Monday, November 18, 2024
Homeराजनीति'दलित हो औकात में रह, मोदी-शाह नहीं बचाएगा': राजस्थान में BJP की महिला सांसद...

‘दलित हो औकात में रह, मोदी-शाह नहीं बचाएगा’: राजस्थान में BJP की महिला सांसद को धमकी, फोटो पर क्रॉस निशान लगा चिपका दिया जिंदा कारतूस

गोलीबारी की इस घटना के बाद से सांसद और उनके परिजन दहशत में हैं। रंजीता कोली की तबीयत लगातार बिगड़ रही है। बताया जा रहा है कि हमले के वक्त सांसद के घर पर उनके दोनों गनमैन मौजूद नहीं थे।

राजस्थान में भरतपुर की भाजपा सांसद रंजीता कोली के आवास पर देर रात बदमाशों ने गोलीबारी की। हमलावरों ने सांसद के पोस्टर पर क्रॉस का निशान लगाकर उसपर जिंदा कारतूस चिपकाए। साथ ही साथ एक धमकी भरा लेटर छोड़ा।

इस लेटर में लिखा है, “दलित है, दलित बनकर रह। सारी सांसद गिरी निकाल देंगे। पहले तो एक बार छोड़ दिया तो नहीं मानी। औकात में रह, तेरे को न तो अंबेडकर बाबा साहब बचाएगा और न मोदी और शाह। हवा में उड़ रही है न तू। यह तो सिर्फ एक ट्रेलर है। अगली बार तेरे अंदर गोलियाँ भर देंगे।”

सांसद रंजीता कोली

गोलीबारी की इस घटना के बाद से सांसद और उनके परिजन दहशत में हैं। रंजीता कोली की तबीयत लगातार बिगड़ रही है। बताया जा रहा है कि हमले के वक्त सांसद के घर पर उनके दोनों गनमैन मौजूद नहीं थे।

दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के मुताबिक, सांसद रंजीता ने हमले को लेकर कहा कि वह कल साढ़े 9 बजे के करीब भरतपुर से आई थीं। इसके बाद खाना खाकर 11:30 बजे या 12 बजे के करीब सब सोने की तैयारी में लग गए। तभी नीचे से आवाज आई। आवाज बहुत तेज थी। ऐसा लगा किसी ने फायर किया हो। नीचे के हिस्से में उनकी जेठानी रहती हैं, वह घर पर नहीं थीं, इसलिए सांसद खुद ही नीचे देखने के लिए गईं। जैसे उन्होंने घर का गेट खोला तो सामने ही उनका पोस्टर लगा हुआ था, जिस पर गोलियाँ चिपकी हुई थीं। उसे देख सांसद की तबीयत बिगड़ गई।

वहीं इस घटना पर सीओ अजय कुमार ने बताया कि रात को सांसद रंजीता कोली के घर बाहर एक धमकी भरा लेटर और उनके पोस्टर पर कारतूस चिपका कर जाने की जानकारी उनको मिली थी। इसके बाद मौके पर पुलिस अधिकारी वहाँ गए लेकिन गोलीबारी के उन्हें कोई सबूत नहीं मिले। वहीं रंजीता के भाई दीपक कुमार का कहना है कि बतौर सांसद रंजीता कुछ जनहित के मुद्दे उठा रही है जिसके कारण कई लोगों के अवैध कारोबार बंद हो जाएँगें। संभव है कि ये काम उन्हीं लोगों में से किसी ने किया हो। मामला दर्ज हो गया है। पुलिस आरोपितों का पता लगा रही है।

इस घटना की बाबत राजस्थान के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा, “राजस्थान की बिगड़ती कानून व्यवस्था के प्रतिदिन अनेक उदाहरण देखने को मिल रहे हैं; सांसद जैसे जनप्रतिनिधियों पर बार बार जानलेवा हमला हो रहा है; भरतपुर सांसद श्रीमती रंजीता कोली के घर पर हमला; आखिर राज्य के गृहमंत्री कब तक सोते रहेंगे; कानून व्यवस्था न सम्भले तो इस्तीफा दें।”

वहीं प्रदेश मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा, “भरतपुर सांसद श्रीमती रंजीता कोली से फोन पर बात कर कुशलक्षेम जानी। साथ ही, डीजीपी, प्रमुख सचिव, गृह विभाग को निर्देशित किया है कि घटना की पूरी जाँच कर सख्त कार्रवाई की जाए। घटना की जाँच के लिए जयपुर से SOG की टीम भरतपुर जाकर घटना की जाँच करेगी।”

बता दें कि भाजपा सांसद रंजीता कोली पर 27 मई 2021 को भी एक हमला किया गया था। उस समय वह धरसोनी गाँव में कम्युनिटी हेल्थ सेंटर का दौरा करने पहुँची थी। हमले के बाद की तस्वीरों में देखा गया था कि उनकी गाड़ी के शीशे टूट गए थे और सीट पर ईंट-पत्थर भी थे।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

मणिपुर में बिहार के लोगों से हफ्ता वसूली, हिंसा के लिए महिला ब्रिगेड: रिपोर्ट से कुकी संगठनों की साजिश उजागर, दंगाइयों को छुड़ाकर भी...

मणिपुर में हिंसा फैलाने के लम्बी चौड़ी साजिश रची गई थी। इसके लिए कुकी आतंकी संगठनों ने महिला ब्रिगेड तैयार की।

404 एकड़ जमीन, बसे हैं 600 हिंदू-ईसाई परिवार: उजाड़ना चाहता है वक्फ बोर्ड, जानिए क्या है केरल का मुनम्बम भूमि विवाद जिसे केंद्रीय मंत्री...

एर्नाकुलम जिले के मुनम्बम के तटीय क्षेत्र में वक्फ भूमि विवाद करीब 404 एकड़ जमीन का है। इस जमीन पर मुख्य रूप से लैटिन कैथोलिक समुदाय के ईसाई और पिछड़े वर्गों के हिंदू परिवार बसे हुए हैं।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -