शिरोमणि अकाली दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने कोरोना वैक्सीन को लेकर पंजाब सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, बादल ने शुक्रवार (4 जून 2021) को कहा, ”कोविड-19 का टीका उपलब्ध है, लेकिन पंजाब सरकार इसे निजी अस्पतालों को बेच रही है। कैप्टन अमरिंदर सिंह की सरकार 400 रुपए में टीके ले रही है, लेकिन प्राइवेट अस्पतालों को 1060 रुपए में बेच रही है। वहीं, प्राइवेट अस्पताल भी अधिक कीमतों पर लोगों को वैक्सीन देकर मुनाफा कमा रहे हैं।”
The #COVID vaccine is available but the Punjab govt is selling it to private hospitals. Punjab govt is getting vaccines at Rs 400 but selling them to private hospitals at Rs 1060. And private hospitals is administering vaccine on higher prices: Sukhbir Singh Badal, President, SAD pic.twitter.com/HUsIp160wJ
— ANI (@ANI) June 4, 2021
सुखबीर बादल ने आगे कहा, ”अगर वे वैक्सीन की कीमतों में सुधार नहीं करते हैं या इसे मुफ्त में नहीं देते हैं, तो हम पंजाब सरकार के खिलाफ हाईकोर्ट जाएँगे। अगर हम पंजाब में फिर से सरकार बनाते हैं तो इसकी जाँच करेंगे।” उन्होंने इस मामले पर अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी को भी घेरा। शिरोमणि अकाली दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि ये सब देखने के बावजूद आम आदमी पार्टी इस पर खामोश क्यों है?
If they’ll not correct the vaccine rates or administer it for free of cost, we will go to High Court (against the Punjab govt) or set an inquiry if we form a government (in Punjab). Why is Aam Aadmi Party is silent over all this?: Sukhbir Singh Badal, President, SAD
— ANI (@ANI) June 4, 2021
बादल ने आरोप लगाया कि अकेले मोहाली में एक दिन में करीब दो करोड़ रुपए का मुनाफा कमाने के लिए 35 हजार डोज निजी संस्थानों को बेची गईं। उन्होंने कहा कि वैक्सीन को बेचकर लाभ कमाना कॉन्ग्रेस सरकार द्वारा अपनाया गया अनैतिक तरीका है।
अकाली दल के प्रमुख ने राहुल गाँधी पर भी सवाल उठाए, जो शुरू से ही केंद्र से मुफ्त टीके की माँग कर रहे हैं। बादल ने पूछा कि क्या वह आम आदमी को प्रति खुराक 1,560 रुपए देने के लिए पंजाब सरकार के कदम का समर्थन करते हैं?
गौरतलब है कि पंजाब सरकार ने कॉरपोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी (सीएसआर) के नाम पर अपने इस कदम से प्रति खुराक 660 रुपए का लाभ कमाया है। वहीं, प्राइवेट अस्पतालों को प्रति खुराक 500 रुपए का लाभ होता है, क्योंकि वे लोगों से टीके की एक खुराक के लिए 1,560 रुपए वसूलते हैं।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, हाल ही में खरीदी गई एक लाख वैक्सीन में से पंजाब सरकार ने राज्य के सभी प्राइवेट अस्पतालों को 1,060 रुपए प्रति खुराक की दर से कम से कम 20,000 वैक्सीन बेची, जिसकी कीमत 400 रुपए थी।
बता दें कि प्राइवेट अस्पताल वैक्सीन की प्रति खुराक के लिए लोगों से कम से कम 1560 रुपए वसूल रहे हैं। अभियान में शामिल अधिकारियों द्वारा यह दावा किया जा रहा है कि सरकार ने टीकाकरण सीएसआर फंड के नाम से एक अलग बैंक अकाउंट बनाया है और प्राइवेट अस्पताल इस अकाउंट में ही पैसा जमा करते हैं। वहीं, वैक्सीन की खरीद में शामिल राज्य के अधिकारियों का कहना है कि प्राइवेट अस्पतालों से इकट्ठा किया गया अतिरिक्त पैसा वैक्सीन खरीदने के लिए इस्तेमाल किया जाएगा।
Sukhbir Singh Badal says that corona vaccine is available but the Punjab govt is selling it to private hospitals