राजस्थान में कोरोना महामारी के बीच कॉन्ग्रेसी मंत्री की बड़ी लापरवाही का मामला सामने आया है। चिकित्सा व स्वास्थ्य मंत्री डॉ रघु शर्मा ने मंगलवार (नवंबर 25, 2020) को RUHS अस्पताल का दौरा किया जबकि वह खुद कोरोना संक्रमित हैं। कोरोना प्रोटोकॉल का उल्लंघन करते हुए RUHS में वार्ड का दौरा करने वाले डॉ रघु शर्मा की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुईं।
Rajasthan Health Min @RaghusharmaINC has been admitted to the RUHS Hospital after testing positive for #COVID19.
— IANS Tweets (@ians_india) November 23, 2020
The Health Min said that since he has tested positive for Covid-19, he can gauge the psyche of the other Covid patients & can understand the challenges faced by them. pic.twitter.com/GyaFb9YXNi
दिलचस्प बात यह है कि स्वास्थ्य मंत्री का यह दौरा 8 माह में पहली बार हुआ है, वो भी तब जब वह खुद अस्पताल में भर्ती हैं। 23 नवंबर के IANS के ट्वीट के अनुसार, कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद राजस्थान के स्वास्थ्य मंत्री को अस्पताल में भर्ती किया गया था।
पब्लिक को कैसे समझाएं जब स्वास्थ्य मंत्री ही नहीं जागरूक
— Shalu Awasthi (@Shalu_official) November 25, 2020
राजस्थान के स्वास्थ्य मंत्री ने RUHS का किया निरीक्षण,अस्पताल के अलग-अलग वार्ड का किया निरीक्षण,स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा खुद हैं COVID +ve
महामारी एक्ट का किया उल्लंघन,BJP कर रही मामला दर्ज करने की मांग
Video 24Nov का है pic.twitter.com/5yuMY1BM8V
इसके बाद वह वहाँ पहुँच कर अस्पताल से जुड़ी सेवाओं की मॉनिटरिंग करने लगे। उन्होंने पहले अस्पताल प्रशासन द्वारा कोरोना संक्रमितों को उपलब्ध कराई जाने वाली सुविधाओं के बारे में जानकारी ली और फिर कुछ दिशा-निर्देश भी दिए।
इसके अतिरिक्त उन्होंने दूसरी और तीसरी मंजिल पर बनाए जा रहे नए 70 आईसीयू बेड का भी अवलोकन किया। वर्तमान में आरयूएचएस अस्पताल में 135 आईसीयू बैड हैं। उन्होंने बताया कि जल्द ही अस्पताल को 70 और नए बेड मिल जाएँगे और आईसीयू बेड्स की संख्या 205 हो जाएगी। उन्होंने बताया कि अस्पताल में वर्तमान में 1200 ऑक्सीजन बेड हैं और कोरोना संक्रमितों को बेहतर चिकित्सा सुविधाएँ उपलब्ध कराई जा रही है।
चिकित्सा मंत्री के अनुसार RUHS के सभी पेशेंट्स के साथ साथ वहाँ के सभी कर्मचारी डॉक्टर , नर्सिंग कर्मी , लैब टेक्नीशियन , सफाईकर्मी सब कोरोना पॉजिटिव हैं इसलिए कोई दिक्कत नही हैं 🤔🤔🤔🤔 @RaghusharmaINC @ashokgehlot51 @RajCMO @drsubhashg #radiographer_lab_technician bharti 😡 pic.twitter.com/RGMBQSq5d9
— #Suman😍😍🤗 (@Suman9587) November 25, 2020
जब उनसे दौरे के संबंध में पूछा गया तो उन्होंने कहा, “आरयूएचएस में पहले से सब पॉजिटिव हैं और मैं भी पॉजिटिव हूँ, इसलिए प्रश्न उठता है कि मुझसे कोरोना फैलेगा कैसे? मैं डॉक्टरों की सलाह के बाद इंतजामों को देखने गया था।”
कोरोना पॉजिटिव @RaghusharmaINC जी ने बहादुरी दिखाने और पब्लिसिटी पाने के चक्कर में उड़ाई नियमों की धज्जियां..
— Piyush Mewara (@MewaraPiyush) November 25, 2020
बिना PPE किट के RUHS के दर्जनों डॉक्टर, मेडिकल स्टाफ और दूसरे लोगों के साथ ‘कोरोना पॉजिटिव’ होते हुए भी लगाए चक्कर..
यह स्टंटबाजी बहुत लोगों की जान भी ले सकती है.. pic.twitter.com/I5kvRMBMDz
डॉ रघु शर्मा का यह बयान आने के बाद सवाल उठाया जा रहा है कि क्या वह मानते हैं कि यदि वह संक्रमित हैं तो अस्पताल के डॉक्टर नर्स आदि सब संक्रमित हैं। लोगों का पूछना है कि थोड़ी सी पब्लिसिटी के लिए उन्होंने कोरोना नियमों की धज्जियाँ क्यों उड़ाई? यदि इससे स्टंटबाजी न कहा जाए तो क्या कहा जाए।
बता दें कि राजस्थान चिकित्सा मंत्री की तस्वीरों को यदि देखें को पता चलेगा कि कोविड वार्ड में जाते हुए न कॉन्ग्रेस नेता के पास पीपीई किट है और न ही डॉक्चरों के पास। सारे लोग सिर्फ कोरोना संक्रमित स्वास्थ्य मंत्री के पीछे घूम रहे हैं।
Here is our Covid POSITIVE Health Minister (Rajasthan) 🙄 having a maiden inspection round of RUHS Covid Hospital. Action needs to be taken under Pandemic Act on such persons. No wonder Jaipur is echoing Delhi. pic.twitter.com/AVPs8faLnV
— Dr Pawan Kumar Gupta (@pawan_jp) November 25, 2020
उनके इस स्टंट को देखने के बाद पूर्व स्वास्थ्य मंत्री राजेंद्र राठौड़ ने उन पर निशाना साधा है और उनके ख़िलाफ़ महामारी एक्ट लगाने की बात कही है। राठौड़ ने कहा कि हेल्थ मिनिस्टर ने पहले चुनावों में कोरोना प्रोटोकॉल को तोड़ा और अब दूसरों की जान को जोखिम में डाल रहे हैं। इनके ख़िलाफ़ महामारी एक्ट में कार्रवाई होनी चाहिए। वहीं खुद प्रोटोकॉल को ताक पर रखने वाले स्वास्थ्य मंत्री ने आमजन से हर कोरोना गाइडलाइड को पालन करने की अपील की है। साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग और हाथ धोने के साथ मास्क के उपयोग को आवश्यक बताया है।
Jaipur: Raghu Sharma visits RUHS, gives important instructions to doctors https://t.co/SvfidYJOgJ
— V India (@VIndia867) November 24, 2020