प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 16 जुलाई 2022 (शनिवार) को उत्तर प्रदेश के बुंदेलखंड के दौरे पर हैं। इस अवसर पर उन्होंने बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे का उद्घाटन किया। UP के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जालौन जिले में उनका स्वागत किया। इस दौरान मुख्यमंत्री योगी ने मंच पर प्रधानमंत्री को सूर्य मंदिर पर आधारित स्मृति चिन्ह दिया।
मुख्यमंत्री श्री @myogiadityanath जी महाराज ने प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी को प्राचीन सूर्य मंदिर पर आधारित भगवान सूर्य का प्रतीकात्मक स्मृति चित्र भेंट कर मंच पर स्वागत किया #bundelkhand_expressway pic.twitter.com/8c68VhCMBp
— ममता त्यागी (@MAMTATYAGI_bjp) July 16, 2022
जालौन में हुई जनसभा के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने बुंदेलखंड के इतिहास को याद दिलाया। उन्होंने लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा, “जिस धरती ने अनगिनत शूरवीर पैदा किए। जहाँ के खून में भारतभक्ति बहती है। जहाँ के बेटे-बेटियों के पराक्रम और परिश्रम ने हमेशा देश का नाम रौशन किया है। उस बुंदेलखंड की धरती को आज एक्सप्रेसवे का ये उपहार देते हुए मुझे विशेष खुशी मिल रही है।”
पीएम मोदी ने कहा, “रेवड़ी कल्चर वाले कभी आपके लिए नए एक्सप्रेसवे नहीं बनाएँगे , नए एयरपोर्ट या डिफेंस कॉरिडोर नहीं बनाएँगे। रेवड़ी कल्चर वालों को लगता है कि जनता जनार्दन को मुफ्त की रेवड़ी बांटकर, उन्हें खरीद लेंगे। हमें मिलकर उनकी इस सोच को हराना है, रेवड़ी कल्चर को देश की राजनीति से हटाना है। एक समय था जब माना जाता था कि यातायात के आधुनिक साधनों पर पहला अधिकार सिर्फ बड़े-बड़े शहरों का ही है। लेकिन अब सरकार भी बदली है, मिजाज भी बदला है। ये मोदी है, ये योगी है। पुरानी सोच को पीछे छोड़कर, हम एक नए तरीके से आगे बढ़ रहे हैं।”
जिस धरती ने अनगिनत शूरवीर पैदा किए,
— PMO India (@PMOIndia) July 16, 2022
जहां के खून में भारतभक्ति बहती है,
जहां के बेटे-बेटियों के पराक्रम और परिश्रम ने हमेशा देश का नाम रौशन किया है,
उस बुंदेलखंड की धरती को आज एक्सप्रेसवे का ये उपहार देते हुए मुझे विशेष खुशी मिल रही है: PM @narendramodi
एक्सप्रेसवे बन जाने के बाद उन्होंने उस से हुए भौगोलिक परिवर्तन की भी जानकारी दी। उन्होंने कहा, “बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे से चित्रकूट से दिल्ली की दूरी तो 3-4 घंटे कम हुई ही है, लेकिन इसका लाभ इससे भी कहीं ज्यादा है। ये एक्सप्रेसवे यहां सिर्फ वाहनों को गति नहीं देगा, बल्कि ये पूरे बुंदेलखंड की औद्योगिक प्रगति को गति देगा।”
बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे से चित्रकूट से दिल्ली की दूरी तो 3-4 घंटे कम हुई ही है, लेकिन इसका लाभ इससे भी कहीं ज्यादा है।
— PMO India (@PMOIndia) July 16, 2022
ये एक्सप्रेसवे यहां सिर्फ वाहनों को गति नहीं देगा, बल्कि ये पूरे बुंदेलखंड की औद्योगिक प्रगति को गति देगा: PM @narendramodi
प्रधानमंत्री ने आगे कहा, “देश विकास की नई ऊँचाईयों को छू रहा है और 296 किलोमीटर लम्बा बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे उसी विकास का एक हिस्सा है।” प्रधानमंत्री मोदी ने उत्तर प्रदेश से अपना पुराना रिश्ता बताया।
Today, we are moving with unprecedented speed towards the growth of Uttar Pradesh. The Bundelkhand Expressway will add pace to the progress of the region: PM @narendramodi pic.twitter.com/sh6425EVPf
— Prasar Bharati News Services पी.बी.एन.एस. (@PBNS_India) July 16, 2022
वहीं UP के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस एक्सप्रेसवे को बुंदेलखंड के लिए कई मायनों में फायदेमंद बताया। उन्होंने लिखा, “इस एक्सप्रेस-वे से प्रदेश को आर्थिक मजबूती तो प्राप्त होगी ही, वीर भूमि बुंदेलखंड क्षेत्र की सांस्कृतिक विरासत भी समृद्ध होगी। वहां पर्यटन की अपार संभावनाओं को विस्तार मिलेगा।”
‘बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे’ तैयार,
— Yogi Adityanath Office (@myogioffice) July 16, 2022
खुशियां आईं सबके द्वार।
इस एक्सप्रेस-वे से प्रदेश को आर्थिक मजबूती तो प्राप्त होगी ही, वीर भूमि बुंदेलखंड क्षेत्र की सांस्कृतिक विरासत भी समृद्ध होगी।
वहां पर्यटन की अपार संभावनाओं को विस्तार मिलेगा। #VikasKaExpressway
योगी ने आगे कहा, “बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे को हरा-भरा बनाने हेतु इसके दोनों किनारों पर 7 लाख पौधे लगाए जाएँगे। UP के 7 जिलों से गुजरने वाला यह एक्सप्रेसवे आवागमन में सुधार करने के साथ ही पर्यावरण संरक्षण की दिशा में भी सहायक सिद्ध होगा।”
‘बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे’ को हरा-भरा बनाने हेतु इसके दोनों किनारों पर 07 लाख पौधे लगाए जाएंगे।
— Yogi Adityanath Office (@myogioffice) July 16, 2022
उ.प्र. के 07 जनपदों से गुजरने वाला यह एक्सप्रेस-वे आवागमन में सुधार करने के साथ ही पर्यावरण संरक्षण की दिशा में भी सहायक सिद्ध होगा।#VikasKaExpressway