Thursday, November 14, 2024
Homeदेश-समाज'अग्निपथ' योजना के खिलाफ देश भर में प्रदर्शन के लिए उतरेंगे किसान, राकेश टिकैत...

‘अग्निपथ’ योजना के खिलाफ देश भर में प्रदर्शन के लिए उतरेंगे किसान, राकेश टिकैत का ऐलान: हरिद्वार में काली पट्टी बाँध मार्च शुरू

राकेश टिकैत ने कहा कि 30 जून को भारतीय किसान यूनियन देशभर के राज्यों के जिला मुख्यालयों के बाहर प्रदर्शन करेगी।

केंद्र सरकार की ‘अग्निपथ योजना’ (Agnipath Scheme) को लेकर मचे बवाल के बीच कथित किसान नेता राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) ने शनिवार (18 जून, 2022) को उत्तराखंड के हरिद्वार में आक्रोश रैली निकाली। टिकैत ने सरकार पर युवाओं के साथ भद्दा मजाक करने का आरोप लगाया है। टिकैत के पैदल मार्च में किसानों के साथ ही भारी संख्या में भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ता और नेता शामिल रहे।

मार्च के दौरान बीकेयू नेता ने सरकार से अग्निपथ योजना को वापस लेने की माँग करते हुए नारेबाजी की। उल्लेखनीय है कि हरिद्वार में चल रहे किसान महाकुंभ का शनिवार को तीसरा दिन है। इस मौके पर राकेश टिकैत ने कहा कि 30 जून को भारतीय किसान यूनियन देश भर के राज्यों के जिला मुख्यालयों के बाहर प्रदर्शन करेगी।

काली पट्टी बाँधे दिखे

प्रदर्शन के दौरान राकेश टिकैत समेत बीकेयू के सभी कार्यकर्ता बाँह पर काली पट्टी बाँधे लालकोठी से वीआईपी घाट पहुँचे और वहाँ से सीसीआर होते हुए रोड़ी बेलवाला मैदान गए। किसान नेताओं का कहना था कि या तो केंद्र सरकार इस योजना को वापस ले या फिर इस पर स्पष्टीकरण दे। किसान नेताओं का कहना था कि सरकार को ये नियम बनाना चाहिए के 18 साल के युवाओं को मिलिट्री की ट्रेनिंग दी जाए, न कि 4 साल की नौकरी के बाद बेरोजगार कर दिया जाए।

इसके साथ ही भारतीय किसान यूनियन ने सिटी मजिस्ट्रेट अवधेश कुमार सिंह के जरिए भारत के राष्ट्रपति को एक ज्ञापन सौंपा। मार्च के दौरान हरिद्वार पुलिस ने उसे रोकने की कोशिशें भी की, लेकिन वो ऐसा करने में सफल नहीं हो सकी।

गौरतलब है कि भले ही अग्निपथ योजना का विरोध किया जा रहा हो, लेकिन सच यह है कि इसके लिए दो दिन के भीतर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा। सेनाध्यक्ष मनोज पांडे ने ऐलान किया था कि जल्द ही इसके लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

भारत माता की मूर्ति क्यों उठवाई: मद्रास हाई कोर्ट ने तमिलनाडु पुलिस की कार्रवाई को बताया ‘अत्याचार’, कहा- BJP को वापस करो

मद्रास हाई कोर्ट ने तमिलनाडु पुलिस को निर्देश दिया है कि वो भाजपा कार्यालय से उठाई गई 'भारत माता' की मूर्ति को वापस करें।

अमेरिकी कैंपसों को ‘मेरिट’ वाले दिन लौटाएँगे डोनाल्ड ट्रंप? कॉलेजों को ‘वामपंथी सनक’ से मुक्त कराने का जता चुके हैं इरादा, जनिए क्या है...

ट्रम्प ने कहा कि 'कट्टरपंथी मार्क्सवादी सनकी' ने कॉलेजों में घुसपैठ की है और करदाताओं के पैसे को अपने वैचारिक एजेंडे को फैलाने में लगाया है।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -