश की अधिकतर ग्रामीण आबादी को पाइप से शुद्ध पानी के अभाव में जिंदगी गुजारनी पड़ी। प्रधानमंत्री ने कहा कि आज जो प्रोजेक्ट शुरू हुए हैं वह उत्तराखंड को सशक्त तो करेंगे ही, साथ ही यहाँ के किसानों को सिंचाई में फायदा पहुँचाएँगे। गंगोत्री से गंगासागर तक हम मिशन में जुटे हुए हैं। गंगा में गिरने वाले गंदे नालों की संख्या कम हो रही है। नैनीताल झील के संरक्षण के लिए भी अब काम किया जाएगा। इन सब प्राेजेक्ट का लाभ उत्तराखंड के युवाओं को मिलेगा।
Capability of people of Uttrakhand will make sure that this decade belongs to Uttarakhand, PM Modi in Haldwani
— ANI Digital (@ani_digital) December 30, 2021
Read @ANI Story | https://t.co/NPOOR3ITIr#PMModi #Uttarakhand pic.twitter.com/VpSO4tsgR0
दिन रात झूठ बोल रहा विपक्ष
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि विपक्ष दिन रात झूठ बोल रहा है। आज जिन परियोजनाओं का लोकापर्ण और शिलान्यास हुआ है। इससे हल्द्वानी और जगजीतपुर के इलाके में पानी की किल्लत दूर होगी। हमारी सरकार हर घर नल योजना से लोगों को लाभ मिल रहा है। प्रधानमंत्री ने लखवाड़ परियोजना का जिक्र किया।
उन्होंने कहा, “इस पर 29 साल बाद फिर से काम शुरू हुआ है। यह प्रोजेक्ट चार साल में पूरा होगा। मेरा सात साल का रिकॉर्ड देख लीजिए। पुरानी योजनाओं को पूरा करने में मेरा समय निकल रहा है। मैं काम को ठीक कर रहा हूँ। आप इन कामों को रोकने वालों को ठीक कीजिए। जो पहले सरकार में थे उन्होंने उत्तराखंड के बारे में नहीं सोचा। उत्तराखंड की सामर्थ्य का लाभ नहीं उठाया।”
अफवाह फैला रहे हैं उत्तराखंड विरोधी
प्रधानमंत्री ने कहा कि जनता का प्यार भाजपा के साथ है। विकास कार्यों पर भाजपा का जोर है। कहा कि कुछ पार्टियों ने अफवाह फैलाने का काम शुरू किया है। आज जब जनता जनार्दन इन लोगों की सच्चाई जान चुकी है, तो इन लोगों ने एक नई दुकान खोल रखी है। वो दुकान है- अफवाह फैलाने की। अफवाह बनाओ, फिर उसे प्रवाहित करो और उसी अफवाह को सच मानकर दिन रात चिल्लाते रहो।
उत्तराखंड विरोधी टनकपुर बागेश्वर रेल लाइन को लेकर अफवाह फैला रहे हैं। उत्तराखंड अपनी स्थापना के 20 साल पूरे कर चुका है। इस दौरान आपने ऐसे भी सरकार चलाने वाले लोग देखें हैं। जिन्होंने दोनों हाथों से उत्तराखंड लूटा। जिसे उत्तराखंड के प्यार हो वह ऐसा नहीं सोच सकते। उत्तराखंड के विकास की भावना से हमारी सरकार काम कर रही है।