प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार (3 अक्टूबर, 2023) को छत्तीसगढ़ में न सिर्फ कई विकास परियोजनाओं की सौगात दी, बल्कि बिहार में जाति आधारित जनगणना के आँकड़े जारी किए जाने के बाद शुरू हुई राजनीति पर भी बोले। उन्होंने कहा कि कॉन्ग्रेस ने अब ‘जितनी आबादी, उतना हक़’ वाला राग अलापने शुरू कर दिए हैं। पीएम मोदी ने कहा कि उनके लिए सबसे ज़्यादा आबादी गरीबों की है और और गरीब कल्याण ही उनका मुख्य उद्देश्य है।
इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री रहते मनमोहन सिंह द्वारा दिए गए बयान का जिक्र भी किया। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि मनमोहन सिंह कहते थे कि देश के संसाधनों पर पहला हक़ अल्पसंख्यकों का है, उसमें भी मुस्लिमों का है। पीएम मोदी ने याद दिलाया कि अब कॉन्ग्रेस कह रही है कि आबादी तय करेगी कि पहला हक़ किसका होगा। उन्होंने पूछा कि क्या कॉन्ग्रेस अल्पसंख्यकों का हक़ खत्म करना चाहती है क्या? पीएम मोदी ने कॉन्ग्रेस से ये स्पष्ट करने को कहा कि क्या वो अल्पसंख्यकों को हटाना चाहती है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “सबसे बड़ी आबादी वाले हिन्दू अब आगे बढ़ कर अपने सारे हक़ ले लें क्या? मैं पिछले काफी समय से कह रहा हूँ कि कॉन्ग्रेस पार्टी के बड़े-बड़े नेता मुँह में ताला लगा कर बैठे हैं। न उनसे पूछा जाता है और न ही उनकी बोलने की हिम्मत है। कॉन्ग्रेस को अब पर्दे के पीछे से ऐसे लोग चला रहे हैं और ऐसे खेल कर रहे हैं जो देश विरोधी है। कॉन्ग्रेस किसी भी कीमत पर देश के हिन्दुओं को बाँट कर भारत को तबाह कर देना चाहती है। वो गरीबों को बाँटना चाहती है।”
#WATCH | Chhattisgarh: At Bastar's Jagdalpur PM Modi says, "Since yesterday, Congress leaders are saying 'jitni aabadi utna haq'… I was wondering what the former Prime Minister Manmohan Singh would be thinking. He used to say that the minority has the first right to the… pic.twitter.com/m3KqCikIS4
— ANI (@ANI) October 3, 2023
बता दें कि बिहार में जातिगत जनगणना में पिछड़ों की जनसंख्या 63% और अनारक्षित वर्ग की जनसंख्या 15% बताई गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नगरनार में भारत के सबसे आधुनिक स्टील प्लांट में से एक का भी लोकार्पण किया। उन्होंने बताया कि इस स्टील प्लांट के कारण बस्तर सहित आस-पास के इलाकों के करीब 50 हजार नौजवानों को रोजगार मिलेगा। उन्होंने जानकारी दी कि 27,000 करोड़ रुपए की परियोजनाओं की सौगात छत्तीसगढ़ को मिली है।