Saturday, November 16, 2024
Homeराजनीति'उन्हें देश के गरीबों की समझ नहीं, राजनीति में नहीं आना चाहिए': TMC ने...

‘उन्हें देश के गरीबों की समझ नहीं, राजनीति में नहीं आना चाहिए’: TMC ने सौरभ गांगुली पर साधा निशाना, अटकलों का बाजार गर्म

TMC सांसद सौगत रॉय ने कहा कि अगर भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान राजनीति में आने का निर्णय लेते हैं तो उन्हें उनके इस फैसले से काफी निराशा होगी। उन्होंने कहा कि सौरभ गांगुली के राजनीति में आने से वो तो बिलकुल ही खुश नहीं होंगे।

पश्चिम बंगाल में 2021 में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा की बढ़ती लोकप्रियता के बीच तृणमूल कॉन्ग्रेस (TMC) ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) अध्यक्ष सौरभ गांगुली पर निशाना साधा है। पश्चिम बंगाल में सौरभ गांगुली के राजनीति में आने की ख़बरें हर कुछ दिनों के बाद चर्चा में आती रहती हैं और बिना किसी आधिकारिक ऐलान के ही TMC ने उन पर निशाना साधते हुए दबाव की रणनीति पर काम करना शुरू कर दिया है।

TMC सांसद सौगत रॉय ने कहा कि अगर भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान राजनीति में आने का निर्णय लेते हैं तो उन्हें उनके इस फैसले से काफी निराशा होगी। उन्होंने कहा कि सौरभ गांगुली के राजनीति में आने से वो तो बिलकुल ही खुश नहीं होंगे। उन्होंने कहा कि वो पूरे बंगाल के एक आइकॉन हैं और एकमात्र ऐसे बंगाली क्रिकेटर हैं, जिन्हें भारतीय टीम का नेतृत्व करने का मौका मिला। साथ ही याद दिलाया कि वो टीवी शो की वजह से ही यहाँ खासे लोकप्रिय हैं।

दमदम से लगातार तीसरी बार लोकसभा का चुनाव जीतने वाले IIM कोलकाता के प्रोफेसर सौगत रॉय ने कहा कि सौरभ गांगुली का कोई राजनीतिक बैकग्राउंड नहीं है और उन्हें राजनीति में आना ही नहीं चाहिए। उन्होंने ‘इंडिया टुडे’ के एसोसिएट एडिटर इंद्रजीत कुंडू से बातचीत करते हुए कहा कि सौरभ गांगुली न तो इस देश की समस्याओं को समझते हैं और न ही इस देश के गरीबों के बारे में कुछ जानते हैं।

1977 में बैरकपुर से लोकसभा चुनाव जीत कर चौधरी चरण सिंह की सरकार में मंत्री रहे सौगत रॉय ने कहा कि BCCI अध्यक्ष के पास गरीबी और मजदूरी की समस्याओं को लेकर कोई अनुभव नहीं है। पश्चिम बंगाल में सौरभ गांगुली के भविष्य, खासकर राजनीति में उनकी एंट्री को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है। यूपीए-2 में भी मंत्री रहे सौगत रॉय का कहना है कि भाजपा राज्य में मुख्यमंत्री उम्मीदवार के रूप में कोई चेहरा नहीं ढूँढ पा रही है, इसीलिए ऐसे अफवाह फैलाए जा रहे हैं।

पश्चिम बंगाल में सौगत रॉय को ममता बनर्जी के बुद्धिजीवी सलाहकारों में से एक माना जाता है। वो अलीपुर, बनगाँव और ढाकुरिया- 3 अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों से 5 बार विधायक रह चुके हैं और 2 अलग-अलग लोकसभा क्षेत्रों से 4 बार संसद जा चुके हैं। नारदा स्कैम में भी उनका नाम आ चुका है, जिसमें कई तृणमूल सांसदों का कच्चा चिट्ठा खुला था। ऐसे में उनके बयान से राज्य में गांगुली के राजनीतिक मैदान में उतरने की चर्चाएँ फिर चल पड़ी हैं।

पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी अपनी ही पार्टी में बगावतों से जूझ रही हैं। कूच बिहार के विधायक मिहिर गोस्वामी ने आरोप लगाया था कि तृणमूल कॉन्ग्रेस (TMC) ममता बनर्जी के नियंत्रण में है ही नहीं। बड़ा राजनीतिक घराना अधिकारी परिवार भी उनसे नाराज चल रहा है। ये परिवार ईस्ट मिदनापुर के अलावा वेस्ट मिदनापुर, बाँकुरा, पुरुलिया, झारग्राम और बीरभूम के 35 विधानसभा क्षेत्रों में प्रभाव रखता है।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

PM मोदी ने कार्यकर्ताओं से बातचीत में दिया जीत का ‘महामंत्र’, बताया कैसे फतह होगा महाराष्ट्र का किला: लोगों से संवाद से लेकर बूथ...

पीएम नरेन्द्र मोदी ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले प्रदेश के कार्यकर्ताओं से बातचीत की और उनको चुनाव को लेकर निर्देश दिए हैं।

‘पिता का सिर तेजाब से जलाया, सदमे में आई माँ ने किया था आत्महत्या का प्रयास’: गोधरा दंगों के पीड़ित ने बताई आपबीती

गोधरा में साबरमती एक्सप्रेस में आग लगाने और 59 हिंदू तीर्थयात्रियों के नरसंहार के 22 वर्षों बाद एक पीड़ित ने अपनी आपबीती कैमरे पर सुनाई है।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -