जिस विशेष ‘समुदाय’ का समर्थन पाने के लिए कॉन्ग्रेस हमेशा से कुछ भी कर गुज़रने को तैयार रहती है और जिस ‘समुदाय’ के साथ को पार्टी अपनी ताक़त समझती है, उसी ‘समुदाय’ के एक शख्स ने कॉन्ग्रेस की महासचिव प्रियंका गाँधी के बारे में विवादित बयान दिया है।
जी हाँ। शिया वक़्फ़ बोर्ड के अध्यक्ष वसीम रिज़वी का कहना है कि प्रियंका खूबसूरत हैं इसलिए उन्हें राजनीति में आने की कोई ज़रुरत नहीं थी। वह कहते हैं कि राजनीति में आने से पहले वह उनके पास आती को वह उन्हें हीरोईन बना देते। उन्होंने कहा कि प्रियंका राम जन्मभूमि पर बनी उनकी फ़िल्म में ज़फ़र खान की बहू का रोल कर सकती थी।
Sheikh Abdullah was brother of Nehru and the seed of Kashmir problem!!! Not surprised by this claim?!!https://t.co/ovp5yQGgAV
— Col vijai (@ColVijai) March 27, 2019
इतना ही नहीं रिज़वी ने यह भी कहा है कि इंदिरा गाँधी परिवार मुस्लिम परिवार है, कॉन्ग्रेस ने पहले ही राम के वजूद से इनकार कर दिया है। वसीम के इस विवादित बयान से कॉन्ग्रेस में काफी गुस्सा देखने को मिल रहा है। नाराज़गी के चलते पार्टी की यूथ शाखा के प्रदेश महासचिव शरद शुक्ल ने वसीम के ख़िलाफ़ शिक़ायत भी की है।
वसीम की मानें तो समाजवादी गुंडो के दबाव के चलते अयोध्या जिला प्रशासन उनकी फ़िल्म रिलीज़ होने नहीं दे रहा है। जिसकी शिक़ायत वह जल्द ही मुख्यमंत्री से करेंगे। उनका दावा है कि यह फ़िल्म 29 मार्च को एक साथ पूरे देश में रिलीज़ होगी। यह फ़िल्म 1992 में सपा सरकार में निहत्थे कारसेवकों की हत्या पर आधारित है। इसमें ट्रिपिल तलाक़ और पाक प्रायोजित आतंकवाद का भी मुद्दा उठाया गया है।