नेशनल हेराल्ड से जुड़े मामले में एक बार फिर से बुधवार (27 जुलाई, 2022) को कॉन्ग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गाँधी पूछताछ के लिए ई़डी के दफ्तर में हाजिर हुईं। सोनिया गाँधी के साथ उनकी बेटी प्रियंका गाँधी भी हैं। वहीं ईडी द्वारा सोनिया गाँधी से पूछताछ के विरोध में कॉन्ग्रेसी कार्यकर्ता उग्र प्रदर्शन कर रहे हैं। मुंबई में ट्रेनों को रोका जा रहा है, तो साथ में लोकतंत्र का रोना रोते हुए सरकार पर लोकतंत्र को कमजोर करने का आरोप भी लगाया गया है।
रिपोर्ट के मुताबिक, कॉन्ग्रेस अध्यक्ष सोनिया गाँधी बेटी प्रियंका गाँधी के साथ ईडी के दफ्तर पहुँच चुकी हैं। प्रवर्तन निदेशालय नेशनल हेराल्ड केस में उनसे इस बार तीसरे राउंड की पूछताछ कर रहा है।
Delhi | Congress interim president Sonia Gandhi accompanied by her daughter Priyanka Gandhi Vadra arrives at the Enforcement Directorate office for the third round of questioning in the National Herald case pic.twitter.com/tmnUsjSXuB
— ANI (@ANI) July 27, 2022
पश्चिम रेलवे के पीआरओ के मुताबिक, मुंबई के बोरीवली में कुछ लोगों ने ट्रेन को रोकने की भी कोशिशे की थी, हालाँकि, वो इसमें नाकाम रहे। पुलिस ने सभी को ट्रैक से बाहर कर दिया।
#WATCH Congress workers try to stop a train at Mumbai’s Borivali railway station in protest against ED questioning of party’s interim president Sonia Gandhi in National Herald case
— ANI (@ANI) July 27, 2022
Some people came to stop the train but they didn’t succeed, they’ve been detained: CPRO W.Railway pic.twitter.com/YPjTAAVENP
इस बीच हालात को देखते हुए दिल्ली में पुलिस ने ट्रैवल एडवाइजरी जारी की है। इसमें कहा गया है, “कृपया मोतीलाल नेहरू मार्ग, अकबर रोड, जनपथ, मान सिंह रोड, गोल मेथी जंक्शन, तुगलक रोड जंक्शन, क्लेरिजेस जंक्शन, क्यू-पॉइंट जंक्शन, सुनहरी मस्जिद जंक्शन, मौलाना आज़ाद रोड जंक्शन और मान सिंह रोड जंक्शन की तरफ 27 जुलाई को 9 बजे से 2 बजे के बीच जाने से बचें।”
दिल्ली पुलिस और यातायात कर्मियों को बड़ी संख्या में यहाँ पर तैनात किया गया है, ताकि किसी भी प्रकार की हिंसा से बचा जा सके। इन सभी इलाकों में मंगलवार शाम को ही दिल्ली पुलिस ने धारा 144 लगा दी थी।
कॉन्ग्रेस को खतरे में दिखा लोकतंत्र
वहीं अब जब सोनिया गाँधी से ईडी ने पूछताछ शुरु कर दी है तो कॉन्ग्रेस को लोकतंत्र खतरे में दिखाई देने लगा है। कॉन्ग्रेस ने बीजेपी सरकार पर लोकतंत्र को खत्म करने की साजिश रचने का आरोप लगाया है। पार्टी के जिलाध्यक्ष संतोष सिंह जडोऊ ने कहा कि इस समय केवल राहुल गाँधी ही हैं, जो कि सरकार के खिलाफ सड़कों पर उतरकर विरोध कर रहे हैं और इससे ये सरकार डरी हुई है।