झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन चौतरफा घिर गए हैं। कई राज्यों के मुख्यमंत्री और मंत्रियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर किए गए ट्वीट पर उन्हें घेरा है। इसे ओछी राजनीति करार देते हुए उन्हें इससे बचने की नसीहत दी है।
असल में कोरोना संकट के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कल (मई 6, 2021) कई राज्यों के मुख्यमंत्रीत्रियों से फोन पर बात कर उनके राज्य की स्थिति को जाना। लेकिन, इस कॉल के बाद झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपनी राजनीति करने लगे। सोरेन ने ट्वीट कर कहा कि कॉल पर पीएम ने सिर्फ अपने मन की बात की। अगर वह काम की बात करते या सुनते तो ज्यादा बेहतर होता।
आज आदरणीय प्रधानमंत्री जी ने फोन किया। उन्होंने सिर्फ अपने मन की बात की। बेहतर होता यदि वो काम की बात करते और काम की बात सुनते।
— Hemant Soren (@HemantSorenJMM) May 6, 2021
सोरेन के इसी ट्वीट पर तमाम राज्यों के मुख्यमंत्रियों की अब प्रतिक्रिया आ रही है। आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाईएस जगनमोहन रेड्डी ने कहा है, “मेरे मन में आपके लिए बहुत सम्मान है, लेकिन भाई के नाते मैं अपील करता हूँ कि चाहे हमारे बीच कोई भी मतभेद हो, मगर इस स्तर पर राजनीति करना सिर्फ हमारे देश को कमजोर बना देगा।”
In this war against Covid-19, these are the times not to point fingers but to come together and strengthen the hands of our Prime Minister to effectively combat the pandemic. 2/2
— YS Jagan Mohan Reddy (@ysjagan) May 7, 2021
रेड्डी ने कहा कि कोरोना वायरस के ख़िलाफ़ इस लड़ाई में ये समय पीएम पर ऊँगली उठाने का नहीं, बल्कि एक साथ आकर पीएम मोदी का मजबूत हाथ बनकर महामारी को हराने का है।
मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने कहा, “मेरे ख्याल से जब भी पीएम मोदी कॉल करते हैं, तो वह सब सुनिश्चित कर रहे होते हैं। मैं उनके जज्बे को सलाम करता हूँ जो उन्होंने मणिपुर की चुनौतियों को समझने के लिए दिखाया।”
In my experience, whenever our Hon’ble PM Shri @narendramodi ji calls, it has been always assuring. I really admire his passion to understand the challenges Manipur had encountered.
— N.Biren Singh (@NBirenSingh) May 7, 2021
Shri @HemantSorenJMM ji, let the collective spirit be our guiding light. https://t.co/5n3vmL5Co2
अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री प्रेमा खांडू ने कहा कि ये समय एक साथ आकर लड़ाई लड़ने का है। हम लोग तब तक सुरक्षित नहीं है जब तक ‘हम सारे’ सुरक्षित नहीं हैं।
It has always been assuring whenever Hon’ble PM @narendramodi Ji calls. It’s time to stand together rising above differences to defeat this pandemic. We are not safe, unless all are safe. https://t.co/yMEMl8nVxc
— Pema Khandu པདྨ་མཁའ་འགྲོ་། (@PemaKhanduBJP) May 7, 2021
मिजोरम के मुख्यमंत्री ने भी ट्विटर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कॉल करने पर उनकी तारीफ की और कहा, “हम खुशकिस्मत हैं कि हमें इतना सक्रिय, ध्यान रखने वाले नरेंद्र मोदी जैसे प्रधानमंत्री मिले। निजी तौर पर मुझे पर सहज महसूस होता है, वो कॉल करते हैं, मेरे राज्य के बारे में पूछते हैं, जंगल में लगी आग और शरणार्थियों की परेशानी का जायजा लेते हैं।”
We are really fortunate to have an active, attentive and a very responsive Prime Minister like Shri @narendramodi ji in times like this.
— Zoramthanga (@ZoramthangaCM) May 7, 2021
I personally find it quite comforting, getting his calls; inquiring about my state’s Covid-19 situation, forest fires, refugee problems etc. https://t.co/uCdjqYvmMJ
नगालैंड के मुख्यमंत्री ने हेमंत सोरेन के ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि उनका अनुभव कहता है कि पीएम मोदी राज्यों के प्रति हमेशा संवेदनशील रहते हैं। इसलिए उनकी सहमति हेमंत सोरेन के साथ नहीं है। नागालैंड के सीएम ने अपने ट्वीट में सोरेन के लिए कहा, “उम्मीद है वो अपना बयान ठीक करेंगे।”
In my experience as a Chief Minister for several tenure, Honourable @PMOIndia Shri @narendramodi has always been sensitive to the concerns of the states, particularly of the Northeast states. I disagree with Shri @HemantSorenJMM and I hope retracts his statement. https://t.co/UrBVDDHuAw
— Neiphiu Rio (@Neiphiu_Rio) May 7, 2021
असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने भी झारखंड के सीएम के ट्वीट पर जवाब दिया है। उन्होंने लिखा, “ये दुर्भाग्य है कि आप पीएम मोदी की चिंता और लोगों के लिए किए जा रहे उनके कार्यों पर राजनीति कर रहे हैं। पीएम मोदी की हर कोशिश और कार्रवाई सिर्फ नागरिकों और राष्ट्र के लिए होती है।”
.@HemantSorenJMM ji, it’s really unfortunate that you are trying to politicise the Hon’ble PM Shri @narendramodi ji’s concern and work for people.
— Sarbananda Sonowal (@sarbanandsonwal) May 7, 2021
PM Modi ji’s every effort and action are only for the people and the Nation. https://t.co/RBkixevbgE
असम के मंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने लिखा है, “आपका यह ट्वीट न सिर्फ़ न्यूनतम मर्यादा के ख़िलाफ़ है बल्कि उस राज्य की जनता की पीड़ा का भी मजाक़ उड़ाना है जिनका हाल जानने के लिए माननीय प्रधानमंत्री जी ने फ़ोन किया था। बहुत ओछी हरकत कर दी आपने।मुख्यमंत्री पद की गरिमा भी गिरा दी।”
आपका यह ट्वीट न सिर्फ़ न्यूनतम मर्यादा के ख़िलाफ़ है बल्कि उस राज्य की जनता की पीड़ा का भी मजाक़ उड़ाना है जिनका हाल जानने के लिए माननीय प्रधानमंत्री जी ने फ़ोन किया था। बहुत ओछी हरकत कर दी आपने। मुख्यमंत्री पद की गरिमा भी गिरा दी https://t.co/AIm0V6uc17
— Himanta Biswa Sarma (@himantabiswa) May 6, 2021
उल्लेखनीय है कि झारखंड में हेमंत सोरेन के नेतृत्व में यूपीए की सरकार है। सरकार में झामुमो के अलावा कॉन्ग्रेस और राजद भी शामिल है। राज्य में फ़िलहाल कोरोना के 60,633 सक्रिय मामले हैं और अब तक 2,70,089 लोग कोविड-19 से संक्रमित हो चुके हैं। पिछले 1 दिन में यहाँ 6974 नए मामले सामने आए हैं और 133 लोगों की मौत हुई है, जिससे कुल मृतकों का आँकड़ा 3479 पहुँच गया है। झारखंड में असम, पंजाब और जम्मू-कश्मीर से भी कम टेस्टिंग हुई है।
कुछ दिन पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी प्रोटोकॉल का उल्लंघन करते हुए प्रधानमंत्री के साथ हो रही मुख्यमंत्रियों की ‘इन हाउस बैठक’ का लाइव प्रसारण चालू कर दिया था, जिसके लिए उन्हें पीएम मोदी ने बीच बैठक में टोका भी था।