Saturday, November 23, 2024
Homeराजनीतिउधर तीसरे दिन सोनिया गाँधी से पूछताछ, इधर ट्रेनों को रोकने में जुटी कॉन्ग्रेस:...

उधर तीसरे दिन सोनिया गाँधी से पूछताछ, इधर ट्रेनों को रोकने में जुटी कॉन्ग्रेस: दिल्ली में बढ़ाई गई ट्रैफिक पुलिस की संख्या

दिल्ली पुलिस और यातायात कर्मियों को बड़ी संख्या में यहाँ पर डिप्लॉय किया गया है, ताकि किसी भी प्रकार की हिंसा से बचा जा सके। इन सभी इलाकों में मंगलवार शाम को ही दिल्ली पुलिस ने धारा 144 लगा दी थी।

नेशनल हेराल्ड से जुड़े मामले में एक बार फिर से बुधवार (27 जुलाई, 2022) को कॉन्ग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गाँधी पूछताछ के लिए ई़डी के दफ्तर में हाजिर हुईं। सोनिया गाँधी के साथ उनकी बेटी प्रियंका गाँधी भी हैं। वहीं ईडी द्वारा सोनिया गाँधी से पूछताछ के विरोध में कॉन्ग्रेसी कार्यकर्ता उग्र प्रदर्शन कर रहे हैं। मुंबई में ट्रेनों को रोका जा रहा है, तो साथ में लोकतंत्र का रोना रोते हुए सरकार पर लोकतंत्र को कमजोर करने का आरोप भी लगाया गया है।

रिपोर्ट के मुताबिक, कॉन्ग्रेस अध्यक्ष सोनिया गाँधी बेटी प्रियंका गाँधी के साथ ईडी के दफ्तर पहुँच चुकी हैं। प्रवर्तन निदेशालय नेशनल हेराल्ड केस में उनसे इस बार तीसरे राउंड की पूछताछ कर रहा है।

पश्चिम रेलवे के पीआरओ के मुताबिक, मुंबई के बोरीवली में कुछ लोगों ने ट्रेन को रोकने की भी कोशिशे की थी, हालाँकि, वो इसमें नाकाम रहे। पुलिस ने सभी को ट्रैक से बाहर कर दिया।

इस बीच हालात को देखते हुए दिल्ली में पुलिस ने ट्रैवल एडवाइजरी जारी की है। इसमें कहा गया है, “कृपया मोतीलाल नेहरू मार्ग, अकबर रोड, जनपथ, मान सिंह रोड, गोल मेथी जंक्शन, तुगलक रोड जंक्शन, क्लेरिजेस जंक्शन, क्यू-पॉइंट जंक्शन, सुनहरी मस्जिद जंक्शन, मौलाना आज़ाद रोड जंक्शन और मान सिंह रोड जंक्शन की तरफ 27 जुलाई को 9 बजे से 2 बजे के बीच जाने से बचें।”

दिल्ली पुलिस और यातायात कर्मियों को बड़ी संख्या में यहाँ पर तैनात किया गया है, ताकि किसी भी प्रकार की हिंसा से बचा जा सके। इन सभी इलाकों में मंगलवार शाम को ही दिल्ली पुलिस ने धारा 144 लगा दी थी।

कॉन्ग्रेस को खतरे में दिखा लोकतंत्र

वहीं अब जब सोनिया गाँधी से ईडी ने पूछताछ शुरु कर दी है तो कॉन्ग्रेस को लोकतंत्र खतरे में दिखाई देने लगा है। कॉन्ग्रेस ने बीजेपी सरकार पर लोकतंत्र को खत्म करने की साजिश रचने का आरोप लगाया है। पार्टी के जिलाध्यक्ष संतोष सिंह जडोऊ ने कहा कि इस समय केवल राहुल गाँधी ही हैं, जो कि सरकार के खिलाफ सड़कों पर उतरकर विरोध कर रहे हैं और इससे ये सरकार डरी हुई है।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

मुस्लिम लड़की और हिन्दू लड़के ने की मंदिर में शादी, अब्बू ने ‘दामाद’ पर ही करवा दी रेप की FIR: इलाहाबाद हाई कोर्ट ने...

इलाहाबाद हाई कोर्ट ने एक हिन्दू युवक को मुस्लिम लड़की से शादी करने के आधार पर जमानत दे दी। लड़के पर इसी लड़की के अपहरण और रेप का मामला दर्ज है।

कॉन्ग्रेस प्रवक्ता ने दिखानी चाही PM और गौतम अडानी की तस्वीर, दिखा दी अडानी और रॉबर्ट वाड्रा की फोटो: पैनलिस्ट ने कहा, ये ‘जीजा...

शो में शामिल OnlyFact India के संस्थापक विजय पटेल ने मजाक में कहा, "यह फोटो मोदी जी के साथ नहीं, जीजा जी (राहुल गाँधी के बहनोई) के साथ है।"
- विज्ञापन -