Monday, November 18, 2024
HomeराजनीतिPM मोदी को चोर और गौतम गंभीर को जीप से बाँधने वाली शेहला रशीद...

PM मोदी को चोर और गौतम गंभीर को जीप से बाँधने वाली शेहला रशीद को पॉर्न स्टार से तकलीफ क्यों?

शेहला रशीद के पॉर्न अभिनेता जॉनी सिन्स से अपनी 'मेडिकल जाँच' कराने का मीम झूठा है। लेकिन शेहला तो खुद ऐसे मीम शेयर करने के लिए कुख्यात रही हैं।

JNU में पार्ट-टाइम छात्रा, फुल-टाइम नारेबाज रहीं शेहला रशीद ने एक ट्विटर यूज़र @BeingAlhind के खिलाफ दिल्ली पुलिस से शिकायत की है, और उसके खिलाफ कार्रवाई की माँग की है। क्यों? क्योंकि उसने शेहला रशीद की एक तस्वीर फोटोशॉप कर एक (पोर्न) अभिनेता के साथ लगा दी थी, और कैप्शन लिखा था, “शेहला रशीद की हुई तबीयत ख़राब। एस्कॉर्ट के डॉक्टर जॉनी करेंगे इलाज।” 

शेहला और उनके समर्थक इस फोटोशॉप को ‘आपत्तिजनक’ बता रहे हैं, और इस कृत्य को शेहला का ‘उत्पीड़न’। उन्हें न केवल इसमें पीयूष गोयल को (जिनका ‘गुनाह’ केवल शेहला को फोटोशॉप करने की ‘हिमाकत’ करने वाले को ट्विटर पर फॉलो करना भर है) घसीटने में कोई शर्म या झिझक नहीं है, बल्कि शेहला का एक समर्थक लिखता है “Followed by @PiyushGoyalOffc. That explains.” जिसे शेहला रीट्वीट करतीं हैं। इसका सीधा-सीधा मतलब है कि अभिषेक बख्शी नामक यह शख्स इस कथित ‘अपराध’ की जड़ पीयूष गोयल को बता रहा है, और रशीद उसका समर्थन करती हैं रीट्वीट कर।

यह फोटोशॉप-विशेष, जो तकनीकी रूप से अपराध है या नहीं, यह तो पुलिस और अदालत ही तय करेंगे, लेकिन इस बात पर विचार करना आवश्यक है कि अगर @BeingAlhind ने शेहला रशीद की तस्वीर एक ऐसी परिस्थिति के साथ जोड़कर अपराध किया है, जिसमें उनके मौजूद होने का कोई कानूनी साक्ष्य नहीं है, तो शेहला रशीद को भी कुछ समय पहले उनके द्वारा शेयर किए गए इस मीम का जवाब देना चाहिए:

जैसे शेहला रशीद के अभिनेता जॉनी सिन्स से अपनी ‘मेडिकल जाँच’ कराने का मीम झूठा है, वैसे ही गौतम गंभीर को जीप से बाँधे जाने का यह मीम भी तथ्यात्मक रूप से झूठा है। साथ ही, @BeingAlhind के मीम में तो शेहला के साथ किसी भी तरह की हिंसा या उन्हें नुकसान पहुँचाने की बात नहीं हो रही है, जबकि इस मीम को तो गंभीर के साथ हिंसा के लिए उकसावे के तौर पर भी देखा जा सकता है (क्योंकि जिस इंसान पर शेहला का बनाया मीम आधारित है, उसे जीप से बाँधे जाने को शेहला के लिबरल गैंग ने उसके साथ ‘हिंसा’ ही बताया था)! या फिर एक अभिनेता (जो हमारी और शेहला की ही तरह एक इंसान है, और शायद शेहला से अधिक नैतिकता/ईमानदारी से अपनी जीविका कमाता है) के साथ मीम बनाना एक ‘हिंसक’ मीम से अधिक बुरा है?

ऐसे में शेहला रशीद को जवाब देना चाहिए कि अगर उन्हें अपने खिलाफ बने मीम में किसी भी तरह की हिंसा या हमले के बिना भी पुलिस कार्रवाई की दरकार है, तो क्यों न गंभीर भी इस मीम के लिए उनके खिलाफ थाने चले जाएँ? और अगर कानूनी दाँव-पेंच परे भी हटा दें तो आज अपना मीम बनने पर इतना बुरा लगने के बाद शेहला गंभीर को ट्वीट कर उनसे माफ़ी माँगेंगी?

शेहला रसीद की कहानी और भी है। वो यह मीम कांड सिर्फ गंभीर के साथ ही नहीं बल्कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम के साथ भी कर चुकी हैं।

जिस इंसान को “मेरा पीएम चोर है” वाला टीशर्ट फोटोशॉप करके पहनाने का काम शेहला ने किया है, उस शख्स ने आज तक ऐसी कोई टी-शर्ट पहनी ही नहीं है। तो फिर देश के प्रधानमंत्री (लोकतांत्रिक तरीके से चुने गए, वही लोकतंत्र जिसके लिए वो हिजाब लपेट कश्मीर में राजनीतिक पार्टी लॉन्च करती हैं) को चोर बोलने वाली शेहला के साथ इस अपराध के लिए क्या किया जाए?

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

महाराष्ट्र में महायुति सरकार लाने की होड़, मुख्यमंत्री बनने की रेस नहीं: एकनाथ शिंदे, बाला साहेब को ‘हिंदू हृदय सम्राट’ कहने का राहुल गाँधी...

मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने साफ कहा, "हमारी कोई लड़ाई, कोई रेस नहीं है। ये रेस एमवीए में है। हमारे यहाँ पूरी टीम काम कर रही महायुति की सरकार लाने के लिए।"

महाराष्ट्र में चुनाव देख PM मोदी की चुनौती से डरा ‘बच्चा’, पुण्यतिथि पर बाला साहेब ठाकरे को किया याद; लेकिन तारीफ के दो शब्द...

पीएम की चुनौती के बाद ही राहुल गाँधी का बाला साहेब को श्रद्धांजलि देने का ट्वीट आया। हालाँकि देखने वाली बात ये है इतनी बड़ी शख्सियत के लिए राहुल गाँधी अपने ट्वीट में कहीं भी दो लाइन प्रशंसा की नहीं लिख पाए।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -