उत्तर प्रदेश की सहरानपुर पुलिस ने कॉन्ग्रेस पार्टी के पूर्व विधायक इमरान मसूद पर FIR दर्ज की है। यह FIR कोविड नियमों का पालन न करने और आचार संहिता के उल्लंघन को ले कर की गई है। यह केस 10 जनवरी (सोमवार) को दर्ज हुआ है। सहारनपुर पुलिस के SP सिटी राजेश कुमार ने इसकी पुष्टि की है।
काँग्रेस के पूर्व विधायक इमरान मसूद व उनके 300 समर्थकों पर @saharanpurpol ने दर्ज की आदर्श आचार संहिता उल्लंघन, #COVID19 महामारी एक्ट व अन्य धाराओं में FIR.
— Rahul Pandey (Journalist) (@STVRahul) January 10, 2022
बिना अनुमति भीड़ जुटा के कर रहे थे सभा.@Uppolice @akashtomarips @dgpup @samajwadiparty @BJP4UP @shalabhmani @beingarun28 pic.twitter.com/dP5AfyPX1i
राजेश कुमार ने कहा, “इमरान मसूद द्वारा आज अंबाला रोड स्थित अपने आवास पर अपने समर्थकों की मीटिंग बुलाई गई थी। इसमें भारी भीड़ हो गई थी। उनके द्वारा इस मीटिंग के आयोजन की पूर्व अनुमति नहीं ली गई थी। जबकि पूरे प्रदेश में आदर्श आचार संहिता लागू है। इसके अलावा COVID – 19 की गाइडलाइंस का भी पालन नहीं किया जा रहा था। लोगों ने मास्क नहीं लगाए थे। सोशल डिस्टेंसिंग का भी ध्यान नहीं रखा जा रहा था। इसको देखते हुए SHO कुतुबशेर द्वारा थाना कुतुबशेर पर इमरान मसूद सहित 10 लोगों को नामजद करते हुए कुल 300 अन्य अज्ञात समर्थकों पर IPC और महामारी अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है।’
इस प्रकरण में ऑपइंडिया ने सहारनपुर पुलिस के SSP आईपीएस आकाश तोमर से बात की। उन्होंने बताया, ‘घटना आज दोपहर 1.30 बजे की है। इमरान मसूद और उनके समर्थकों पर धारा 188, 171 – H, 269, 270 व महामारी अधिनियम की धारा 3 व 4 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। इस मामले में शिकायतकर्ता खुद थाना प्रभारी कुतुबशेर पियूष दीक्षित हैं। मामले की जाँच की जा रही है। जाँच के उपरान्त नियमानुसर कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।’
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से ठीक पहले विवादित छवि वाले इमरान मसूद (Imran Masood) के समाजवादी पार्टी में जाने की अटकलें लगाई जा रही हैं। ऐसी संभावना तब जताई जाने लगी जब इमरान मसूद ने एक बयान देते हुए कहा, “यूपी में यदि बीजेपी को हराना है तो समाजवादी पार्टी के साथ ही आना होगा। सपा ही उत्तर प्रदेश में भाजपा (BJP) को टक्कर दे सकती है।”