दिल्ली एमसीडी चुनाव में जीत हासिल करने वाली एक बुर्के वाली पार्षद का वीडियो वायरल हो रहा है। दरअसल, दिल्ली एमसीडी चुनाव में तीन वार्डों पर निर्दलीय उम्मीदवारों ने जीत हासिल की। इन्हीं में से एक सीलमपुर वार्ड नंबर 225 सीट से शकीला बेगम नाम की उम्मीदवार को कामयाबी मिली। जीत मिलने के बाद वह पत्रकारों के सामने आईं तो सिर से पाँव तक बुर्के में ढँकी हुई थी। यहाँ तक कि उनका चेहरा भी नहीं दिख है था। उन्होंने रिपोर्टरों को बाइट भी बुर्के में ही दी।
शकीला बेगम के बगल में बैठे शख्स उनकी मदद कर रहे थे। वीडियो में साफ सुना जा सकता है कि जीत के बाद जब ‘नवभारत टाइम्स’ के पत्रकार ने शकीला बेगम से प्रतिक्रिया माँगी तो पहले वह कुछ समझ नहीं सकीं, फिर उन्होंने कहा, “सीलमपुर की जनता को मैं बहुत मुबारकबाद देती हूँ और दुआ करती हूँ कि हमारा ऐसा ही साथ हमेशा बना रहे। ऐसे ही हमें उनका प्यार मिलता रहे। लोगों के कर्ज तो उतर जाते हैं लेकिन हमारे इलाके की जनता ने जो अहसान किया है, वह कभी नहीं उतरेगा।”
शकीला ने लोगों के लिए काम करने का भरोसा दिलाया। शकीला बेगम जिस सीट से जीत कर आई हैं वह महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए आरक्षित की गई थी। जीत हासिल करने के बाद जिस तरह शकीला बेगम मीडिया के सामने पेश हुईं वह ट्विटर पर कौतूहल का विषय बन गया। पत्रकार स्वाति गोयल शर्मा ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “महिलाओं के लिए आरक्षित सीट सीलमपुर से विजयी उम्मीदवार शकीला बेगम, महिला सशक्तिकरण और हिजाब की बड़ी जीत”
Shakila Begum, victorious candidate from Seelampur, a seat reserved for women
— Swati Goel Sharma (@swati_gs) December 7, 2022
Big victory for women empowerment and #hijab✌️ pic.twitter.com/Su71rD5UG5
महेश विक्रम हेगड़े नाम के यूजर ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “शकीला बेगम से मिलें जो निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में दिल्ली के सीलमपुर वार्ड से जीती हैं। कोई टिप्पणी नहीं।”
Meet Shakila Begum
— Mahesh Vikram Hegde 🇮🇳 (@mvmeet) December 7, 2022
She has won from Delhi’s Seelampur ward as an independent candidate
No comments! pic.twitter.com/BkuqW8nYjq
वीडियो पर संजय नाम के एक यूजर ने कमेंट किया कि क्या आपको यकीन है कि वह शकीला बेगम हैं या उनकी जगह कोई और? उन्होंने लिखा कि लोगों का प्रतिनिधित्व करने वाला राजनीतिक व्यक्ति जिसे लोगों ने चुना है वह लोगों को अपना चेहरा भी नहीं दिखा सकती। यूजर ने पूछा कि जब जनता के सामने अपना चेहरा दिखाने से भी डरते हैं तो सार्वजनिक जीवन में क्यों आते हैं?
Are you sure she is shakeela begum, or somebody else instead of her. Political person representing people kya baat🤦♂️. People who elect someone who does not even show her face to the elected people hats off🤦♂️. Why come to public life when afraid to even reveal ur face to public?
— Sanjay🇮🇳 (@NimmaSanjay609) December 7, 2022
वहीं कुछ यूजर्स तो मजाक उड़ाते भी नजर आए।
Kabhi kabhi woh iska pati shakeela Begum banke chala jayega kisiko kya hi pata chalega burkhe mein 🤡
— Paapsee Tannu (@iamparodyyy) December 7, 2022
आपको बता दें कि शकीला बेगम तीसरी बार एमसीडी में पार्षद बनी हैं। 2017 के चुनाव में भी शकीला बेगम ने सीलमपुर से जीत हासिल की थी। इस साल उन्होंने अपनी निकटतम प्रतिद्वंद्वी भाजपा की सीमा शर्मा को 4262 वोटों के अंतर से हराया।