कॉन्ग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी ने मिनिमम इनकम गारंटी स्कीम पर आज ‘धमाका’ किया है। धमाका शब्द का प्रयोग उन्होंने खुद किया। उन्होंने ऐलान किया कि जिन परिवारों की आय 12,000 रुपए से कम है, उन्हें वो हर महीने 12,000 रुपए तक की आमदनी पर ले जाएँगे। शर्त यही है कि अगर उनकी पार्टी लोकसभा चुनाव में जीतेगी तभी यह वादा पूरा करेगी।
कॉन्ग्रेस कोर कमिटी की बैठक खत्म करने के बाद राहुल गाँधी ने कहा, “पिछले 5 साल में हिंदुस्तान ने काफी मुश्किलें सहीं। हम अब गरीबों को न्याय देने जा रहे हैं। कॉन्ग्रेस पार्टी देश के 20% सबसे गरीब परिवारों को हर साल 72,000 रुपए देने जा रही है। शॉक मत होना, धमाका होने जा रहा है। हर साल में 20% गरीब परिवारों को 72,000 रुपए उनके बैंक अकाउंट में सीधा डाल दिया जाएगा।”
LIVE: Congress President @RahulGandhi briefs media after CWC meeting. #RahulForBehtarBharat https://t.co/6YjN52J4B4
— Congress (@INCIndia) March 25, 2019
राहुल गाँधी ने पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि अगर वो देश के सबसे अमीर लोगों को पैसा दे सकते हैं तो हम सबसे गरीब लोगों को पैसा दे सकते हैं। उन्होंने कहा कि वे 25 करोड़ लोगों को गरीबी से निकाल देंगे, गरीबी को हिन्दुस्तान से मिटा देंगे।
राहुल गाँधी ने न्याय की बात को आगे बढ़ाते हुए कहा, “हम दो हिन्दुस्तान नहीं बनने देंगे। गरीबों या अमीरों वाला दो हिन्दुस्तान नहीं बनने दूँगा। मिनिमम इनकम गारंटी स्कीम से 5 करोड़ फैमिली और 25 करोड़ आबादी को डायरेक्ट फायदा मिलेगा।”
प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद किसी पत्रकार ने जब राहुल गाँधी से राफेल को लेकर बात की तो उन्होंने साफ मना कर दिया और कहा कि वे आज राफेल पर बात नहीं करेंगे, सिर्फ न्याय की बात करेंगे। जब किसी पत्रकार ने सब्सिडी और सरकार पर पड़ने वाले वित्तीय बोझ को लेकर सवाल पूछा तो उनका जवाब था, “दुनिया के बेहतरीन इकॉनमिस्ट से इस पर चर्चा की गई है। चिदंबरम के साथ हमारी जो टीम इस पर काम कर रही है वह आपसे पूरी डिटेल साझा करेगी। मिनिमम इनकम गारंटी स्कीम आर्थिक तौर पर पूरी तरह से संभव है।”