पिछले कुछ दिनों से कॉन्ग्रेस अपना प्रेम बाबा साहेब अंबेडकर के प्रति दिखाने की हर संभव कोशिश कर रही है और ऐसा जता रही है कि उनके अतिरिक्त कोई बाबा साहेब को सम्मान नहीं देता…।
वो गृहमंत्री अमित शाह की आधी-अधूरी क्लिप को साझा करके अपना प्रोपगेंडा फैला रहे थे लेकिन इसी बीच जवाहर लाल नेहरू का एक पत्र सामने आया जो बताता है कि कॉन्ग्रेस शुरुआती समय से बाबा साहेब के लिए कैसी विचार रखती थी।
In Parliament, HM @AmitShah Ji exposed the Congress’ dark history of insulting Dr. Ambedkar and ignoring the SC/ST Communities. They are clearly stung and stunned by the facts he presented, which is why they are now indulging in theatrics! Sadly, for them, people know the truth! pic.twitter.com/l2csoc0Bvd
— Narendra Modi (@narendramodi) December 18, 2024
ये पत्र जवाहरलाल नेहरू ने 20 जनवरी 1946 को अमृत कौर के नाम लिखा था। इसे वैसे तो nehruselectedworks.com पर पढ़ा जा सकता है लेकिन आज इसका स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर भी वायरल है।
इस पत्र में जवाहर लाल नेहरू ने बाबा साहेब के बारे में बात करते हुए कहा था “…मुझसे पूछा गया कि आखिर कॉन्ग्रेस क्यों अंबेडकर के पास नहीं जाती और उनसे सुलह कर लेती। मैंने उनसे कहा कि कॉन्ग्रेस ऐसा कुछ नहीं करने वाली। अंबेडकर ने लगातार कॉन्ग्रेस और कॉन्ग्रेस नेताओं का अपमान किया है। जब तक वह माफी नहीं माँगते तब तक कॉन्ग्रेस का उनसे लेना-देना नहीं है। मैंने निश्चित तौर पर ये नहीं कहा कि अनुसूतिच जाति के लोगों को पूना पैक्ट के तहत राजनैतिक लाभ नहीं मिलेंगे। लेकिन मेरा पूरा जोर इस बात पर था कि अंबेडकर ने ब्रिटिश सरकार के साथ गठजोड़ किया था और कॉन्ग्रेस के खिलाफ थे। हम उनसे डील नहीं कर सकते।”
This is shocking beyond imagination. In a letter dated January 26, 1946, Nehru wrote to Amrit Kaur, referring to the revered Baba Saheb Ambedkar as a traitor and accusing him of collaborating with the British.
— Amit Malviya (@amitmalviya) December 20, 2024
“…asked me why the Congress should not go to Ambedkar and make it up… pic.twitter.com/IzPb4QUlSK
इसी पत्र के अंश को हाईलाइट करके अब सोशल मीडिया पर कॉन्ग्रेस से सवाल हो रहे हैं। भाजपा नेता अमित मालवीय ने लिखा, ” ये सोच से भी परे है कि नेहरू ने अमृत कौर को लिखे पत्र में बाबा साहेब को ‘गद्दार’ कहा और उनपर ब्रिटिशों के साथ गठजोड़ करने का आरोप लगाया… संविधान के रचयिता बाबा साहेब और दलित समुदाय की इससे बड़ी बेइज्जती नहीं हो सकती।”
🚨SHOCKING ‼️
— Amitabh Chaudhary (@MithilaWaala) December 20, 2024
In a letter to Amrit Kaur dated January 26, 1946, Jawahar Lal Nehru described #Ambedkar as a ‘TRAITOR’ and accused him of Collaborating with the British.
The same blood , Rahul Gandhi and his Congress gang today call Veer Savarkar as a British Agent ‼️ pic.twitter.com/OqAzGyZhKT
अमिताभ चौधरी लिखते हैं, “1946 में अमृत कौर को लिखे गए पत्र में नेहरू ने अंबेडकर को ‘गद्दार’ कहा था और उनपर ब्रिटिशों के साथ गठजोड़ करने का आरोप लगाया था। आज उन्हीं का खून राहुल गाँधी और कॉन्ग्रेस के लोग वीर सावरकर को भी ब्रिटिश एजेंट बोलते हैं।”
Okay. Since CONgress loves & respects Dr Ambedkar Ji so much NOW, let's ask it some questions!
— BhikuMhatre (@MumbaichaDon) December 20, 2024
1. Babasaheb resigned as Bharat's 1st Law Minister in 1951, frustrated with Nehru's attitude. Where is his resignation letter? Why's it missing from official records?
2. Isn't it true… pic.twitter.com/ruBFQys20z
इस पत्र के साथ सोशल मीडिया पर लोग ये सवाल भी कर रहे हैं कि कॉन्ग्रेस आज जितना प्यार बाबा साहेब के लिए दिखा रही है, तो उन्हें ये भी बताना चाहिए कि क्या बाबा साहेब ने नेहरू के रवैये से तंग आकर 1951 में कानून मंत्री पद से इस्तीफा नहीं दिया था? क्या जब बाबा साहेब देश के पहले कानून मंत्री बने थे उस समय उन्हें रक्षा संबंधी, विदेश संबंधी और वित्त संबंधी हर प्रमुख निर्णय लेने में शामिल करने की बजाय, किनारे नहीं किया गया था? क्या नेहरू ने उनपर ब्रिटिशों के साथ गठबंधन करने का आरोप लगाकर गद्दार नहीं कहा गया था?