राजस्थान में भरतपुर की भाजपा सांसद रंजीता कोली के आवास पर देर रात बदमाशों ने गोलीबारी की। हमलावरों ने सांसद के पोस्टर पर क्रॉस का निशान लगाकर उसपर जिंदा कारतूस चिपकाए। साथ ही साथ एक धमकी भरा लेटर छोड़ा।
इस लेटर में लिखा है, “दलित है, दलित बनकर रह। सारी सांसद गिरी निकाल देंगे। पहले तो एक बार छोड़ दिया तो नहीं मानी। औकात में रह, तेरे को न तो अंबेडकर बाबा साहब बचाएगा और न मोदी और शाह। हवा में उड़ रही है न तू। यह तो सिर्फ एक ट्रेलर है। अगली बार तेरे अंदर गोलियाँ भर देंगे।”
गोलीबारी की इस घटना के बाद से सांसद और उनके परिजन दहशत में हैं। रंजीता कोली की तबीयत लगातार बिगड़ रही है। बताया जा रहा है कि हमले के वक्त सांसद के घर पर उनके दोनों गनमैन मौजूद नहीं थे।
दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के मुताबिक, सांसद रंजीता ने हमले को लेकर कहा कि वह कल साढ़े 9 बजे के करीब भरतपुर से आई थीं। इसके बाद खाना खाकर 11:30 बजे या 12 बजे के करीब सब सोने की तैयारी में लग गए। तभी नीचे से आवाज आई। आवाज बहुत तेज थी। ऐसा लगा किसी ने फायर किया हो। नीचे के हिस्से में उनकी जेठानी रहती हैं, वह घर पर नहीं थीं, इसलिए सांसद खुद ही नीचे देखने के लिए गईं। जैसे उन्होंने घर का गेट खोला तो सामने ही उनका पोस्टर लगा हुआ था, जिस पर गोलियाँ चिपकी हुई थीं। उसे देख सांसद की तबीयत बिगड़ गई।
वहीं इस घटना पर सीओ अजय कुमार ने बताया कि रात को सांसद रंजीता कोली के घर बाहर एक धमकी भरा लेटर और उनके पोस्टर पर कारतूस चिपका कर जाने की जानकारी उनको मिली थी। इसके बाद मौके पर पुलिस अधिकारी वहाँ गए लेकिन गोलीबारी के उन्हें कोई सबूत नहीं मिले। वहीं रंजीता के भाई दीपक कुमार का कहना है कि बतौर सांसद रंजीता कुछ जनहित के मुद्दे उठा रही है जिसके कारण कई लोगों के अवैध कारोबार बंद हो जाएँगें। संभव है कि ये काम उन्हीं लोगों में से किसी ने किया हो। मामला दर्ज हो गया है। पुलिस आरोपितों का पता लगा रही है।
Bharatpur, Rajasthan | BJP MP Ranjeeta Koli yesterday claimed that some unidentified persons fired shots outside her residence
— ANI (@ANI) November 10, 2021
Police said a threat letter & a live cartridge were left outside the BJP MP’s residence. Further probe is underway, the police added. pic.twitter.com/kh3GGb5PpY
इस घटना की बाबत राजस्थान के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा, “राजस्थान की बिगड़ती कानून व्यवस्था के प्रतिदिन अनेक उदाहरण देखने को मिल रहे हैं; सांसद जैसे जनप्रतिनिधियों पर बार बार जानलेवा हमला हो रहा है; भरतपुर सांसद श्रीमती रंजीता कोली के घर पर हमला; आखिर राज्य के गृहमंत्री कब तक सोते रहेंगे; कानून व्यवस्था न सम्भले तो इस्तीफा दें।”
राजस्थान की बिगड़ती कानून व्यवस्था के प्रतिदिन अनेक उदाहरण देखने को मिल रहे हैं; सांसद जैसे जनप्रतिनिधियों पर बार बार जानलेवा हमला हो रहा है; भरतपुर सांसद श्रीमती रंजीता कोली के घर पर हमला; आखिर राज्य के गृहमंत्री कब तक सोते रहेंगे; कानून व्यवस्था न सम्भले तो इस्तीफा दें।
— Satish Poonia (@DrSatishPoonia) November 10, 2021
वहीं प्रदेश मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा, “भरतपुर सांसद श्रीमती रंजीता कोली से फोन पर बात कर कुशलक्षेम जानी। साथ ही, डीजीपी, प्रमुख सचिव, गृह विभाग को निर्देशित किया है कि घटना की पूरी जाँच कर सख्त कार्रवाई की जाए। घटना की जाँच के लिए जयपुर से SOG की टीम भरतपुर जाकर घटना की जाँच करेगी।”
भरतपुर सांसद श्रीमती रंजीता कोली से फोन पर बात कर कुशलक्षेम जानी। साथ ही, डीजीपी, प्रमुख सचिव, गृह विभाग को निर्देशित किया है कि घटना की पूरी जांच कर सख्त कार्रवाई की जाए। घटना की जांच के लिए जयपुर से SOG की टीम भरतपुर जाकर घटना की जांच करेगी।
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) November 10, 2021
बता दें कि भाजपा सांसद रंजीता कोली पर 27 मई 2021 को भी एक हमला किया गया था। उस समय वह धरसोनी गाँव में कम्युनिटी हेल्थ सेंटर का दौरा करने पहुँची थी। हमले के बाद की तस्वीरों में देखा गया था कि उनकी गाड़ी के शीशे टूट गए थे और सीट पर ईंट-पत्थर भी थे।