महाराष्ट्र में आए सियासी संकट के कारण शिवसेना की मुश्किलें लगातार बढ़ती ही जा रही हैं। एक के बाद एक शिवसेना के बागी विधायक उसका साथ छोड़कर एकनाथ शिंदे के साथ मिलते जा रहे हैं। इस बीच एनसीपी के मुखिया शरद पवार ने कहा है कि फ्लोर टेस्ट से ही तय होगा कि किसके पास बहुमत है और किसके पास नहीं। उन्होंने एनसीपी को फ्लोर टेस्ट के लिए तैयार रहने को कहा है।
रिपोर्ट के मुताबिक, कथित तौर पर मुंबई में अपने ‘सिल्वर ओक’ आवास पर अपनी पार्टी के प्रमुख नेताओं की बैठक की अध्यक्षता की। इस दौरान उन्होंने फ्लोर टेस्ट की संभावनाओं पर बात की। उन्होंने कहा है कि उनकी पार्टी पूरी तरह से उद्धव ठाकरे का समर्थन करेगी। सूत्रों का कहना है कि शरद पवार को इस बात की उम्मीद है कि गुवाहाटी गए शिवसेना के कुछ विधायक अपना मन बदल लेंगे और वापस शिवसेना में लौट आएँगे।
बागियों को मनाने गुवाहाटी गए शिवसेना विधायकों ने मारी पलटी
हालाँकि, पवार के दावे के उलटा ही होता दिख रहा है। रिपब्लिक टीवी की रिपोर्ट के मुताबिक, महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे ने शिवसेना विधायक रवींद्र पाठक को एकनाथ शिंदे को मनाने का काम सौंपा था। हालाँकि, पाठक ने अपना पाला बदल लिया है। उनके साथ शिवसेना के दो अन्य विधायक मिलिंद नारवेकर और संजय राठौर अब गुवाहाटी चले गए हैं।
Epic. Uddhav Thackeray had tasked Shiv Sena MLA Ravindra Pathak with persuading Eknath Shinde. Pathak coolly switched sides and is on the way to Guwahati with two more MLAs 🙂 pic.twitter.com/iTFbYjnpEG
— Abhijit Majumder (@abhijitmajumder) June 23, 2022
गौरतलब है कि गुवाहाटी में एकनाथ शिंदे जिस होटल में बागी विधायकों के साथ ठहरे हुए हैं, उसका एक वीडियो भी सामने आया था। इसमें शिंदे समेत 42 विधायकों को देखा गया था। अब अगर शिवसेना के ये तीन और विधायक शिंदे के साथ मिल जाते हैं तो एकनाथ शिंदे का समर्थन करने वाले विधायकों की संख्या बढ़कर 45 हो जाएगी।
इस बीच एकनाथ शिंदे ने जबरन बंधक बनाने का आरोप लगाने वाले नितिन देशमुख के आरोपों पर पलटवार किया है। शिंदे ने उनके साथ नितिन देशमुख के साथ तस्वीरों को जारी किया है।
Rebel Eknath Shinde camp releases pictures to counter ‘forcibly taken’ claim by Sena MLA Nitin Deshmukh
— ANI Digital (@ani_digital) June 23, 2022
Read @ANI Story | https://t.co/RZqgLysojQ#EknathShinde #NitinDeshmukh #Shivsena pic.twitter.com/r01PQyT427
राष्ट्रीय पार्टी हमारे साथ
इसी क्रम में एक और वीडियो सामने आया है, जिसमें बागी विधायकों से शिंदे कहते हैं कि वे एक राष्ट्रीय पार्टी हैं और उन्होंने मुझे अपना समर्थन दिया है। राष्ट्रीय पार्टी ने हमें कहा है कि मैंने ऐतिहासिक फैसला लिया है। शिंदे के मुताबिक, वो महाशक्ति उनके पीछे खड़ी है और आवश्यकता पड़ने पर वो मदद करेगी। इसके साथ ही उन्होंने सर्जिकल स्ट्राइक का उदाहरण देकर बीजेपी की तारीफ भी की।
हालाँकि, शिंदे ने खुलकर बीजेपी नाम तो नहीं लिया, लेकिन माना जा रहा है कि उनका इशारा बीजेपी की ही तरफ था।