समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं का शनिवार (3 जुलाई 2021) को जिला परिषद चुनाव परिणाम के बाद एक वीडियो सोशल मीडिया तेजी से वायरल हुआ था। इसमें वे उत्तर प्रदेश के मंत्री उपेंद्र तिवारी और उनके परिवार को गाली देते हुए नजर आए थे। वायरल वीडियो में सपा कार्यकर्ता जीत के नारे लगा रहे थे, जो बाद में तिवारी के खिलाफ अश्लील नारे लगाने लगे। इसके बाद उन्होंने उनकी 90 वर्षीय माँ, पत्नी और बेटियों के खिलाफ भी अश्लील नारे लगाए।
‘समाज और लोकतंत्र के लिए शर्म की बात’
एएनआई को दिए एक बयान में उपेंद्र तिवारी ने कहा, ”मेरी 90 वर्षीय माँ, बहन, पत्नी और बेटियों को नारे के रूप में गाली दी गई। इसकी योजना अंबिका चौधरी और नारद राय ने बनाई थी।” यूपी के खेल, युवा कल्याण और पंचायती राज मामलों के राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) तिवारी ने कहा कि उन्होंने मुझे गाली देकर, समाज और लोकतंत्र को शर्मसार करने की योजना बनाकर अपनी हताशा के संकेत दिए हैं।
Uttar Pradesh Minister Upendra Tiwari’s family allegedly threatened and verbally abused by Samajwadi Party (SP) workers after zila panchayat polls. pic.twitter.com/iiNwpSdr9H
— ANI UP (@ANINewsUP) July 6, 2021
सपा कार्यकर्ताओं द्वारा निशाना बनाई जा रहीं तिवारी की पत्नी ने सवाल किया कि नेताओं के परिवारों को राजनीति में क्यों घसीटा जाता है। उन्होंने कहा, ”चाहे आप किसी भी पार्टी से क्यों न हों, परिवार को राजनीति में नहीं घसीटा जाना चाहिए। यह बेहद निंदनीय है। मैं अखिलेश यादव, डिंपल यादव से पूछना चाहती हूँ कि उनके कार्यकर्ताओं को इतनी आजादी कैसे मिली।”
Regardless of which party you belong to, family should not be dragged into politics. This is a very disgusting act. I want to ask Akhilesh Yadav, Dimple Yadav how they (SP workers) got such liberty: Upendra Tiwari’s wife pic.twitter.com/wCU80sf8yC
— ANI UP (@ANINewsUP) July 6, 2021
‘लोग इन ‘लाल टोपी’ वालों को गुंडे कहते हैं’
यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ के सूचना सलाहकार शलभ मणि त्रिपाठी ने इस घटना की निंदा की है। उन्होंने ट्वीट किया, ”समाजवादी पार्टी के ये कार्यकर्ता खुलेआम ब्राह्मणों और भाजपा नेताओं की माँ-बहनों को गालियाँ दे रहे हैं। वे इस बात से नाराज हैं कि वे चुनाव कैसे हार गए। ये यूपी के समाजवादियों की चाल, ये है इनका चेहरा और ये है इनका चरित्र। लोग ऐसे ही इन्हें लाल टोपी वाले गुंडे नहीं कहते हैं।” उन्होंने इसके साथ एक वीडियो भी शेयर किया है।
ब्राह्मणों और भाजपा नेताओं की मां और बहनों के खिलाफ खुलेआम हद दर्जे की घटिया गालियां बकते ये हैं समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता, गुस्सा इस बात का कि चुनाव कैसे हार गए, यूपी के समाजवादियों की यही चाल है, यही चेहरा है और यही चरित्र। जनता ऐसे ही थोड़े लाल टोपी वालों को गुंडा कहती है। pic.twitter.com/XVnxVH9cQ5
— Shalabh Mani Tripathi (@shalabhmani) July 4, 2021
उन्होंने एक और ट्वीट किया कि कैसे विपक्षी दल ट्विटर पर ब्राह्मण विरोधी हैशटैग ट्रेंड कर रहे थे। उन्होंने कहा, ”चुनाव हारने का रोष देखिए, बलिया में ब्राह्मणों को गाली देने वाले अराजकतावादी आज घृणास्पद हैशटैग का प्रचार कर रहे हैं। यह आश्चर्यजनक है कि ट्विटर इंडिया और मनीष माहेश्वरी ने इसमें कुछ भी गलत नहीं देखा।”
चुनाव हारने की बौखलाहट देखिए,बलिया में ब्राह्मणों को गालियां देने वाले अराजकवादी आज ये नफरती ट्रेंड करा रहे,हैरानी ये कि @TwitterIndia व @manishm को इसमें कुछ गलत नहीं दिखा
— Shalabh Mani Tripathi (@shalabhmani) July 5, 2021
बेचारे ट्रेंड चलाने वालों की ‘कुंठा’ भी इतनी ज्यादा है कि उन्हें ट्रेड चला चला कर बार बार रोना पड़ता है😊 pic.twitter.com/C1SKYJPKpk
बलिया पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए इस मामले में पाँच एसपी कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया है।
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो जिसमें अपशब्दों का प्रयोग किया गया है । इस प्रकरण में #PsKotwali जनपद #BalliaPolice द्वारा अपशब्द कहने वाले 05 अभियुक्तों की गिरफ्तारी के संबन्ध में #ASP_BLA की बाइट।@Uppolice @adgzonevaranasi @digazamgarh @UPGovt@homeupgov @dmballia @News18UP pic.twitter.com/DxIs4gpgLj
— Ballia Police (@balliapolice) July 5, 2021
बलिया के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजय कुमार यादव ने कहा, “सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें कुछ लोगों ने अपशब्दों का इस्तेमाल किया था। बलिया थाने में 4 जुलाई को भारतीय दंड संहिता की धारा 147, 148, 149, 342, 500, 504 और 506 के तहत मामला दर्ज किया गया है। एफआईआर में दस लोगों के नाम थे, जिनमें से 5 को पुलिस की त्वरित कार्रवाई के बाद पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है।
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो जिसमें अपशब्दों का प्रयोग किया गया है । इस प्रकरण में #PsKotwali जनपद #BalliaPolice ने किया अपशब्द कहने वाले 05 अभियुक्तों को गिरफ्तार ।@Uppolice @adgzonevaranasi @digazamgarh @UPGovt @homeupgov @dmballia @News18UP @bstvlive #UPPolice pic.twitter.com/cMdkBvwqlD
— Ballia Police (@balliapolice) July 5, 2021
उन्होंने आगे कहा कि वीडियो में कई अज्ञात व्यक्ति भी थे, जो नारे लगा रहे थे। पुलिस इनकी शिनाख्त करने का प्रयास कर रही है। मामले की जाँच जारी है।