सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले की जॉंच में मुंबई पुलिस के रवैए को लेकर लगातार सवाल उठते रहे हैं। इस संबंध में कंगना रनौत भी लगातार मुखर रही हैं। उन्होंने मुंबई पुलिस की सुरक्षा से इनकार करते हुए यहॉं तक कह दिया था कि आज माफिया से ज्यादा डर उन्हें मुंबई पुलिस से लगता है। इसके बाद से महाराष्ट्र का सत्ताधारी गठबंधन खासकर शिवसेना उन पर हमलावर है।
शिवसेना संसद संजय राउत ने ट्वीट कर मुंबई पर केवल मराठियों का अधिकार बताया है। साथ ही यह भी कहा है कि शिवसेना महाराष्ट्र के ऐसे दुश्मनों को खत्म किए बिना नहीं रुकेगी। उन्होंने लिखा “मुंबई मराठी मानुष के बाप की ही है, जिन्हें यह मँजूर नहीं वह अपना बाप दिखाएँ। शिवसेना महाराष्ट्र के दुश्मनों का श्राद्ध किए बगैर नहीं रहेगी, प्रॉमिस जय हिंद जय महाराष्ट्र।”
मुंबई ही मराठी माणसाच्या बापाचीच आहे…ज्यांना हे मान्य नसेल त्यांनी त्यांचा बाप दाखवावा..शिवसेना अशा महाराष्ट्र दुष्मनांचे श्राद्ध घातल्या शिवाय राहाणार नाही.
— Sanjay Raut (@rautsanjay61) September 4, 2020
promise.
जय हिंद
जय महाराष्ट्र
इस ट्वीट के बाद कंगना रनौत की भी प्रतिक्रिया आई है। उन्होंने अपने हालिया ट्वीट में मराठी लिबास में तस्वीर साझा की और लिखा, “किसी के बाप का नहीं है महाराष्ट्र, महाराष्ट्र उसी का है जिसने मराठी गौरव को प्रतिष्ठित किया है। मैं डंके की चोट पे कहती हूँ, हाँ मैं मराठा हूँ, उखाड़ो मेरा क्या उखाड़ोगे।”
किसी के बाप का नहीं है महाराष्ट्र, महाराष्ट्र उसी का है जिसने मराठी गौरव को प्रतिष्ठित किया है। और मैं डंके की चोट पे कहती हूँ हॉ मैं मराठा हूँ ,उखाड़ो मेरा क्या उखाड़ोगे? pic.twitter.com/MVvyiXiLzc
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) September 4, 2020
एक ट्वीट में उन्होंने अपने काम का जिक्र करते हुए लिखा, “इनकी औक़ात नहीं है, इंडस्ट्री के सौ सालों में एक भी फ़िल्म मराठा प्राइड पर बनाई हो, मैंने इस्लाम डॉमिनेट इंडस्ट्री में अपनी जान और करियर को दॉंव पर लगाया। शिवाजी महाराज और रानी लक्ष्मीबाई पर फ़िल्म बनाई। आज महाराष्ट्र के इन ठेकेदारों से पूछो, क्या किया है महाराष्ट्र के लिए?”
इनकी औक़ात नहीं है, इंडस्ट्री के सौ सालों में एक भी फ़िल्म मराठा प्राइड पे बनाई हो,मैंने इस्लाम डॉमिनेट इंडस्ट्री में अपनी जान और करीयर को दाओ पे लगाया, शिवाजी महाराज और रानी लक्ष्मीबाई पे फ़िल्म बनाई, आज महाराष्ट्र के इन ठेकेदारों से पूछो किया क्या है महाराष्ट्र केलिए ? pic.twitter.com/o9kk5OpSba
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) September 4, 2020
उन्होंने उन सभी लोगों को चापलूस बताया जो महाराष्ट्र के लिए आज फर्जी प्यार दिखा रहे हैं। उन्होंने लिखा, “हर चापलूस जो महाराष्ट्र के लिए प्रेम दिखा रहे हैं उन्हें पता होना चाहिए कि मैं हिंदी सिनेमा के इतिहास में पहली एक्टर व निर्देशक हूँ जो मराठा के गौरव शिवाजी महाराज और रानी लक्ष्मीबाई को बड़े पर्दे पर लाई। इसके लिए मुझे फिल्मों के रिलीज पर कई विरोध का सामना भी करना पड़ा।”
All chaploos who are showing their love for Maharashtra must know I am the first Actor/ Director in the history of Hindi Cinema to bring Maratha Pride Shiva Ji Maharaj and Rani LaxmiBai to the big screen and I faced huge opposition during the relase from the same people 🙂 https://t.co/HMzDMcpdwQ
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) September 4, 2020
इससे पहले कंगना रनौत ने एक ट्वीट करते हुए चुनौती दी थी कि वह मुंबई आएँगी और टाइम भी पोस्ट करेंगी। उन्होंने लिखा था, “मैं देख रही हूँ कई लोग मुझे मुंबई वापस न आने की धमकी दे रहे हैं, इसलिए मैंने तय किया है कि 9 सितंबर को मुंबई आऊँगी। मैं मुंबई एयरपोर्ट पर पहुँचकर टाइम पोस्ट करूँगी, किसी के बाप में हिम्मत है तो रोक ले।”
I see many people are threatening me to not come back to Mumbai so I have now decided to travel to Mumbai this coming week on 9th September, I will post the time when I land at the Mumbai airport, kisi ke baap mein himmat hai toh rok le 🙂 https://t.co/9706wS2qEd
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) September 4, 2020
गौरतलब है कि संजय राउत से पहले शिवसेना के ही विधायक प्रताप सरनाईक ने कंगना को खुलेआम धमकी दी थी। प्रताप सरनाईक ने ट्विटर पर लिखा, “अगर वह यहाँ आती है, तो हमारे योद्धा उसका मुँह तोड़ देंगे। मैं गृह मंत्री से अनुरोध करता हूँ कि वह कंगना रनौत के खिलाफ मुंबई को पाक अधिकृत कश्मीर (पीओके) बताने के लिए राजद्रोह का मुकदमा दर्ज करे।”
कंगनाला खासदार @rautsanjay61 नी सौम्य शब्दांत समज दिली.ती इथे आली तर आमच्या रणरागिणी तिचे थोबाड फोडल्याशिवाय राहणार नाहीत. उद्योजक व सेलेब्रिटी घडवणाऱ्या मुंबईची तुलना पाकव्याप्त काश्मीरशी करणाऱ्या कंगनावर देशद्रोही म्हणून गुन्हा दाखल करण्याची मी गृहमंत्र्यांना मागणी करणार आहे.
— Pratap Sarnaik (@PratapSarnaik) September 4, 2020
वहीं, राज ठाकरे की पार्टी महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना ने भी कंगना के ख़िलाफ़ मुकदमा दर्ज करने की बात कही है। उनके पीओके वाले बयान पर MNS ने कहा, “POK के साथ मुंबई की तुलना करने पर कंगना के खिलाफ राजद्रोह के आरोपों के तहत केस दर्ज हो।”
इसी प्रकार महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख ने भी मुंबई के बारे में कंगना के बयान को गलत बताया। साथ ही कहा कि जिसकी मुंबई के बारे में ऐसी सोच है उसे मुंबई में रहने का अधिकार नहीं है। जिस पर कंगना ने अपने ट्विटर अकाउंट से उन्हें जवाब दिया। उन्होंने खबर शेयर करते हुए लिखा, “वह मेरे संवैधानिक अधिकारों को छीनने का प्रयास कर रहे हैं, एक ही दिन में यह पीओके से तालिबान बन गया।”
बता दें, अनिल देशमुख ने एक ट्वीट में लिखा था, “मुंबई पुलिस की तुलना स्कॉटलैंड की पुलिस से होती है। कुछ लोग मुंबई पुलिस को निशाना बनाने की कोशिश कर रहे हैं। एक IPS अधिकारी इसके खिलाफ अदालत में गए हैं। उन्हें मुंबई या महाराष्ट्र में रहने का कोई अधिकार नहीं है।”
Mumbai Police is compared to Scotland Yard. Some people are trying to target Mumbai Police. An IPS officer has gone to court against this…After, her (#KanganaRanaut‘s) comparison of Mumbai Police…she has no right to live in Maharashtra or Mumbai: State Minister Anil Deshmukh pic.twitter.com/dy1OWIFAjl
— ANI (@ANI) September 4, 2020