झारखंड के चतरा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनसभा को संबोधित किया। जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि लोकसभा चुनाव 2024 के बीच ‘INDI’ अलायंस ने अपनी हार मान ली हैं। पीएम मोदी ने बिना नाम लिए राहुल गाँधी पर निशाना साधते हुए कहा- ‘शहजादे को उनकी उम्र से भी कम सीटें मिलेंगी।’ पीएम मोदी ने कहा, ‘तीन चरणों के चुनाव के बाद ही कॉन्ग्रेस और उसके साथियों ने एक तरह से अपनी हार स्वीकार कर ली है।’
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार (11 मई 2024) को चतरा लोकसभा क्षेत्र के सिमरिया में बीजेपी प्रत्याशी कालीचरण सिंह के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे। इस मौके पर हजारीबाग के बीजेपी प्रत्याशी मनीष जायसवाल और प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी मौजूद थे।’ प्रधानमंत्री ने कहा- ‘इंडी गठबंधन के एक बहुत बड़े नेता ने जो बयान दिया है वो बहुत ही सोचा समझा बयान है और बहुत ही निराशा में से पैदा हुआ बयान है। उन्होंने कहा है कि चुनाव के बाद जो छोटे-छोटे राजनीतिक दल हैं उन सभी को कॉन्ग्रेस में विलय कर देना चाहिए।’
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा- ‘पिछले तीन चरण के मतदान के रूझानों के बाद मुझे पता चला है कि उन्होंने ऐसा क्यों कहा है। क्योंकि उन्हें पता हो गया है कि कॉन्ग्रेस और उनके साथी… सब मिल करके मान्य विपक्ष को जितनी सीटें चाहिए, उतनी भी सीटें नहीं आएँगी। अगर विलय कर देंगे तो हमारे (इंडी अलायंस) पूरे समूह को मान्य विपक्ष के रूप में मान्यता मिल जाए। आज देश में मैं जहां-जहां जाता हूं तो एक ही स्वर में, एक ही विश्वास के साथ… देश के कोने-कोने से एक ही आवाज आ रही है- फिर एक बार मोदी सरकार।’
पीएम मोदी ने कहा- ‘2024 का चुनाव… सिर्फ सरकार बनाने का चुनाव नहीं है। ये चुनाव देश बनाने का चुनाव है, ये चुनाव चोर-लुटेरों से देश को बचाने का चुनाव है, ये चुनाव आपके बच्चों के भविष्य को सुरक्षित करने का चुनाव है। आपने देखा कि कैसे जेएमएम और कॉन्ग्रेस के ठिकानों से नोटों के पहाड़ मिल रहे हैं। यहां तक कि नोटों को गिनने के लिए बैंकों से मशीनें लानी पड़ी।’
झारखंड में सिर्फ अफीम उद्योग
प्रधानमंत्री ने कहा- ‘इंडी गठबंधन को आपकी रोजी-रोटी की कोई चिंता नहीं है। उनको सिर्फ अपना स्वार्थ देखना है। जेएमएम और कॉन्ग्रेस ने झारखंड में सिर्फ एक ही उद्योग लगाया है- अफीम उद्योग। ये काला कारोबार सरकार के संरक्षण में चल रहा है, ये आपके बच्चों को नशे की दलदल में धकेलना चाहते हैं। मोदी 80 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन दे रहा है। लेकिन झारखंड में इन लोगों ने राशन बाँटने की व्यवस्था तबाह करके रख दी है। ये चाहते हैं कि मोदी का भेजा हुआ राशन आपको मिले ही नहीं। जब गरीब मोदी को आशीर्वाद देता है तो इन लोगों को गरीबों से चिढ़ हो जाती है।’
इंडी गठबंधन को आपकी रोजी-रोटी की कोई चिंता नहीं है। उनको सिर्फ अपना स्वार्थ देखना है।
— BJP (@BJP4India) May 11, 2024
जेएमएम और कांग्रेस ने झारखंड में सिर्फ एक ही उद्योग लगाया है- अफीम उद्योग।
ये काला कारोबार सरकार के संरक्षण में चल रहा है, ये आपके बच्चों को नशे की दलदल में धकेलना चाहते हैं।
– पीएम… pic.twitter.com/4lICrlAwwJ
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा- ‘कॉन्ग्रेस… आदिवासी, दलित और ओबीसी का आरक्षण छीनना चाहती है। कॉन्ग्रेस आपके आरक्षण पर डाका डालकर मुसलमानों को देना चाहती है। ये धर्म के आधार पर आरक्षण देना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि आपके एक वोट की ताकत है कि आज एक आदिवासी महिला द्रौपदी मुर्मू भारत के राष्ट्रपति बनी हैं, लेकिन कॉन्ग्रेस इसको पचा नहीं पा रही है। आदिवासी समाज आगे बढ़े… इंडी अलायंस को पसंद नहीं है। ये जनजातीय समाज के लोगों को आगे बढ़ने देना नहीं चाहते हैं। यही नहीं, जब द्रौपदी मुर्मू जी राम मंदिर में दर्शन-पूजन करके आईं तो कॉन्ग्रेस का पापी मन कह रहा है कि राम मंदिर का अब हम गंगा जल से शुद्धिकरण करेंगे। आदिवासियों के प्रति, राष्ट्रपति के प्रति, महिलाओं के प्रति… कॉन्ग्रेस की यही नीच मानसिकता है।’
आपके एक वोट की ताकत है कि आज एक आदिवासी महिला श्रीमती द्रौपदी मुर्मू भारत के राष्ट्रपति बनी हैं, लेकिन कांग्रेस इसको पचा नहीं पा रही है।
— BJP (@BJP4India) May 11, 2024
आदिवासी समाज आगे बढ़े… इंडी अलायंस को पसंद नहीं है। ये जनजातीय समाज के लोगों को आगे बढ़ने देना नहीं चाहते हैं।
यही नहीं, जब श्रीमती… pic.twitter.com/gO2F0hlndh
पीएम मोदी ने कहा- ‘500 साल के बाद अयोध्या में प्रभु श्रीराम का मंदिर बना। अनेक पीढ़ियों के बलिदान के बाद बना। कौन हिंदुस्तानी होगा… जिसको आनंद नहीं होगा।’