राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (REET 2021) की परीक्षा के दौरान सेंटरों पर लड़कियों के फुल बाजू के कपड़ों को कैंची से काट डालने का मामला सामने आया है। एक तस्वीर में देखा जा सकता है कि किस तरह REET 2021 परीक्षा सेंटर पर एक महिला पुलिसकर्मी एक महिला अभ्यर्थी के फुल बाजू को कैंची से काट कर हाफ बना रही है। CCTV के माध्यम से परीक्षा पर नजर रखी जा रही है और अधिकारी लगातार दौरा कर रहे हैं।
सीकर जिले में इस बाबत इंटरनेट सेवा भी ठप्प कर दी गई है, जिससे आम लोगों को खासा परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। चेकिंग के दौरान परीक्षार्थियों के हाथों में बँधी राखी तक उतरवा ली गई। साथ ही महिलाओं से नाक-कान-गले में पहने हुए गहने भी उतरवा लिए गए। यहाँ तक कि छात्राओं के बाल के रिबन तक खुलवा लिए गए। पोद्धार स्कूल पर बने सेंटर पर पुलिस से अभ्यर्थियों की झड़प भी हुई।
एक महिला के कपड़े की बाजू काटने पर पुलिसकर्मियों से परिजन उलझ गए। परीक्षार्थियों को उनके चप्पल तक उतारने को कहा गया, जिससे उन्होंने पुलिस के साथ झड़प की। हालाँकि, स्थानीय कोतवाल ने वहाँ पहुँच कर किसी तरह मामले को शांत कराया। इतनी सुरक्षा के बावजूद कई लोग सेठ जयदेव जालान स्कूल की दीवारों पर चढ़े हुए थे, जिन्हें पुलिस ने खदेड़ कर भगाया। तब जाकर वहाँ से लोग भागे।
#REET में गड़बड़ी – कई अभ्यर्थियों ने भरे दो या दो से अधिक आवेदन, दोनों में फोटो अलग-अलग।
— VINOD MITTAL (@vinodmittal9) September 24, 2021
बड़ा सवाल – जब सभी डिटेल समान तो फोटो अलग क्यों ?
राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ ने सीएमओ में शिकायत कर जांच की मांग की। pic.twitter.com/dU5nc9J9Ow
परीक्षा के नियमों को इतना कड़ा कर दिया गया है कि कुछ मिनटों की देरी पर आने के बाद परीक्षार्थियों को अंदर प्रवेश तक नहीं दिया गया। कई छात्राएँ परीक्षा हॉल में न जाने दिए जाने के कारण बाहर ही रोती रहीं। उनके परिजन उन्हें ढाँढ़स बँधाते रहे। वो गुहार लगाते रहे कि उन्हें भीतर जाने दिया जाए, लेकिन इसका कोई फायदा नहीं हुआ। ‘आज तक’ ने इस सम्बन्ध में खबर प्रकाशित की है और परीक्षा सेंटरों का हाल बताया है।