अपने अजीबोगरीब बयानों से सुर्खियाँ बटोरने वाले कॉन्ग्रेस नेता राहुल गाँधी (Rahul Gandhi) की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ सोमवार (30 जनवरी, 2023) को श्रीनगर में खत्म हो गई। इस दौरान वह जैकेट पहने हुए नजर आए। उन्होंने कहा, “जब मैं कन्याकुमारी से आगे बढ़ रहा था, तब मुझे ठंड लग रही थी। मैंने कुछ बच्चे देखे। वे गरीब थे, उन्हें ठंड लग रही थी, वे मजदूरी कर रहे थे और काँप रहे थे। मैंने सोचा ठंड में ये बच्चे स्वेटर-जैकेट नहीं पहन पा रहे हैं तो मुझे भी नहीं पहनना चाहिए।”
जब मैं कन्याकुमारी से आगे बढ़ रहा था तब मुझे ठंड लग रही थी। मैंने कुछ बच्चे देखे। वे गरीब थे, उन्हें ठंड लग रही थी, वे मजदूरी कर रहे थे और कांप रहे थे। मैंने सोचा ठंड में ये बच्चे स्वेटर-जैकेट नहीं पहन पा रहे हैं तो मुझे भी नहीं पहनना चाहिए: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी, श्रीनगर pic.twitter.com/4wo0C3j84p
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 30, 2023
इसके बाद उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी, अमित शाह और आरएसएस के लोगों ने हिंसा नहीं देखी है, वे डरते हैं। बकौल राहुल गाँधी, भाजपा का कोई नेता यहाँ पैदल ऐसे नहीं चल सकता, इसलिए नहीं कि जम्मू-कश्मीर के लोग उन्हें चलने नहीं देंगे, बल्कि इसलिए क्योंकि वो डरते हैं।
#WATCH मोदी जी, अमित शाह जी, RSS के लोगों ने हिंसा नहीं देखी है। वे डरते हैं। भाजपा का कोई नेता यहां पैदल ऐसे नहीं चल सकता इसलिए नहीं कि जम्मू कश्मीर के लोग उन्हें चलने नहीं देंगे बल्कि इसलिए क्योंकि वो डरते हैं: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी, श्रीनगर pic.twitter.com/pWJRKMVuLa
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 30, 2023
वायनाड से कॉन्ग्रेस सांसद के श्रीनगर में दिए गए बयान के बाद सोशल मीडिया पर उनका पुराना बयान वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने ठंड में टी-शर्ट पहनने और स्वेटर नहीं पहनने का कारण केरल की तीन लड़कियों को बताया था। यह वीडियो 9 जनवरी 2023 का है।
इसमें वह कहते हैं, “सब लोग मेरी टी-शर्ट के पीछे पड़ गए। इनको अभी तक ये बात समझ नहीं आ रही है। कह रहे हैं कि टी-शर्ट क्यों पहना है? ये सफेद टी-शर्ट क्यों पहना है? इसको सर्दी नहीं लगती। सबसे पहले में आपको ये बता दूँ कि मैं टी-शर्ट क्यों पहनता हूँ। यात्रा शुरू हुई। केरल में भयंकर गर्मी, ऐसा लग रहा था कि टी-शर्ट उतार दो। उस वक्त पसीने आ रहे थे। ह्यूमिडिटी अधिक थी। केरल में काफी गर्मी लगी। फिर हम मध्य प्रदेश की ओर बढ़े, वहाँ ठंड लगने लगी।”
#WATCH | When yatra reached MP,it was mildly cold. Three poor children came to me in torn shirts, they were shivering when I held them.That day, I decided until I shiver I will only be wearing t-shirt. When I start shivering & feel cold I would think to wear sweater: Rahul Gandhi pic.twitter.com/aCudG8swTQ
— ANI (@ANI) January 9, 2023
राहुल गाँधी ने अपनी बात को जारी रखते हुए आगे कहा, “सुबह-सुबह 6 बजे, जब हम यात्रा के लिए निकलते हैं, तीन गरीब बच्चे मेरे पास आ गए। फटी हुई टी-शर्ट थी और जब मैंने उन्हें पकड़ा, हाथ लगाया फोटो के लिए, क्योंकि वो फोटो लेना चाहते थे। वो लड़कियाँ थीं। एक इस साइड और एक उस साइड। जैसे मैंने उनको पकड़ा वो ठंड से काँप रही थीं। मैंने उन्हें देखा तो उन्होंने पतली सी टी-शर्ट पहनी हुई थी। उस दिन मैंने निर्णय ले लिया कि जब तक मैं नहीं कापूँगा, तब तक मैं टी-शर्ट नहीं पहनूँगा। जब काँपना शुरू हो जाएगा, जब जबरदस्त कठिनाई होगी, तब जाकर मैं स्वेटर पहनने का सोचूँगा, मगर उससे पहले नहीं करूँगा। मैं उन तीन लड़कियों को मैसेज देना चाहता हूँ कि आपको ठंड लग रही है, तो फिर राहुल गाँधी को भी ठंड लग रही है। जिस दिन आपने स्वेटर पहन लिया, उस दिन राहुल गाँधी ने भी स्वेटर पहन लिया।”
तपस्वी राहुल गांधी जी कपिल शर्मा के पेट पर लात मार कर ही दम लेगे!
— Vaishali Poddar (@PoddarVaishali) December 31, 2022
आप लोग भी सुनिये……!
“आपने स्वेटर इसलिए पहना है क्योंकि आप सर्दी से डरते हो, इसलिए नहीं क्योंकि सर्दी है” pic.twitter.com/Fbo3nQEsIS
गौरतलब है कि कॉन्ग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गाँधी 7 सितंबर, 2022 से ही भारत जोड़ो यात्रा पर हैं। इस दौरान राहुल ज्यादातर समय टी-शर्ट में ही दिखे हैं। यहाँ तक कि ठंड के दौरान भी वह टी-शर्ट पहने हुए दिखाई दिए। पहले कॉन्ग्रेस वालों ने इसके लिए उन्हें ‘महामानव’ प्रदर्शित किया, उसके बाद जब पत्रकारों ने सवाल पूछा तो वायनाड के सांसद ने उलटे पूछ दिया कि आपने स्वेटर क्यों पहना है? जब पत्रकार ने ठंड को कारण बताया तो राहुल गाँधी बोले, “नहीं, इसका कारण यह नहीं है कि सर्दी है। इसका कारण यह है कि आप सर्दी से डरते हो। मैं सर्दी से डरता नहीं हूँ।”