Friday, September 20, 2024
Homeराजनीतिभीड़ जुटाई, अचार संहिता और कोरोना गाइडलाइंस की उड़ाई धज्जियाँ: 'PM मोदी के टुकड़े-टुकड़े'...

भीड़ जुटाई, अचार संहिता और कोरोना गाइडलाइंस की उड़ाई धज्जियाँ: ‘PM मोदी के टुकड़े-टुकड़े’ करने की धमकी देने वाले इमरान मसूद पर FIR

"इमरान मसूद द्वारा आज अंबाला रोड स्थित अपने आवास पर अपने समर्थकों की मीटिंग बुलाई गई थी। इसमें भारी भीड़ हो गई थी। उनके द्वारा इस मीटिंग के आयोजन की पूर्व अनुमति नहीं ली गई थी।"

उत्तर प्रदेश की सहरानपुर पुलिस ने कॉन्ग्रेस पार्टी के पूर्व विधायक इमरान मसूद पर FIR दर्ज की है। यह FIR कोविड नियमों का पालन न करने और आचार संहिता के उल्लंघन को ले कर की गई है। यह केस 10 जनवरी (सोमवार) को दर्ज हुआ है। सहारनपुर पुलिस के SP सिटी राजेश कुमार ने इसकी पुष्टि की है।

राजेश कुमार ने कहा, “इमरान मसूद द्वारा आज अंबाला रोड स्थित अपने आवास पर अपने समर्थकों की मीटिंग बुलाई गई थी। इसमें भारी भीड़ हो गई थी। उनके द्वारा इस मीटिंग के आयोजन की पूर्व अनुमति नहीं ली गई थी। जबकि पूरे प्रदेश में आदर्श आचार संहिता लागू है। इसके अलावा COVID – 19 की गाइडलाइंस का भी पालन नहीं किया जा रहा था। लोगों ने मास्क नहीं लगाए थे। सोशल डिस्टेंसिंग का भी ध्यान नहीं रखा जा रहा था। इसको देखते हुए SHO कुतुबशेर द्वारा थाना कुतुबशेर पर इमरान मसूद सहित 10 लोगों को नामजद करते हुए कुल 300 अन्य अज्ञात समर्थकों पर IPC और महामारी अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है।’

इस प्रकरण में ऑपइंडिया ने सहारनपुर पुलिस के SSP आईपीएस आकाश तोमर से बात की। उन्होंने बताया, ‘घटना आज दोपहर 1.30 बजे की है। इमरान मसूद और उनके समर्थकों पर धारा 188, 171 – H, 269, 270 व महामारी अधिनियम की धारा 3 व 4 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। इस मामले में शिकायतकर्ता खुद थाना प्रभारी कुतुबशेर पियूष दीक्षित हैं। मामले की जाँच की जा रही है। जाँच के उपरान्त नियमानुसर कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।’

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से ठीक पहले विवादित छवि वाले इमरान मसूद (Imran Masood) के समाजवादी पार्टी में जाने की अटकलें लगाई जा रही हैं। ऐसी संभावना तब जताई जाने लगी जब इमरान मसूद ने एक बयान देते हुए कहा, “यूपी में यदि बीजेपी को हराना है तो समाजवादी पार्टी के साथ ही आना होगा। सपा ही उत्तर प्रदेश में भाजपा (BJP) को टक्कर दे सकती है।”

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

जिस IAMC के लश्कर जैसे आतंकी संगठन से लिंक, वह अमेरिका के हिंदुओं को बता रहा ‘असहिष्णु-इस्लामोफोबिक’: 950 लोगों के सर्वे से चलाया प्रोपेगेंडा

IAMC का यह नया सर्वेक्षण भी हिंदू अमेरिकियों को बदनाम करने के लिए एक सुनियोजित प्रयास है। इसके परिणाम और दावे संदेहास्पद हैं और सच्चाई से बहुत दूर हैं।

तिरुपति के बीफ वाले लड्डू के बाद ‘सनातन धर्म रक्षा बोर्ड’ की माँग ने पकड़ा जोर, आंध्र प्रदेश के डिप्टी CM पवन कल्याण ने...

पवन कल्याण ने लिखा, "मेरा मानना है कि हम सभी को किसी भी रूप में ‘सनातन धर्म’ के अपमान को रोकने के लिए अविलंब एक साथ आना चाहिए।"

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -