कॉन्ग्रेस के वरिष्ठ नेता वी नारायणसामी पर निशाना साधते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार (मार्च 30, 2021) को कहा कि उनके नेतृत्व वाली पार्टी की पिछली सरकार एक ‘आपदा’ थी और यह सरकार सभी मोर्चों पर नाकाम थी। मोदी ने साथ ही राज्य में विकास सुनिश्चित करने के लिए राजग की प्रतिबद्धता को रेखांकित किया।
एआईएनआरसी के संस्थापक और पूर्व मुख्यमंत्री एन रंगासामी, अन्नाद्रमुक और भाजपा नेताओं की मौजूदगी में राजग की एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा कि उन्हें चुनावी राज्यों असम, पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, केरल और इस केंद्र शासित प्रदेश में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के समर्थन में ‘बड़ी लहर’ देखी है। यहाँ 6 अप्रैल को एक चरण में मतदान होना है।
PM Shri @narendramodi addresses public meeting at Puducherry.
— BJP (@BJP4India) March 30, 2021
Dial 9345014501 to listen LIVE. https://t.co/bw6YCpDe5O
एक के बाद एक इस्तीफों के चलते अपनी सरकार के अल्पमत में आने से पिछले महीने मुख्यमंत्री के पद से त्यागपत्र देने वाले नारायणसामी पर निशाना साधते हुए मोदी ने कहा कि कॉन्ग्रेस के वरिष्ठ नेता इस बार चुनाव नहीं लड़ रहे हैं। उन्होंने कहा, “सालों तक काम न करने वाली कॉन्ग्रेस सरकारों की लंबी सूची में पुडुचेरी की पिछली सरकार का विशेष स्थान है। आला कमान की सरकार, पुडुचेरी की दिल्ली के आलाकमान की सरकार सभी मोर्चों पर नाकाम थी।”
NDA will work to make Best Puducherry.
— BJP (@BJP4India) March 30, 2021
By Best I mean:
Business Hub.
Education Hub.
Spiritual Hub.
Tourism Hub.
– PM @narendramodi pic.twitter.com/MBzcvi2qpV
पीएम मोदी ने पुडुचेरी में कहा की दिल्ली हाई कमान की सरकार सभी मोर्चों पर विफल रही, चाहे कोई सा भी क्षेत्र ले लों शिक्षा, मेडिकल, एससी-एसटी का कल्याण। पीएम मोदी ने आगे कहा कि यहाँ हमारी सरकार बनने पर एनडीए बेस्ट पुडुचेरी (BEST Puducherry) बनाने के लिए काम करेगा। BEST का मतलब बताते हुए पीएम मोदी ने कहा कि B से बिजनेस हब, E से एजूकेशन हब, S से आध्यात्मिक हब और T का मतलब पर्यटन हब है। वहीं पीएम नरेंद्र मोदी ने पुडुचेरी में कॉन्ग्रेस पार्टी से जुड़े विधायक के भ्रष्टाचार का मुद्दा उठाया।
In the long list of non-performing Congress governments over the years, the previous Puducherry Government has a special place.
— BJP (@BJP4India) March 30, 2021
The ‘High Command’ Government of Puducherry failed on all fronts.
– PM @narendramodi pic.twitter.com/6OiqsHtihP
In the long list of non-performing Congress govts, the previous Puducherry govt has a special place.
— BJP (@BJP4India) March 30, 2021
The outgoing CM didn’t get a ticket even after he lifted the slippers and did wrong translation to impress his leaders.
What a disaster his govt has been!
– PM @narendramodi pic.twitter.com/j2Tj51Ngwe
मोदी ने आरोप लगाया कि नारायणसामी के नेतृत्व वाली सरकार शिक्षा, चिकित्सा सीटों को भरने, अनुसूचित जाति/जनजाति समुदाय के कल्याण जैसे सभी क्षेत्रों में नाकाम रही और यहाँ सिर्फ लूट ही लूट थी। उन्होंने आरोप लगाया कि कॉन्ग्रेस विधायक पूर्व मुख्यमंत्री के परिवार से सीधे संबंधित भ्रष्टाचार के बारे में खुले तौर पर बात कर रहे हैं।
I have had a reasonably long experience in politics.
— BJP (@BJP4India) March 30, 2021
I have seen many elections.
But, the Puducherry election 2021 is unique.
Do you know why?
Because the sitting Chief Minister has not been given a ticket.
– PM @narendramodi
मोदी ने कहा कि उनका “राजनीति में काफी लंबा अनुभव है” और उन्होंने कई चुनाव देखे हैं लेकिन इस साल यहाँ हो रहे चुनाव ‘खास’ हैं। मोदी ने नारायणसामी के बारे में कहा, “क्योंकि निवर्तमान मुख्यमंत्री को टिकट नहीं दिया गया। कई सालों की वफादारी, नेताओं की चप्पलें उठाना, अपने नेता (राहुल गाँधी) को खुश करने के लिये गलत अनुवाद करना- इसके बावजूद टिकट नहीं- यह दिखाता है कि उनकी सरकार कितनी बड़ी आपदा थी।”