महाराष्ट्र में लंबे समय तक चले राजनैतिक नाटक के बाद आज (नवंबर 28, 2019) आखिरकार शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे मुख्यमंत्री की शपथ लेने वाले हैं। इस बीच 75 वर्षीय एक वैदिक ज्योतिश ने इस नई सरकार पर एक भविष्यवाणी की है। सुशील चतुर्वेदी नामक ज्योतिश ने मिड डे से बातचीत में दावा किया है कि ये गठबंधन ज्यादा समय तक नहीं टिकने वाला। उन्होंने अपनी गणना के अनुसार बताया कि ये सरकार अप्रैल तक धराशाही हो जाएगी।
सुशील चतुर्वेदी के अनुसार उनकी ये भविष्यवाणी उद्धव ठाकरे द्वारा मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने वाले समय पर आधारित है। चतुर्वेदी के अनुसार यह बताता है कि अगर उद्धव आज निर्धारित समय पर शपथ ग्रहण करते हैं, तो आने वाले समय में उनके लिए परेशानियाँ बढ़ेगीं। 7 फरवरी से 28 अप्रैल तक में सरकार के गिरने के भी आसार हैं। बता दें कि उद्धव ठाकरे आज यानी 28 नवंबर को शाम 6 बजकर 40 मिनट पर शपथ लेने वाले हैं।
ज्योतिष सुशील चतुर्वेदी के मुताबिक शपथ ग्रहण के लिए तय किया गया समय ग्रहों की स्थिति के अनुसार गठबंधन के अनुकूल नहीं है। इस समय वृष आरोही है। शनि, शुक्र और चंद्रमा भी आठवें घर में संपर्क बनाए बैठे हैं, जो कि अंत समय को दर्शाता है। इसके बाद मंगल और बुध भी छठे स्थान पर बैठे हैं, जो कि दुश्मनों का घर है। इसलिए शपथ ग्रहण समारोह के समयानुसार ये गठबंधन उसी समय बिखर जाएगा, जब ये सभी ग्रह राहु-केतु के मध्य आएँगें।
सुशील चतुर्वेदी ने भविष्यवाणी की है कि 7 फरवरी से 28 अप्रैल के बीच का समय गठबंधन के लिए सबसे परेशानी भरा वक्त होगा, क्योंकि इस दौरान इनमें ज्यादा मतभेद होंगे। उनके कहे मुताबिक यही मतभेद इस गठबंधन का धराशाही कर देंगे।
इसके अतिरिक्त, ज्योतिष चतुर्वेदी ने शिवसेना का नाम लिए बिना ये भी बताया है कि सरकार बनाने की चाह में उन्होंने जो कदम उठाएँ हैं, उसके कारण वे आने वाले समय में अपनी अधिकतर सीटें राज्य में खो देंगे। बता दें इस दौरान जब ज्योतिश जी से इस परेशानी का समाधान पूछा गया तो वो इस बात को मुस्कुराकर टालते नजर आए। उन्होंने कहा, “अगर मैं यहीं सारे उपाय बता दूँगा, तो मुझे मेरी दक्षिणा कौन देगा?”