Sunday, November 17, 2024
Homeराजनीतिसपा कार्यकर्ताओं ने यूपी सरकार के मंत्री को धमकाया, गाली-गलौज की; 90 साल की...

सपा कार्यकर्ताओं ने यूपी सरकार के मंत्री को धमकाया, गाली-गलौज की; 90 साल की माँ और बेटियों को भी बनाया निशाना: 5 गिरफ्तार

''समाजवादी पार्टी के ये कार्यकर्ता खुलेआम ब्राह्मणों और भाजपा नेताओं की माँ-बहनों को गालियाँ दे रहे हैं। वे इस बात से नाराज हैं कि वे चुनाव कैसे हार गए। ये यूपी के समाजवादियों की चाल, ये है इनका चेहरा और ये है इनका चरित्र। लोग ऐसे ही इन्हें लाल टोपी वाले गुंडे नहीं कहते हैं।"

समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं का शनिवार (3 जुलाई 2021) को जिला परिषद चुनाव परिणाम के बाद एक वीडियो सोशल मीडिया तेजी से वायरल हुआ था। इसमें वे उत्तर प्रदेश के मंत्री उपेंद्र तिवारी और उनके परिवार को गाली देते हुए नजर आए थे। वायरल वीडियो में सपा कार्यकर्ता जीत के नारे लगा रहे थे, जो बाद में तिवारी के खिलाफ अश्लील नारे लगाने लगे। इसके बाद उन्होंने उनकी 90 वर्षीय माँ, पत्नी और बेटियों के खिलाफ भी अश्लील नारे लगाए।

‘समाज और लोकतंत्र के लिए शर्म की बात’

एएनआई को दिए एक बयान में उपेंद्र तिवारी ने कहा, ”मेरी 90 वर्षीय माँ, बहन, पत्नी और बेटियों को नारे के रूप में गाली दी गई। इसकी योजना अंबिका चौधरी और नारद राय ने बनाई थी।” यूपी के खेल, युवा कल्याण और पंचायती राज मामलों के राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) तिवारी ने कहा कि उन्होंने मुझे गाली देकर, समाज और लोकतंत्र को शर्मसार करने की योजना बनाकर अपनी हताशा के ​संकेत दिए हैं।

सपा कार्यकर्ताओं द्वारा निशाना बनाई जा रहीं तिवारी की पत्नी ने सवाल किया कि नेताओं के परिवारों को राजनीति में क्यों घसीटा जाता है। उन्होंने कहा, ”चाहे आप किसी भी पार्टी से क्यों न हों, परिवार को राजनीति में नहीं घसीटा जाना चाहिए। यह बेहद निंदनीय है। मैं अखिलेश यादव, डिंपल यादव से पूछना चाहती हूँ कि उनके कार्यकर्ताओं को इतनी आजादी कैसे मिली।”

‘लोग इन ‘लाल टोपी’ वालों को गुंडे कहते हैं’

यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ के सूचना सलाहकार शलभ मणि त्रिपाठी ने इस घटना की निंदा की है। उन्होंने ट्वीट किया, ”समाजवादी पार्टी के ये कार्यकर्ता खुलेआम ब्राह्मणों और भाजपा नेताओं की माँ-बहनों को गालियाँ दे रहे हैं। वे इस बात से नाराज हैं कि वे चुनाव कैसे हार गए। ये यूपी के समाजवादियों की चाल, ये है इनका चेहरा और ये है इनका चरित्र। लोग ऐसे ही इन्हें लाल टोपी वाले गुंडे नहीं कहते हैं।” उन्होंने इसके साथ एक वीडियो भी शेयर किया है।

उन्होंने एक और ट्वीट किया कि कैसे विपक्षी दल ट्विटर पर ब्राह्मण विरोधी हैशटैग ट्रेंड कर रहे थे। उन्होंने कहा, ”चुनाव हारने का रोष देखिए, बलिया में ब्राह्मणों को गाली देने वाले अराजकतावादी आज घृणास्पद हैशटैग का प्रचार कर रहे हैं। यह आश्चर्यजनक है कि ट्विटर इंडिया और मनीष माहेश्वरी ने इसमें कुछ भी गलत नहीं देखा।”

बलिया पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए इस मामले में पाँच एसपी कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया है।

बलिया के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजय कुमार यादव ने कहा, “सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें कुछ लोगों ने अपशब्दों का इस्तेमाल किया था। बलिया थाने में 4 जुलाई को भारतीय दंड संहिता की धारा 147, 148, 149, 342, 500, 504 और 506 के तहत मामला दर्ज किया गया है। एफआईआर में दस लोगों के नाम थे, जिनमें से 5 को पुलिस की त्वरित कार्रवाई के बाद पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है।

उन्होंने आगे कहा कि वीडियो में कई अज्ञात व्यक्ति भी थे, जो नारे लगा रहे थे। पुलिस इनकी शिनाख्त करने का प्रयास कर रही है। मामले की जाँच जारी है।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

PM मोदी ने कार्यकर्ताओं से बातचीत में दिया जीत का ‘महामंत्र’, बताया कैसे फतह होगा महाराष्ट्र का किला: लोगों से संवाद से लेकर बूथ...

पीएम नरेन्द्र मोदी ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले प्रदेश के कार्यकर्ताओं से बातचीत की और उनको चुनाव को लेकर निर्देश दिए हैं।

‘पिता का सिर तेजाब से जलाया, सदमे में आई माँ ने किया था आत्महत्या का प्रयास’: गोधरा दंगों के पीड़ित ने बताई आपबीती

गोधरा में साबरमती एक्सप्रेस में आग लगाने और 59 हिंदू तीर्थयात्रियों के नरसंहार के 22 वर्षों बाद एक पीड़ित ने अपनी आपबीती कैमरे पर सुनाई है।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -