शिवसेना सांसद संजय राउत ने पार्टी मुखपत्र सामना के एक लेख में सुशांत सिंह राजपूत के परिवार को लेकर कई गंभीर दावे किए थे। इस मसले पर कॉन्ग्रेस के पूर्व सांसद संजय निरुपम ने उन्हें आड़े हाथों लिया है।
राउत का नाम लिए बिना निरुपम ने ट्वीट किया, “शिवसेना के सांसद सुशांत सिंह राजपूत के परिवार के बारे में ओछी बातें कर रहे हैं। हर परिवार की कुछ कहानी होती है। शिवसेना वालों की भी बहुत हैं। लेकिन सुशांत की मृत्यु एक संवेदनशील विषय है। शिवसेना को संवेदनशीलता दिखानी चाहिए, न कि टुच्चापन।”
शिवसेना के सांसद #सुशांत_सिंह_राजपूत के परिवार के बारे में ओछी बातें कर रहे हैं
— Sanjay Nirupam (@sanjaynirupam) August 10, 2020
हर परिवार की कुछ कहानी होती है।
शिवसेनावालों की भी बहुत है।
लेकिन सुशांत की मृत्यू एक संवेदनशील विषय है।
शिवसेना को संवेदनशीलता दिखानी चाहिए,न कि टुच्चापन।#SushantDeathMystery
राउत ने दावा किया था कि सुशांत के पिता केके सिंह ने दो शादी की थी। सुशांत ने उनकी दूसरी शादी कभी स्वीकार नहीं की और उनका भावनत्मक लगाव नहीं था। राउत ने परिवार के साथ सुशांत के संबंध अच्छे नहीं होने की भी बात की थी।
राउत के दावे को गलत बताते हुए सुशांत के मामा आरसी सिंह ने कहा था कि बिहार में रहने वाले जानते हैं कि सुशांत के पिता ने एक ही शादी की थी। संजय राउत झूठ बोल रहे हैं। उन्होंने कहा था, “संजय राउत ने उद्धव ठाकरे और आदित्य ठाकरे के इशारे पर गलत बयान दिया है। संजय राउत इस तरह की बात बोलकर उनकी छवि खराब करने की कोशिश कर रहे हैं। ऐसी बात बोलकर किसी की छवि खराब करना क्या अच्छी बात है।”
सोमवार (अगस्त 10, 2020) को सुशांत के रिश्ते के भाई नीरज बबलू ने इस मामले पर अपना पक्ष रखते हुए कहा कि संजय राउत को इस बेबुनियाद बयान के लिए माफी माँगनी चाहिए। नीरज का कहना है कि संजय राउत द्वारा किया गया यह दावा पूरी तरह फर्जी है। सुशांत के पिता ने कोई दूसरी शादी नहीं की है। अगर संजय राउत अपने इस बयान के लिए वह सुशांत सिंह राजपूत के परिवार से सार्वजनिक तौर पर माफी नहीं माँगते हैं, तो सुशांत का परिवार उनके खिलाफ न्यायिक कार्रवाई करेगा।