उत्तर प्रदेश में जुमे की नमाज के बाद हुई हिंसा मामले में यूपी पुलिस द्वारा की गई गिरफ्तारियों से आहत समाजवादी पार्टी नेता कमाल अख्तर और पार्टी के अन्य नेता पुलिस लाइन आरोपितों की पैरवी करने गए थे। लेकिन मौके पर मौजूद सीओ महेश गौतम ने उन्हें उल्टे पाँव लौटा दिया। इस दौरान पुलिस अधिकारी की विधायक से नोंक-झोंक हुई और सपा नेता से कहा गया कि यहाँ तो वह खुद पुलिस लाइन से बाहर हो जाएँ वरना पुलिस के पास और भी जगह है बैठाने की।
घटना संबंधी वीडियो में देख सकते हैं सफेद कुर्ते में समाजवादी पार्टी नेता अपने समर्थकों के साथ थाने में आते हैं। मगर तभी महेश गौतम आगे आते हैं और उन्हें रोक कर कहते हैं, “बिलकुल आगे नहीं आना। अगर आए तो अंदर बहुत से ऐसे ही लोग हैं।” इसके बाद वीडियो में सपा नेता उल्टे पाँव लौटकर अपने लोगों से गाड़ी में बैठने को कहते हैं। पीछे से पुलिस भी उन्हें चलो-चलो कहती सुनाई पड़ती है।
मुरादाबादः गिरफ्तार उपद्रवियों की पैरवी करने पुलिस लाईन पहुंचे सपा विधायक कमाल अख्तर की हुई फजीहत, मौके पर मौजूद सीओ महेश चन्द्र ने उन्हे बाहर का रास्ता दिखा दिया, पुलिस की ‘कमाल’ की सख्ती देख कमाल अख्तर मौके से सरक लिए pic.twitter.com/anw0QYyLkt
— gyanendra shukla (@gyanu999) June 12, 2022
बता दें कि हिंसक उपद्रवियों को पकड़ने के क्रम में पुलिस बेहद सख्त है और खासी गोपनीयता बरती जा रही है। वीडियो में दिख रहा है कि कैसे थाने के गेट पर कड़ा पहरा लगा है। पुलिसकर्मी मीडिया वालों को भी अंदर नहीं जाने दे रहे। जानकारी के मुताबिक उपद्रवियों को पकड़ने के बाद और जरूरी कागजी कार्रवाई करके पुलिस 21 अभियुक्तों को मेडिकल कारने जिला अस्पताल ले जा रही थी। लेकिन तभी सूचना मिली की सपा के महानगर अध्यक्ष शाने अली शानू की अगुवाई में कार्यकर्ता वहीं जुटे हैं। ऐसे में पुलिस ने रणनीति में बदलाव किया और सभी अभियुक्तों को पुलिस लाइन लाया गया। यहीं पर कमाल अख्तर अपने समर्थकों के साथ आए और सीओ महेश गौतम, एसएसपी और डीएम से मुलाकात करने को कहा। जिसके बाद महेश गौतम ने उन्हें पुलिस लाइन से बाहर जाने को कहा।