विजया दशमी के दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में 3650 करोड़ रुपए की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण किया। बिलासपुर में लोगों को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि उन्होंने प्रदेश की वीर भूमि की रोटी खाई है और अब उन्हें इसका ऋण चुकाना है। उन्होंने हिमाचली में अपने संबोधन की शुरुआत की।
पीएम मोदी ने बिलासपुर में 1,470 करोड़ रुपए से अधिक की लागत से बने एम्स (AIIMS, Bilaspur) का उद्घाटन किया। उन्होंने सामाजिक सुरक्षा पेंशन को लेकर राज्य के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (Jairam Thakur) की प्रशंसा की। पीएम मोदी ने कहा कि हिमाचल देश का पहला ऐसा राज्य है, जिसने ड्रोन नीति बनाई है और आने वाले समय में लोगों को इसका बहुत लाभ मिलेगा। अब किसान-व्यापारी आलू, फल आदि ड्रोन से बड़ी मंडी में पहुँचा सकते हैं।
In the last 8 years, we've worked on ensuring development benefits reach the remotest parts of the country. AIIMS Bilaspur will not only increase access to affordable healthcare in Himachal but is also eco-friendly and will be known as 'Green AIIMS': PM Narendra Modi, in Bilaspur pic.twitter.com/GEGnm4mYIY
— ANI (@ANI) October 5, 2022
हिमाचल प्रदेश को वीरों की भूमि बताते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, “मैं हिमाचल का बेटा हूँ, हिमाचल को कैसे भूल सकता हूँ। मैंने यहाँ की रोटी खाई है। अब मुझे यहाँ का कर्ज चुकाना है।” उन्होंने राज्य को मेडिकल टूरिज्म का हब बनाने की संभावनाओं पर भी जोर दिया। पीएम मोदी ने कहा कि जब लोग विदेशों से उपचार कराने हिमाचल आएँगे तो आरोग्य होकर भी जाएँगे और यहाँ की खूबसूरत वादियां भी देखेंगे। इस तरह हिमाचल के दोनों हाथों में लड्डू है।
पीएम मोदी ने कहा कि पूर्व की सरकारों की सोच विकृत थी। शिलान्यास का पत्थर लगाती थी और चुनाव के बाद भूल जाती थी। अटकना, लटकना और भटकना का जमाना चला गया। उन्होंने एक वाकये को याद करते हुए कहा, “ऊना के पास रेलवे लाइन बिछानी थी। रिव्यू कर रहा था तो देखा कि 35 साल पहले यह फैसला हुआ था।”
HP | The development projects inaugurated today on the occasion of #Vijayadashami2022 will play an imp role in achieving the vision of a developed India by following the 'Panch Pran'. Today, Bilaspur has got the double gift of education & medical facilities: PM Modi, in Bilaspur pic.twitter.com/fiRY1srOgA
— ANI (@ANI) October 5, 2022
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि AIIMS, Bilaspur अस्पताल की आधारशिला साल 2017 में उन्होंने रखी थी। इस दौरान पीएम मोदी ने 1,611 करोड़ रुपए के अन्य परियोजनाओं के उद्घाटन और शिलान्यास भी किए। पीएम ने बिलासपुर में हाइड्रो इंजीनियरिंग कॉलेज, बंदला का उद्घाटन किया। इसके अलावा, बद्दी मेडिकल डिवाइस पार्क और भारतमाला परियोजना के तहत पिंजौर से नालागढ़ के बीच बनने वाले 31 किलोमीटर लंबे फोरलेन राष्ट्रीय राजमार्ग का भी वर्चुअल शिलान्यास किया।
इस दौरान सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में राज्य को 10,000 करोड़ रुपए की परियोजनाएँ मिलीं। उन्होंने कहा कि केंद्र में जब कॉन्ग्रेस की सरकार थी, उस दौरान हिमाचल को कोई अहमियत नहीं दी गई। पीएम मोदी ने देश में रिवाज बदल दिया है।
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस समय हिमाचल प्रदेश के दौरे पर हैं। वे आज कुल्लू में दशहरा महोत्सव में शामिल होंगे। इसके साथ ही वे अंतरराष्ट्रीय कुल्लू दशहरा में भगवान रघुनाथ जी व अन्य देवी-देवताओं का दर्शन कर उनका आशीर्वाद लेंगे।